Home > Daily-current-affair

Blog / 14 Mar 2020

Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 14 March 2020

image


Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 14 March 2020



रुपया कमजोर क्यों हो रहा है?

  • विदेशी निवेशक जब शेयर बाजार में सूचीबद्ध भारतीय कंपनियों के फाइनेंसियल एसेस्टस ( Assets) जैसे शेयर या बॉन्ड्स खरीदता है तो इसे EPI (Foreign Port Polio Investment ) कहा जाता है !
  • इसमें सामान्यता 10% से कम हिस्सेदारी खरीदी जाती है ! यह निवेश बहुत सरल होता है अर्थात मुनाफा होने पर तेजी से इस प्रकार का निवेश होता है लेकिन कंपनी के शेयर गिरने पर यह निवेशक तेजी से अपना निवेश बाहर खींचते हैं !
  • वहीं दूसरा निवेश FDI के रूप में होता है जो आकार में बड़ा होने के साथ-साथ FPI से ज्यादा स्थाई होता है !
  • FDI से बड़ी मात्रा में पूंजी के साथ-साथ तकनीकी, स्वामित्व का भी स्थानांतरण होता है वही FPI के संदर्भ में ऐसा नहीं होता है !
  • Foreign Investors द्वारा जब बड़ी मात्रा में निवेश किया जाता है तो इसे FPI Inflow कहते हैं , इससे बड़ी मात्रा में डॉलर जैसी विदेशी मुद्रा भारतीय मार्केट में आती है ! वहीं इसके विपरीत वाली स्थिति को FPI Outflow के नाम से जाना जाता है जिससे डॉलर बाहर जाता है !
  • FPI=Dollars=Indian Currency ( Rupee) Appreciates
  • Outflow= Dollars=Rupee Depreciates
  • किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए तेजी से Inflow और Outflow दोनों घातक होते हैं इसलिए समय-समय पर आर.बी.आई अलग-अलग कदम उठाती है !
  • वर्तमान समय में कोरोना वायरस की वजह से भारत के अलावा विश्व के लगभग सभी शेयर बाजारों में तेजी से गिरावट देखी जा रही है !
  • इसी गिरावट के कारण बहुत से FPI अपने शेयर बेच कर बाहर हो रहे हैं !
  • पिछले मात्र 13 दिनों में ही FPIs ने 36221 करोड रुपए भारतीय शेयर बाजार से बाहर निकाल लिए हैं !
  • इसके कारण डॉलर की मांग बढ़ी है और डॉलर मजबूत हुआ है वही रुपया कमजोर हुआ है $1 लगभग 74 रुपए का हो चुका है
  • इस तरह Forex मार्केट में आई डॉलर की कमी के कारण रुपया कमजोर हुआ है !
  • इस स्थिति को संभालने के लिए आर.बी.आई अपने डॉलर भंडार से कुछ डॉलर इस मार्केट में डालने जा रही है जिससे डॉलर की कमी को पूरा कर गिरते हुए रुपए को संभाला जा सके !
  • इसके लिए USD, INR Sell/Buy Swap का सहारा आरबीआई लेगी !
  • यह स्वैप 6 माह के लिए होगा ! पहला स्वैप 16 मार्च को लाया जाएगा !
  • प्रारंभ में 2 मिलियन डॉलर का स्वैप किया जाएगा लेकिन जरूरत पड़ने पर से बढ़ाया भी जा सकता है !

कोरोना चीन का या अमेरिका का ?

