Home > India-this-week

Blog / 22 Jan 2021

(India This Week) Weekly Current Affair (15th January - 21st January 2021)

image


इण्डिया दिस वीक कार्यक्रम का मक़सद आपको हफ्ते भर की उन अहम ख़बरों से रूबरू करना हैं जो आपकी परीक्षा के लिहाज़ से बेहद ही ज़रूरी है। तो आइये इस सप्ताह की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरों के साथ शुरू करते हैं इस हफ़्ते का इण्डिया दिस वीक कार्यक्रम...

न्यूज़ हाईलाइट (News Highlight):

  • भारत सरकार हर साल 23 जनवरी को मनाएगी पराक्रम दिवस के तौर पर....ताकि देश के लोगों, विशेषकर युवाओं अपने भाग्य और आपदाओं का सामना करने के लिए प्रेरित किया जा सके….
  • भारत भेजेगा बांग्लादेश को कोविड -19 के 20 लाख टीके....वैक्सीन की इस मांग के साथ भारत अपनी सॉफ्ट-पावर डिप्लोमेसी को कर सकता है मजबूती प्रदान.... report में समझते है क्या है सॉफ्ट-पावर डिप्लोमेसी
  • सामने आई अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन 2020 रिपोर्ट ...दुनिया भर में है 18 मिलियन से ज्यादा भारतीय प्रवासी....
  • सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए..भारत और जापान के बीच समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर....
  • ग्लोबल फायरपावर ने दुनिया की ताकतवर सेनाओं की लिस्ट जारी...भारत के पास है दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना....
  • केंद्रीय ग्रह मंत्रालय की और से शुरू की जाएगी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के लिए आयुष्मान योजना.....योजना की शुरुआत असम से होगी...
  • स्टार्टअप और उभरते उद्यमियों को सहायता प्रदान करने के लिए....प्रधानमंत्री मोदी में की स्टार्टअप इंडिया सीड फंड लांच करने की घोषणा...
  • जीवाश्म ईंधन के उपभोक्ताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए.... Petroleum Conservation Research Association सक्षम अभियान किया शरू ....

खबरें विस्तार से:

1.

भारत सरकार ने हर साल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को 'पराक्रम दिवस' के तौर पर मनाने का फैसला किया है ताकि उनकी भावना से देश के युवाओं को प्रेरित किया जा सके....ताकि युवा अपने जीवन में आने वाली किसी भी आपदा के दौरान बहादुरी से काम करें जैसेकि नेताजी ने अपने जीवन में सभी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना किया और वे आजीवन देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहे.....

एक नज़र में जानते है नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में

नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक भारतीय राष्ट्रवादी थे....जिनकी सुदृढ़ देशभक्ति ने उन्हें भारत का जन-नायक बना दिया....हालांकि, उनके तरीकों की आलोचना भी की गई थी क्योंकि उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी जर्मनी और साम्राज्यवादी जापान की मदद से भारत को ब्रिटिश राज से आजादी दिलाने में मदद करने का प्रयास किया था......

वे अप्रैल, 1941 में जर्मनी पहुंचे, तब जर्मनी के नेतृत्व ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अप्रत्याशित सहानुभूति की पेशकश की. जल्द ही, एक स्वतंत्र भारत सेना, जिसमें इरविन रोमेल के अफ्रीका कोर द्वारा कब्जा किए गए भारतीय शामिल थे, भविष्य में भारत भूमि पर जर्मनी के संभावित आक्रमण की सहायता के लिए बनाई गई थी.....

जहाँ एडॉल्फ हिटलर ने मई, 1942 के अंत में बोस के साथ अपनी एकमात्र मुलाकात के दौरान यही सुझाव दिया और एक पनडुब्बी की व्यवस्था करने की पेशकश की. जर्मनी और जापान की सहायता से, बोस मई, 1943 में जापान के कब्जे वाले सुमात्रा में पहुंचे....

