Home > Daily-current-affair

Blog / 19 Nov 2019

Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 19 November 2019

image


Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 19 November 2019



SISSERI RIVER BRIDGE

  • सिसेरी नदी पर 200 मीटर लंबा पुल
  • Jonai-Pasighat-Ranaghat Roing Road के बीच
  • Siang and Dibang Valley कनेक्ट
  • निर्माण BRO द्वारा - Border Roads Organisation
  • प्रोजेक्ट - Brahmank
  • A.P. - Vartak, Arunank, Udayak
  • मिलिट्री कनेक्टविटी, सोसियो इकॉनमिक डेवलापमेंट
  • लाभ (1) म्यामार-आसियान, (2) उत्तर-पूर्व का विकास, (3) विकास में समानता
  • यह पुल दरअसल Trans Arunachal Highway
  • 10,000 करोड़ रूपये खर्च
  • BADP (बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम) का हिस्सा है।
  • 1986-87
  • मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर
  • 90% फण्ड सेण्ट्रल गवर्नमेंट से
  • चीन ने आपत्ति दर्ज की है।
  • BRO - स्थापना 1960
  • उद्देश्य - बॉर्डर एरिया एवं रिमोट एरिया को भारत से जोड़ने के लिए
  • रक्षा मंत्रालय के अधीन 2015 से काम
  • पहले यह गृह मंत्रालय के अधीन
  • यह लगभग 53,000 किमी. रोड़ का निर्माण एवं रख रखाव का काम देखती है।
  • मित्र देशों में भी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाता है। जैसे - भूटान, अफगानिस्तान, श्रीलंका

भारतीय अर्थव्यवस्था की अवस्था

  • यह लेख पूर्व प्रधानमंत्री का है।
  • स्लोडाउन के पीछे एक कारण सरकार एवं संस्थाओं में लोगों के विश्वास की कमी है।
  • अर्थव्यवस्था की स्थिति चिंता जनक
  • अर्थव्यवस्था की गति 15 साल के न्यूनतम स्तर पर
  • बेरोजगारी 45 साल में सबसे ज्यादा
  • घरेलू उपभोग चार दशक के न्यूनतम स्तर पर
  • NPA उच्च स्तर पर अभी तक के
  • बिजली का उत्पादन न्यूनतम स्तर पर
  • अर्थव्यवस्था के कई सोशल एक्टर (कारक) होते हैं जो विश्वास के आधार पर निवेश एवं सहयोग करते हैं।
  • बैंकर, इण्डस्ट्रलिस्ट, आंत्रेपेन्योर, किसान, निवेशक (शेयर बाजार) आदि

भारत-श्रीलंका संबंध

  • पूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे के भाई गोटबाया (गोटाभाया) राजपक्षे श्रीलंका के नये राष्ट्रपति होंगे
  • चीन समर्थक माने जाते हैं। चुनाव घोषणा में जिक्र चीन के साथ संबंध मजबूत बनाया जायेगा।
  • महिंद्रा राजपक्षे ने चीन को खूब बढ़ावा दिया था। हंबनटोटा बंदरगाह एवं एयरपोर्ट का ठेका उन्हीं के समय दिया गया
  • कोलंबों पोर्ट पर भारत एवं चीन दोनों ने निवेश किया है।
  • महिंद्रा राजपक्षे 2005-2015 तक देश के राष्ट्रपति
  • भारत राजपक्षे परिवार को लेकर सचेत
  • आतंकी संगठन लिट्टे के खिलाफ कार्रवाई के दौरान मानवाधिकार अल्लंघन के आरोप लगे थे।
  • इस समय गोटबाया रक्षा सचिव (रक्षा मंत्री) थे।
  • निर्दोष तमिल आबादी के खिलाफ कार्रवाई
  • तमिल बहुल इलाके में उन्हें सिर्फ 15% वोट मिले
  • तमिलनाडु की राजनीति तमिल मुद्दा प्रमुख रहता है।
  • 1983 में मद्रास विश्वविद्यालय से डिफेंस स्टडीज में मास्टर्स की डिग्री।
  • विगत 10 वर्षों से चीन का हस्तक्षेप
  • ग्रहयुद्ध के बाद भारत की भूमिका श्री लंका की विदेश नीति में होती है