Home > Daily-current-affair

Blog / 21 Nov 2019

Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 21 November 2019

image


Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 21 November 2019



भारत सरकार ने विनिवेश की प्रक्रिया तीव्र किया

  • विनिवेश - सार्वजनिक उपक्रमों के शेयरों को बेचकर धन प्राप्त करना विनेवेश कहलाता है।
  • रणनीतिक विनिवेश - सरकार, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अपनी 50% या इससे अधिक हिस्सेदारी रणनीतिक खरीदार को बेचती है, साथ ही खरीदार को प्रबंधन नियंत्रण भी सौंप देती है, जबकि विनेवेश में प्रबंधन नियंत्रण सरकार के पास रहता है।
  • केंद्र सरकार ने सरकारी कंपनियों के रणनीतिक विनिवेश शुरू करने का फैलसा किया।
  • सरकार पहले चरण में 5 कंपनियों के विनिवेश करेगीं। ये कंपनियाँ हैं- भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (BPCL) शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर्प) टेहरी डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (THDCI) नार्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (नीपको)
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCE) ने बैठक में बुधवार को यह फैसला लिया।
  • विनिवेश प्रक्रिया में ज्यादा से ज्यादा निवेशकों के हिस्सा लेने के लिए सरकार ने अपनी हिस्सेदारी के साथ ही प्रबंधन नियंत्रण भी खरीदार को सौंपने का फैसला किया है।
  • इस फैसले के क्रियान्वयन से सरकार के खजाने में बड़ी वृद्धि होगी। सिर्फ BPCL से ही 56 हजार करोड़ की राशि मिल सकती है।
  • वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने CCE के फैसलों के बारें में बताया - सरकार का फैसला है कि कई उपक्रमों में वह अपनी हिस्सेदारी 51% से कम करेगी, लेकिन कंपनियों पर सरकार का नियंत्रण बना रहेगा। ये किस तरह के उपक्रम/कंपनी होगी, इसके बारे में बाद में फैसला किया जाएगा।

दुधवा नेशनल पार्क में एलिफेंट सफारी पर प्रतिबंध

  • हाथी के ऊपर बैठकर पार्क में घुमना, प्रकृति के बीच समय बीताना ही एलिफेंट सफारी कहलाता है।
  • यह हाथी प्रशिक्षित होते हैं तो साथ ही छोटे आकार के जीवों में भय पैदा किये रहते हैं, जिससे सफारी कर रहा पर्यटक सुरक्षित रहता है।
  • प्रशिक्षित हाथियों का प्रयोग पेट्रोलिंग के लिए किया जा रहा है।
  • पर्यटकों को कभी-कभी नुकसान पहुँचाने की घटनाएं बढ़ी हैं।
  • दुधवा नेशनल पार्क में दुधवा टाइगर रिजर्व का भाग
  • लखीमपुरखीरी एवं बहराईच में इसका विस्तार, भारत-नेपाल सीमा के पास
  • सम्मिलित - किशनपुर वाइल्डलाइफ सेंचुरी - शारदा नदी प्रवाहित
  • कतरनीघाट वाइल्डलाइफ सेंचुरी- गेरूआ नदी प्रवाहित
  • DNP सुहेली-मोहाना धारा
  • यह नदियाँ घाघरा की सहायक हैं।
  • प्रजातियाँ - Birds, Reptiles, Wild Elephant, One-Horned Rhinos
  • UP का एकमात्र NP जहाँ टाइगर एवं एक सिंगीगेंडा एक साथ पाये जाते हैं
  • भारत में 104 नेशनल पार्क हैं जो भारत के भौगोलिक क्षेत्रफल के 1.23% भाग पर विस्तृत हैं।
  • नेशनल पार्क को कानूनी/वैधानिक संरक्षण वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत किया जाता है।
  • मानवीय गतिविधियाँ प्रतिबंधित होती हैं।
  • मध्यप्रदेश-10, अंडमान-निकोबार-9

DHFL की दिवालिया प्रक्रिया प्रारंभ

  • दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है।
  • कंपनी पर 88000 करोड़ रूपये की देनदारियाँ हैं। इतना पैसा सभी संपत्ति को बेचकर प्राप्त किया जा सके यह कम संभव है।
  • RBI ने बुधवार को DHFL के प्रबंधन को निरस्त कर दिया
  • इंडियन ओवर सीज बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक आर. सुब्रमणियं कुमार को नया प्रशासक नियुक्त।
  • नये प्रशासक द्वारा जल्द ही इंसाल्बेंसी एंड बैंक्रप्सी कोड (IBC) के तहत दिवालिया प्रक्रिया प्रारंभ कि जायेगी
  • NCLT के पास आवेदन किया जायेगा कि रिजॉल्यूयशन प्रोफेशनल की नियुक्ति करें
  • कुछ निवेशकों द्वारा मुंबई हाइकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही केस
  • लंबें समय से वित्तीय अनियमितता का आरोप लगता आया है, लेकिन पहले कंपनी इसे अस्वीकार करती आई है।
  • कारण ?
  • प्रभाव ?
  • भविष्य रणनीति ?