फिर उन्होंने जापानी समर्थन के साथ भारतीय राष्ट्रीय सेना को आज़ाद हिंद फौज (INA) के तौर पर पुनर्निर्मित किया.... INA में ब्रिटिश भारतीय सेना के वे भारतीय सैनिक शामिल थे, जिन्हें सिंगापुर की लड़ाई में पकड़ लिया गया था....हालांकि, उनका यह सैन्य प्रयास वर्ष, 1944 के अंत में और वर्ष, 1945 पैंतालिस की शुरुआत तक ही सिमट गया था, ब्रिटिश भारतीय सेना ने भारत पर जापानी हमले को भयंकर रूप से उलट दिया और लगभग आधी जापानी सेना और आधी INA टुकड़ी को मार गिराया था.....कथित तौर पर, ताइवान में एक विमान दुर्घटना के दौरान नेताजी की मृत्यु हो गई. हालांकि इस दुर्घटना में उनकी मौत का ऐसे सभी भारतीयों ने कड़ा विरोध किया... जो मानते थे कि वह जीवित हैं और भारत को स्वतंत्र करवाने के लिए जरुर वापस आएंगे....

2.

सॉफ्ट पावर किसी देश की वह क्षमता है जिसके माध्यम से वह देश बिना किसी जबरदस्ती या सैन्य ताकत के बिना ही अन्य देशों से अपने हितों के अनुरूप सहयोग प्राप्त कर सकता है....

सॉफ्ट पॉवर शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले अंतराष्ट्रीय सम्बन्धों के प्रख्यात विद्वान जोसेफ नेय ने अपनी पुस्तक "बाउंड टू लीड: द चेंजिंग नेचर ऑफ अमेरिकन पावर" (Bound to Lead: The Changing Nature of American Power) में किया था...

जोसेफ नेय के अनुसार सॉफ्ट पॉवर, राष्ट्र की अपनी संस्कृति और मूल्यों पर आधारित अपील द्वारा अन्य राज्यों को सहयोजित करने की क्षमता है....किसी देश की अनुकूल धारणा के कारण अन्य राज्य अपनी प्राथमिकताओं को संशोधित करते हैं और उसके साथ अपनी सहमति प्रदान करते हैं या सहयोग के लिए आगे आते है।

क्या है भारत की सॉफ्ट पावर?

भारत के अध्यात्मवाद, योग, फिल्में और टेलीविजन, शास्त्रीय एवं लोक नृत्य और संगीत, अहिंसा के सिद्धांत, लोकतांत्रिक संस्थाओं, बहुजातीय समाज और भोजन आदि ने सभी महाद्वीप के लोगों को आकर्षित किया है.....अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दुनिया भर में योग की व्यापक लोकप्रियता को दर्शाता है और भारत के लिए एक सॉफ्ट पावर के संसाधन के रूप में स्वयं को रेखांकित करता है......

भारत एक ऐसी सभ्यता है जिसने यहूदियों, पारसियों, ईसाइयों और मुसलमानों सभी को सांस्कृतिक और धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान की है....बौद्ध धर्म भारत को दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्वी एशिया और दक्षिण एशिया के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है....

भारत द्वारा धार्मिक-सांस्कृतिक जैसे परंपरागत सॉफ्ट पावर के साधनों के अलावा शिक्षा, आपदा सहायता जैसे साधनों का उपयोग भी करता है...

वर्तमान समय में जिस तरह भारत स्वस्थ्य डिप्लोमेसी को आगे बढ़ा रहा हैं, भविष्य में यह भारत के लिए एक बेहतर सॉफ्ट पावर का साधन बन सकता है....

बतादें कोविड -19 महामारी से निपटने में सहायता के लिए, मालदीव, मॉरीशस, मेडागास्कर, कोमोरोस और सेशेल्स के अनुरोध पर, भारत सरकार ने मिशन सागर-I के अंतर्गत दो चिकित्सा सहायता टीमें, कोविड से संबंधित आवश्यक दवाओं और आवश्यक खाद्य पदार्थों की खेप भेजी....