  • Lijjan Zhao- Spokesperson and Deputy General Information Department, Foreign Ministry ने मीडिया एवं अपने लेखों के माध्यम से USA पर यह आरोप लगाया है कि कोरोनावायरस का प्रारंभ USA में हुआ था ना कि चीन में !
  • इस प्रकार की बात सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा नहीं बल्कि चीन के कई लोगों द्वारा यह नॉरेटिव फैलाया जा रहा है !
  • चीन का कहना है कि Patient Zero ( पहला व्यक्ति) USA आर्मी का एक व्यक्ति था, जिस के संपर्क में लोगों के आने से Covid-19 का आउटब्रेक हुआ है !
  • Patient Zero किसी बीमारी की उत्पत्ति और प्रसार को बताता है इसलिए हर बीमारी के इस मरीज ( व्यक्ति, जानवर अन्य) की पहचान सुनिश्चित की जाती है !
  • चीन इस बीमारी को USA इसलिए जोड़ रहा है क्योंकि नवंबर 2019 में USA में कुछ आर्मी के जवानों की मृत्यु हो गई थी ! इस घटना के बाद USA में एक कमेटी बैठाई गई थी जो जवानों की मृत्यु के कारणों की खोज कर रही थी तो साथ ही निमोनिया का परीक्षण किया गया था कि नहीं इसकी पड़ताल कर रही थी ! इसी कमेटी को आधार बनाकर चीन ने यह आरोप लगाया है !
  • USA ने चीन के अंबेसडर को समन भेजकर यह स्पष्ट किया है कि चीन में 2002, 2003 में इस प्रकार की बीमारी हो चुकी है !
  • USA ऑफीशियली इस वायरस को कोरोना वायरस ना संबोधित कर बुहान कोरोना वायरस कहता है , स्पष्ट रूप से चीन को इस बीमारी के लिए जिम्मेदार मानता है !
  • दरअसल जब किसी देश का नाम किसी प्रकार की बीमारी से जुड़ जाता है तो वहां का पर्यटन एवं अन्य प्रकार के उद्योगों पर लंबे समय तक लोग बचते हैं !
  • USA ने इस बीमारी से लड़ने के लिए शुक्रवार को National Emergency घोषित कर दिया है !

QS विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग

  • Quacquarelli Symonds (QS) शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली एक ब्रिटिश कंपनी है जिसकी स्थापना 1990 में हुई थी !
  • इसके द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली QS World University Ranking विश्व की सबसे प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी रैंकिंग में मानी जाती है !
  • हाल ही इसके द्वारा विश्व की 100 यूनिवर्सिटीज को स्थान प्रदान किया गया है !
  • रैंकिंग दो रूपों- एक समग्र एवं दूसरा विषय के आधार प्रदान की गई !
  • इस रैंकिंग में अग्रणी 150 विश्वविद्यालयों में से एक भी भारत की नहीं है !
  • IIT मुंबई 152 में स्थान पर और IITदिल्ली 182 स्थान पर है ! वही IISc बेंगलुरु 184 वे स्थान पर है !
  • सर्वोच्च 10 यूनिवर्सिटीज में से पांच अमेरिका की MIT, Stanford, Harvard, Caltech और Chicago यूनिवर्सिटी है ! 4 यूनिवर्सिटी ब्रिटेन की ( Oxford, Cambridge, UCL और Imperial) और 1 यूनिवर्सिटी स्वीस की है !
  • 5 अमेरिकी यूनिवर्सिटी प्राइवेट सेक्टर की हैं तो ब्रिटेन एवं स्वीसयूनिवर्सिटी सरकारी हैं लेकिन सरकार द्वारा बहुत ज्यादा इन्हें स्वायत्तता प्राप्त है !
  • स्वायत्तता प्रमुख फैक्टर माना जा रहा है इनके परफॉर्मेंस के लिए !
  • यह संस्थान Idedogy के स्तर पर बहुत मजबूत है अर्थात सभी विचार धारा के लोगों को समान महत्व दिया जाता है !
  • प्रोफेसर का चयन और छात्रों के चयन का मानदंड बहुत उच्च, पारदर्शी और सोशलाइज्ड होता है !
  • रिसर्च और पेपर प्रेजेंटेशन एक महत्वपूर्ण फैक्टर यहां काम करता है !
  • छात्रों की Critical Thinking, Writing Abilities और Debating स्किल पर विशेष फोकस किया जाता है !
  • Interdisciplinary Lenses को अपनाना और प्रोफेसर से तर्क वितर्क करना एक खास टीचिंग मैथोलोजी यहां विकसित हुई है !
  • यहां से पास हो चुके यहां के प्रशासन में शामिल किया जाता है और उनसे डोनेशन की बहुत बड़ी रकम प्राप्त होती है!