Home > Daily-current-affair

Blog / 03 Dec 2019

Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 03 December 2019

image


Daily Current Affairs for UPSC, IAS, State PCS, SSC, Bank, SBI, Railway, & All Competitive Exams - 03 December 2019



एयर इण्डिया

  • भारत सरकार की फ्लैग कंपनी
  • स्थापना - 5 अक्टूबर 1935 - AsTata Airlines
  • 29 जुलाई, 1946 में भारत सरकार ने 49% हिस्सेदारी खरीद लिया
  • 1953-54 में सरकार ने हिस्सेदारी और बढ़ा लिया
  • 1980 के दशक में एयर इण्डिया की परफार्मेश बहुत अच्छा था
  • एयर इण्डिया की एक प्रकार की मोनोपोली थी
  • 1991 के बाद एयरलाइन्स के क्षेत्र में कई कंपनियोंने कदम रखा
  • इसके बाद एयर इण्डिया की हालत बिगड़ने लगी
  • 1990 के अंतिम समय में इस चुनौती से निपटने के लिए Disinvestment Commission of India का गठन किया गया।
  • इसने सिफारिश की कि सरकार अपनी हिस्सेदारी कम कर 40% तक सीमित करे।
  • 1999-2004 के बीच NDA एलांइस सत्ता में थी, इसने विनिवेश के कई प्रयास किये लेकिन नौकरशाहों के छल-कपट से यह पूर्ण नहीं हो पाया
  • प्राइवेट एयरलाइन प्रमोटर की लॉबी की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी।
  • 2004 के बाद कुछ ऐसे निर्णय लिए गये जिससे एयर इण्डिया की स्थिति और खराब हो गई
  1. अनेक एयर क्रॉफ्ट को शामिल कर, संख्या में वृद्धि की गई
  2. इण्डियन एयरलाइन्स को एयर इण्डिया के साथ विलय। इण्डियन एयरलाइन्स की स्थिति एयर इण्डिया से भी खराब थी।
  • 2009 में सर्वप्रथम एयर इण्डिया की वित्तीय स्थिति की खराब स्थिति के विषय में उस समय के चेयरमेन अरविंद जाधव ने स्पष्ट रूप से जानकारी दी।
  • सरकार ने कोर समस्या का समाधान न कर 30,000 करोड़ रुपये का बेलआउट पैकेज दिया, जिससे स्थिति में कोई खास असर नहीं आया।

करना क्या चाहिए था?

  • प्रोफेशनल मैनेजमेंट एवं इफेक्टिव लीडरशिप
  • फाइनेंशियल पैकेज के साथ-प्रतिदिन होने वाले राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्ति
  • वर्क कंडिशन एवं पे-पैकेज को अच्छा करना
  • 2017 में नीति आयोग ने एक बार फिर विनिवेश करने की सिफारिश की लेकिन सरकार ने निश्चित किया कि सरकार कम से कम 24% हिस्सेदारी अपने पास रखेगी।
  • वर्तमान स्थिति यह है कि सरकार पुनः विनिवेश की प्रक्रिया को बढ़ाने का प्रयास कर रही है तो साथ ही सरकार ने अब मान लिया है कि अब इसे संभाला नहीं जा सकता।
  • कुछ लोगों का मानना है कि पूर्णतः विनिवेश कर दिया जाये और प्रबंधन कुशल प्रबंधकर्मियों को सौंप दिया जाये।
  • इसके साथ-साथ एयर इंडिया की मजबूती और ग्लोबल नेटवर्क को सबके सामने रखा जाये जिससे अच्छे इन्वेस्टर मिल सकें।

Against Disinvestment

  • भावनात्मक लगाव, पिछला समय बहुत शानदार भी रहा है।
  • अंगरक्षक की भूमिका भी - एयरलिफ्रट मूवी, इराक ने कुवैत पर जब हमला किया तब 1 लाख 75 हजार लोगों को एअर इंडिया द्वारा बचाया गया
  • एयर इंडिया से जुडे यूनियन का विरोध
  • पुराने सफल चेयरपर्सन का मत कि एयर इंडिया इस परिस्थिति से बाहर आ सकती है।

सरकार को चाहिए– आंकडें स्पष्ट करे, विनिवेश से क्या होगा, रणनीति क्या होगी, यदि नहीं किया गया तो क्या होगा, अन्य विकल्प तलाश लिये गये है कि नहीं, विनिवेश का तरीका क्या होगा आदि।

सूर्य-किरण सैन्य अभ्यास

  • भारत-नेपाल के बीच होने वाला मिलिट्री सैन्य अभ्यास
  • सामान्यतः वर्ष मे दो बार होने वाली एक्सरसाइज (कुछ स्रोत एक बार)
  • अल्टरनेटिव रूप में भारत एवं नेपाल के बीच
  • अब होने वाला अभ्यास - 14वाँ
  • उद्देश्य - दोनों देशों की सेनाओं को विषम भौगोलिक परिस्थितियों में आतंकवाद, उग्रवाद, आपदा एवं राहत कार्य करने में सक्षम बनाना
  • दोनों देशों के सैन्य सहयोग को बढ़ाना
  • 1950 - INDIA-NEPAL TREATY OF PEACE AND FRIEND-SHIP द्विपक्षीय समझौता - 31 जुलाई 1950
  • नेपाल PM मोहन शमशेर जंग बहादुर राना एवं भारतीय राजदूत चंद्रेश्वर नरायण सिंह
  • भारत एवं नेपाल ने इंटेलीजेंस एवं मिलिट्री सहयोग बढ़ाने का वादा किया।
  • भारत एवं नेपाल के बीच 1758 किमी. लंबी सीमा

कुछ महत्वपूर्ण आर्मी सैन्य अभ्यास

देश सैन्य अभ्यास
श्रीलंका मित्र शक्ति
बांग्लादेश सम्प्रीति
चीन हैंण्ड इन हैण्ड
फ्रांस शक्ति
इंडोनेशिया गरूण-शक्ति
मालदीव डकुवेरिन
ओमान अल नागा
USA युद्ध अभ्यास, एवं वज्र प्रहार
UK अजेय वारियर
सिंगापुर अग्नि वॉरियर
वोल्ड कुरूक्षेत्र