भारत ने प्राकृतिक आपदाओं और COVID-19 महामारी के दौरान सूडान, दक्षिण सूडान, जिबूती और इरिट्रिया को सहायता प्रदान करने के क्रम में मिशन सागर- II' के तहत, भारतीय नौसेना जहाज ऐरावत से 100 टन खाद्य सहायता और आवश्यक सहयता भेजी....कोविड के दौरान अन्य देशों के लिए भारत की सहायता को संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी सराहा गया है....कोविड -19 के दौरान अपने मानवीय प्रयासों के तहत, भारत ने 55 देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाई का वितरण किया है.....अब भारत अन्य देशों को कोविड-19 की वैक्सीन देने की तैयारियां कर रहा है और जिसके अंतर्गत बांग्लादेश को वैक्सीन की 20 लाख डोज़ भेजी जानी है.....

3.

अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन 2020 रिपोर्ट में 2000-2020 के दौरान विश्व स्तर और क्षेत्रीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय प्रवास से संबन्धित महत्वपूर्ण तथ्यों को प्रस्तुत किया गया है....

इस रिपोर्ट के प्रमुख निष्कर्ष निम्नलिखित हैं:

2000-2020 के दौरान सर्वाधिक प्रवासी भारतीय रहे: 2020 में, भारत के लगभग 18 मिलियन (एक करोड़ 80 लाख) व्यक्ति प्रवासियों के रूप में देश से बाहर रह रहे थे....

भारत के सबसे सर्वाधिक प्रवासी संयुक्त अरब अमीरात में 3.5 मिलियन, अमेरिका में 2.7 मिलियन और सऊदी अरब 2.5 मिलियन में रह रहे हैं।

इस रिपोर्ट के अनुसार इन देशों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कुवैत, ओमान, कतर और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में भी रहे हैं...

वर्ष 2000 की तुलना में 2020 में भारतीय प्रवासियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है और विश्व के लगभग सभी देशों और क्षेत्रों में इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है....2000-2020 की अवधि के दौरान भारत के लगभग 10 मिलियन (1 करोड़) लोग देश छोड़कर विदेशों में बस गए हैं...

प्रवासियों की संख्या के मामले में भारत के बाद दूसरे अन्य बड़े देशों में मेक्सिको (11 मिलियन), रूस (11 मिलियन), चीन (10 मिलियन) और सीरिया (8 मिलियन) शामिल हैं.....2000-2020 के दौरान प्रवासियों की संख्या में वृद्धि के मामले में भारत के बाद सीरिया, वेनेजुएला, चीन और फिलीपींस का स्थान है...

प्रवास का कारण: संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या प्रभाग के अनुसार भारत से होने वाले प्रवास का मुख्य कारण रोजगार और पारिवारिक हैं। इसके अलावा जबरन प्रवास की स्थिति भी भारत में देखी जा सकती है, लेकिन यह संख्या कुल प्रवास के 10 प्रतिशत से भी कम रहा है....

सर्वाधिक प्रवासी अमेरिका में प्रवास करते हैं: 2020 तक अमेरिका को लगभग 51 मिलियन (5 करोड़ 10 लाख) प्रवासियों ने अपने प्रवास स्थान के रूप में चुना है। अमेरिका में रहने वाले प्रवासियों की संख्या पूरे विश्व के प्रवासियों की संख्या का लगभग 18% है.....

अमेरिका के बाद जर्मनी का स्थान आता है जहां लगभग 16 मिलियन प्रवासी यक्ति निवास करते हैं। जर्मनी के बाद सऊदी अरब में 13 मिलियन, रूस में 12 मिलियन और यूनाइटेड किंगडम में 9 मिलियन प्रवासी व्यक्ति रह रहे हैं.....2020 में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासियों के शीर्ष 20 गंतव्यों देशों में से शीर्ष तीन उच्च-आय वाले और तीन उच्च-मध्यम-आय वाले देश शामिल हैं....

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगभग सभी देशों द्वारा यात्रा और प्रवेश लगाए गए प्रतिबंध के कारण दूसरे देशों में जाकर बसने की प्रवृत्ति में कुछ कमी देखने को मिली है। कोविड-19 महामारी के दौरान प्रवासन में 27% तक की कमी आयी हैं....इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों की संख्या में वृद्धि पिछले दो दशकों में सबसे ज्यादा रही है...

एशियाई देशों से सबसे ज्यादा पलायन: रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय प्रवासन में होने वाली अधिकांश हिस्सा एशिया के देशों का है, जिसमें बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका से खाड़ी देशों की ओर होने वाला श्रम पलायन है।

2020 की अवधि में इसमें कमी भी देखी गयी है इसका प्रमुख कारण खाड़ी सहयोग परिषद के देशों में निर्माण, पर्यटन, खुदरा और परिवहन क्षेत्रों में कोरोना के कारण रोजगार की कमी रही है…..

4.

भारत और जापान स्मार्ट शहरों, स्पेक्ट्रम प्रबंधन, असंबद्ध क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड, सार्वजनिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के लिए दूरसंचार सुरक्षा, 5G टेक्नोलॉजी इत्यादि के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देंगे....

बतादें सितंबर 2020 में, भारत और जापान ने सैन्य लॉजिस्टिक्स समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.....इस समझौते ने दोनों देशों को पारस्परिक आधार पर आपूर्ति और सेवाओं का आदान-प्रदान करने की अनुमति दी। जापान ऐसा छठा देश था जिसके साथ भारत ने इस प्रकार के समझौते पर हस्ताक्षर किये है। इससे पहले भारत ने अमेरिका, फ्रांस, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के साथ इस प्रकार के समझौते पर हस्ताक्षर किये है.....जापान ने 30% भारतीय हवाई जहाजों के निर्माण के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है। इससे भारत के रक्षा विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा...

एक नज़र भारत-जापान परमाणु समझौते पर

भारत और जापान ने 2015 में परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते के तहत, जापान भारत को परमाणु रिएक्टर, ईंधन और प्रौद्योगिकी की आपूर्ति कर सकता है.... इस समझौते में भारत को 1,000 मेगावाट से अधिक क्षमता वाले परमाणु रिएक्टर खरीदने की अनुमति है... भारत को जापान से परमाणु ब्रीडर तकनीक और परमाणु ईंधन निर्माण तकनीक मिलेगी...भारत एकमात्र गैर-एनपीटी (परमाणु अप्रसार संधि-Non-Proliferation Treaty) हस्ताक्षरकर्ता है जिसके साथ जापान ने एक नागरिक परमाणु समझौते में प्रवेश किया है...

वहीँ भारत और जापान की सेनाओं ने 2018 में पहला “धर्म गार्डियन” अभ्यास आयोजित किया था.....इसके अलावा, भारतीय और जापानी वायु सेना ने 2018 में अपना पहला द्विपक्षीय अभ्यास “शिन्यु मैत्री” आयोजित किया था.....भारत और जापान नियमित रूप से ‘मालाबार’ नौसैनिक अभ्यास आयोजित करते हैं.....

5.

ग्लोबल फायरपावर सूचकांक में भारत चौथे स्थान पर है, भारत के पास 542 लड़ाकू विमान, 17 पनडुब्बियां, 4,730 टैंक और 37 अटैक हेलीकॉप्टर हैं....

वहीँ इस सूचकांक में अमेरिका 904 अटैक हेलीकॉप्टर और 11 एयरक्राफ्ट कैरियर के साथ सूचकांक में सबसे ऊपर है.... इसके अलावा, अमेरिका के पास 68 पनडुब्बियां और 40,000 आर्मर्ड व्हीकल हैं.....वहीँ अमेरिका के बाद रूस दूसरे स्थान पर है, रूस के पास 189 लड़ाकू विमान और 538 अटैक हेलीकॉप्टर है.....रूस के पास 13,000 टैंक और 64 चौसठ पनडुब्बियां हैं.....

इस सूची में चीन तीसरे स्थान पर है, चीन के पास 1,200 लड़ाकू विमान, 327 अटैक हेलीकॉप्टरों और 79 पनडुब्बियां है....इसके अलावा, चीन के पास 35,000 बख्तरबंद वाहन हैं....

जापान पांचवें स्थान पर है, जापान के पास 2 हेलीकॉप्टर कैरियर, 27 डिस्ट्रॉयर है....इस सूची में दक्षिण कोरिया को छठा और उत्तर कोरिया को 28वां स्थान प्राप्त हुआ है....

क्या है ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स, 2021

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स की गणना भूगोल से लेकर लॉजिस्टिक क्षमता तक पचास व्यक्तिगत कारकों का उपयोग करके की जाती है....इसमें जनशक्ति, थल सेना, वायु सेना, प्राकृतिक संसाधन, नौसेना बल, लॉजिस्टिक्स और वित्त भी शामिल हैं....

वहीँ लगता है पाकिस्‍तान की जनता को कंगाली में झोंककर बेतहाशा खर्च करने वाली पाकिस्‍तानी सेना अब विश्‍व की 10वीं सबसे ताकतवर सेना बन गई है...ग्‍लोबल फायरपावर इंडेक्‍स की ताजा रैंकिंग में पाकिस्‍तान की सेना को इस सूचि में 10वां स्‍थान मिला है... यह ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में पाकिस्तान दसवें स्थान पर है...पाकिस्तान ने सैन्य शक्ति के मामले में इजरायल, इंडोनेशिया, ईरान और कनाडा को पीछे छोड़ दिया है....वर्तमान में पाकिस्तान का वार्षिक रक्षा बजट 7 बिलियन अमरीकी डालर है.....

6.

आयुष्मान स्वास्थ्य सेवा योजना के तहत केंद्रीय गृह मंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य कार्डों को एनएसजी और बीएसपी, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के अलावा सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के प्रमुख, एक उप-अधिकारी और एक जवान को सौपेंगे.....

वर्तमान में लगभग 10 लाख कर्मियों की अनुमानित मानव शक्ति के साथ ‘CAPFs’ को देश भर में विभिन्न आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों, सीमा सुरक्षा और वीआईपी सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात किया जाता है...

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme)

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) को भारत सरकार ने वर्ष 2018 में लांच किया था.....

इसमें दो अंतर-संबंधित घटक शामिल हैं -

  1. पहला स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र यानी Health and Wellness Centres -HWCs
  2. और दूसरा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana ,PM-JAY

यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज यानी Universal Health Coverage - UHC के उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु, भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया गया था...इस प्रकार की योजना की शुरुआत करने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 2017 में भी अनुशंसा की गई है....

आयुष्मान भारत योजना के द्वारा प्रत्येक लाभार्थी परिवार को सार्वजनिक व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार के लिये प्रति वर्ष 5 लाख रुपए का बीमा कवर प्रदान किया जाता है... इस योजना के तहत सरकार देश की 40 प्रतिशत जनसंख्या को स्वास्थ्य कवर के दायरे में लाने का प्रयास कर रही है....इस योजना के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को भी पाया जा सकेगा...

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF)

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Force-CAPF) का गठन भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत किया गया है......वर्तमान में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अंतर्गत सात बल आते हैं

  1. असम राइफल्स यानी AR
  2. सीमा सुरक्षा बल यानी BSF
  3. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी Central Industrial Security Force - CISF
  4. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी Central Reserve Police Force - CRPF
  5. भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी Indo Tibetan Border Police - ITBP
  6. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी National Security Guard - NSG
  7. सशस्त्र सीमा बल यानी SSB

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अंतर्गत देश में दंगा नियंत्रण, सीमाई सुरक्षा , उग्रवाद और आपदा राहत आदि कार्यों को प्रमुख तौर पर करते हैं....इसके अतिरिक्त, इनकी प्राथमिक भूमिका, राज्य / केंद्र शासित प्रदेशों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने और उग्रवाद को रोकने के लिए पुलिस अभियानों में सहायता करने में भी निहित है...

7.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में स्टार्टअप इंडिया सीड फंड लांच करने की घोषणा की है.... यह 1,000 करोड़ रुपये का कोष होगा जो स्टार्टअप और उभरते उद्यमियों को सहायता प्रदान करेगा.... इसकी घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने “प्रारम्भ : स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट” में की....

“प्रारम्भ : स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट” के दौरान स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के 5 साल भी पूरे हुए....स्टार्टअप इंडिया अभियान की शुरुआत पीएम मोदी ने वर्ष 2016 में की थी....

‘प्रारंभ’ शिखर सम्मेलन को DPIIT (उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग) द्वारा आयोजित किया गया था.....इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत इकतालीस 41,000 स्टार्टअप्स के साथ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है.....2014 में, भारत के पास यूनिकॉर्न क्लब में सिर्फ 4 स्टार्टअप थे और अब यह संख्या 30 से अधिक हो गई है.....

भारत सरकार अब डेट कैपिटल बढ़ाने में स्टार्टअप की मदद करेगी.....अब तक, 8,000 से अधिक स्टार्टअप गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) के साथ पंजीकृत हो चुके हैं..... इन स्टार्टअप्स ने कुल 80,000 करोड़ रुपये के कारोबार में से 2,300 करोड़ रुपये का कारोबार GeM पोर्टल के माध्यम से किया गया है......इस शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने “स्टार्टअप चैंपियंस” नामक एक समर्पित टेलीविजन शो भी लॉन्च किया गया। यह शो दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा.....

इस बैठक में बिम्सटेक देशों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है कि देश में स्टार्टअप्स के लिए फंड्स की कोई कमी न हो....BIMSTEC का मतलब Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation से है....बतादें यह 7 देशों का एक संगठन है, इसमें- भारत, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, थाईलैंड और श्रीलंका शामिल हैं....

8.

‘सक्षम’ नामक यह अभियान पर्यावरण और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभावों को हाईलाइट करेगा.....‘सक्षम’ अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छ ईंधन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है.....

यह अभियान विभिन्न कार्यशालाओं जैसे किसान कार्यशालाओं, सेमिनारों, साइक्लोथॉन, चित्रकला प्रतियोगिता, सीएनजी वाहन प्रतियोगिता आदि के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए काम करेगा....यह अभियान पीएम मोदी द्वारा बताए गए 7 प्रमुख पहलुओं के बारे में जागरूकता पैदा करेगा....

यह प्रमुख पहलु हैं – जीवाश्म ईंधन का स्वच्छ उपयोग, गैस आधारित अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर होना, निर्धारित समय सीमा के साथ नवीकरणीय उर्जा के लक्ष्य हासिल करना, जैव ईंधन के लिए घरेलू स्रोतों पर अधिक निर्भरता, स्वच्छ ईंधन के बढ़ते उपयोग, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना, सभी ऊर्जा प्रणालियों में गतिशीलता और डिजिटल नवाचार....

इस मौके पर, ऊर्जा कुशल पीएनजी स्टोव के प्रचार के लिए EESL और PCRA के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं....पिछले वर्ष ‘सक्षम’ के संस्करण में 1.48 करोड़ से अधिक स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण और ईंधन संरक्षण के महत्वपूर्ण संदेशों को फैलाने के लिए PCRA की प्रमुख राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया था....

तो ये थी पिछली सप्ताह की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरें...आइये अब आपको लिए चलते हैं इस कार्यक्रम के बेहद ही ख़ास सेगमेंट यानी इंडिया राउंडअप में.... जहां आपको मिलेंगी हफ्ते भर की कुछ और ज़रूरी ख़बरें, वो भी फटाफट अंदाज़ में...

फटाफट न्यूज़ (India Roundup):

1. भारत ने ईरान के चाबहार बंदरगाह को दो हार्बर क्रेन की आपूर्ति की

भारत ने हाल ही में दो मोबाइल हार्बर क्रेन ईरान के चाबहार बंदरगाह को भेजी ....ये क्रेन 2.5 करोड़ डॉलर (लगभग 185 करोड़ रुपये) की हैं...इन क्रेनों से बंदरगाह पर माल के प्रबंधन के कार्य में तेजी आएगी. भारत ने कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार होते ही बंदरगाह के विकास का कार्य तेज किया है.......बतादें भारत और ईरान के बीच यह समझौता 23 मई 2016 को हुआ था. यह समझौता कुल 8.5 करोड़ डॉलर का है. इसके तहत प्रथम चरण में भारत चाबहार बंदरगाह पर उपकरण स्थापित कर रहा है, मशीनीकरण कर रहा है और उसके बाद वहां की गतिविधियों का संचालन करेगा. जहाजरानी मंत्रालय यह कार्य इंडिया पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड के जरिये कर रहा है. केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि चाबहार एक रणनीतिक बंदरगाह है और इसका भारत के लिए बड़ा महत्व है.

2. अमेरिका की भावी प्रथम महिला जिल बाइडेन की नीति निदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?

माला अडिग को भावी प्रथम अमेरिकी महिला जिल बाइडेन की नीति निदेशक (Policy Director) के रूप में नियुक्त किया गया है. साल 2008 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के अभियान में भी अडिगा काम कर चुकी हैं. अडिगा ने जिल के एक वरिष्ठ सलाहकार और बिडेन-कमला हैरिस अभियान के वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में काम किया है. इससे पहले, अडिगा बाइडन फाउंडेशन में उच्च शिक्षा और सैन्य परिवारों के लिए निदेशक थे.

3. पहला ‘खेलो इंडिया ज़ास्कर विंटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल’ लद्दाख में हुआ शुरू

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने 21 जनवरी, 2021 को लद्दाख में प्रथम खेलो इंडिया ज़ांस्कर शीतकालीन खेल महोत्सव का उद्घाटन किया....इस शीतकालीन खेल महोत्सव का उद्घाटन लद्दाख के कारगिल जिले के पदुम नामक स्थान पर किया गया है...खेलो इंडिया जांस्कर शीतकालीन खेल महोत्सव 30 जनवरी को समाप्त होगा.....एडवेंचर स्पोर्ट्स और टूरिज्म की अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए इस फेस्टिवल को ज़ांस्कर में वार्षिक कार्यक्रम के रूप में पेश किया जा रहा है....इस महोत्सव का उद्देश्य लद्दाख में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देना है....इस फेस्टिवल की मुख्य विशेषताओं में आइस हॉकी, आइस क्लाइम्बिंग, स्नो स्कल्पचर, जमी हुई ज़ांस्कर नदी पर ट्रेकिंग और एथेनिक फूड फेस्टिवल शामिल हैं....इसका आयोजन लद्दाख का प्रशासन कर रहा है...

4. भारत और उज्बेकिस्तान के बीच सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20 जनवरी 2021 को भारत और उज्बेकिस्तान के बीच सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) को मंजूरी दी. बयान के मुताबिक एमओयू के तहत मुख्य रूप से नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान और उज्बेकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (आईएसईआई) के बीच शोध, प्रदर्शन, पायलट परियोजनाओं पर काम किया जाएगा. आपसी सहयोग के लिए जिन क्षेत्रों की पहचान की गई है, उनमें सौर फोटोवोल्टिक, भंडारण तकनीक और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण शामिल हैं.

5. उत्तराखंड ने मनरेगा कार्य दिवसों की संख्या को 100 से बढ़ाकर 150 किया

उत्तराखंड सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत कार्य दिवसों की संख्या को मौजूदा 100 दिनों से बढ़ाकर 150 दिन करने की घोषणा की है....मनरेगा कार्य दिवसों को बढ़ाने में आने वाली लागत का वहन उत्तराखंड सरकार द्वारा किया जायेगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में अब तक 12.19 लाख जॉब कार्ड प्रदान किए जा चुके हैं। इसमें से, वर्ष 2020 में 2.66 लाख जॉब कार्ड प्रदान किए गए....उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ‘उत्तराखंड आजीविका एप्प’ भी लॉन्च की है। यह एप्प राज्य के बेरोजगार लोगों को मदद प्रदान करेगी....मनरेगा को पहले प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव द्वारा वर्ष 1991 में शुरू किया गया था। मनरेगा वर्ष 2005 में पारित किया गया था। मनरेगा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षा प्रदान करने के लिए 100 दिनों का रोजगार प्रदान करना है.....उत्तराखंड सरकार अटल उत्कृष्ट विद्यालय के तहत राज्य में 190 स्कूल (प्रत्येक ब्लॉक में दो) खोलेगी। ये सभी स्कूल सीबीएसई से संबद्ध होंगे।

6. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता के लिए आईसीएआई राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को उत्कृष्ट वित्तीय रिपोर्टिंग के लिए प्रतिष्ठित आईसीएआई राष्ट्रीय पुरस्कार, वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रदान किया गया है. उल्लेखनीय है कि बीएचईएल द्वारा लगभग चार दशकों के बाद प्राप्त यह प्रतिष्ठित सम्मान एक विशेष उपलब्धि है. बीएचईएल को पिछली बार वर्ष 1981-82 में आईसीएआई द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया था.....

7. भारत ने सिंगापूर के साथ पनडुब्बी बचाव सहायता और सहयोग के लिए समझौता किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिंगापुर के रक्षा मंत्री के साथ 5वें भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रियों के संवाद की सह-अध्यक्षता की....इस बातचीत के दौरान, भारतीय नौसेना और सिंगापुर नौसेना के बीच पनडुब्बी बचाव सहायता और सहयोग पर कार्यान्वयन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए...

8.अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री माता प्रसाद का हुआ निधन

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री माता प्रसाद का हाल ही में निधन हो गया. राजनीति में स्वर्गीय बाबू जगजीवन राम को अपना आदर्श मानने वाले माता प्रसाद जिले के शाहगंज (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर 1957 से 1974 तक लगातार पांच बार विधायक रहे.....1980 से 1992 तक 12 साल तक उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भी रहे. देश की नरसिंह राव सरकार ने 21 अक्तूबर 1993 को इन्हें अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया और 31 मई 1999 तक ये राज्यपाल रहे....

9. भावना कंठ बनेगी गणतंत्र दिवस परेड में फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर

भारतीय वायु सेना की महिला फाइटर पायलट भावना कंठ 26 जनवरी 2021 को इतिहास रचने जा रही हैं. भावना गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day 2021) में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनेंगी. वे परेड में भारतीय वायुसेना की झांकी का हिस्सा होंगी. इसमें हल्के लड़ाकू विमान, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सुखोई 30 फाइटर प्लेन शामिल होंगे.

10. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस ट्रस्ट का नया अध्यक्ष चुना गया है सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया है. गृहमंत्री अमित शाह भी इस ट्रस्ट में शामिल हैं. आपको बता दें कि पहले केशुभाई पटेल ट्रस्ट के अध्यक्ष थे. पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत 6 लोग इसके ट्रस्टी हैं. आपको बता दें कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिवंगत नेता केशुभाई पटेल इस ट्रस्ट के अध्यक्ष थे.

11. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दिया....

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वे बार एसोसिएशन के नेता के रूप में कार्य जारी रखने के अपने अधिकार का त्याग करते हैं. कार्यवाहक SCBA सचिव रोहित पांडे ने इस बात की पुष्टि की कि वरिष्ठ अधिवक्ता ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. SCBA एक भारतीय बार एसोसिएशन है, जिसमें भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पेशेवर वकील शामिल हैं.

12. टी नटराजन मात्र 44 दिनों के अंदर सभी फॉर्मेट के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाला पहला भारतीय बने

टी नटराजन मात्र 44 दिनों के अंदर सभी फॉर्मेट के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाला पहला भारतीय बन गये है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया. नटराजन ने अपनी गेंदबाजी से अब तक सभी को प्रभावित किया है. नटराजन ने अब तक 1 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

तो इस सप्ताह के इण्डिया दिस वीक कर्यक्रम में इतना ही। परीक्षा के लिहाज़ से ज़रूरी और भी तमाम महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए सब्सक्राइब कीजिए हमारे यूट्यूब चैनल ध्येय IAS को। नमस्कार।