Home > InFocus

Blog / 08 Aug 2020

(इनफोकस - InFocus) टिकटॉक और अमेरिका (Tiktok and America)

image


(इनफोकस - InFocus) टिकटॉक और अमेरिका (Tiktok and America)



सुर्ख़ियों में क्यों?

  • हाल ही में, भारत सरकार द्वारा टिकटॉक (TikTok) समेत 59 मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
  • इसके बाद, अमेरिका में भी टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी जोरों से चल रही है।
  • गौरतलब है कि इस संबंध में अमेरिका भी सुरक्षा कारणों का हवाला दे रहा है।

क्या है टिकटॉक?

  • टिकटॉक छोटे-छोटे वीडियोस को साझा करने वाला एक प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म है. यह यूजर्स को किसी भी विषय पर तकरीबन 15-सेकंड के वीडियो बनाने और उसे साझा करने की अनुमति देता है।
  • एक अनुमान के मुताबिक, जनवरी 2020 तक दुनिया भर में टिकटॉक के 8 अरब से भी ज्यादा सक्रिय यूजर्स थे, जिसमें से सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में थे.

टिकटॉक के साथ क्या दिक्कत है?

  • अमेरिका में टिकटॉक पर बैन प्रतिबंध लगाने की शुरुआत खासकर दो वजहों से हुई.
  • पहला यह कि टिकटॉक का मालिकाना हक एक चीनी इंटरनेट कंपनी, बाइटडांस (ByteDance) के पास है और दूसरा, चीन लगातार तकनीक समेत तमाम दूसरे क्षेत्रों में अमेरिका के दबदबे को चुनौती दे रहा है।
  • अमेरिका में इस बात को लेकर चिंता काफी बढ़ गई है कि चीन की सरकार इस एप के जरिए उन अमेरिकियों के बारे में आसानी से जानकारी हासिल कर सकती है जो इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.
  • ऐसे में, अमेरिका के नागरिकों की निजता पर एक बड़ा खतरा पैदा हो सकता है, हालाँकि टिकटॉक ने इन आरोपों को नकारा है।
  • ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि चीनी कंपनियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये एक बड़ा खतरा पैदा करती हैं, क्योंकि चीनी कानून के मुताबिक वहां की सरकार अपने यहां के कंपनियों की डाटा जब चाहे हासिल कर सकती हैं।

अमेरिका-चीन डिजिटल युद्ध

  • बीते कुछ सालों में उद्योग विकास और तकनीक के मुद्दे पर अमेरिका और चीन के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.
  • बीते दिनों अमेरिका ने चीन की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी हुआवेई (Huawei) पर कई तरह के बैन लगाए थे।
  • यह बैन ऐसे वक्त में लगाया गया, जब दुनिया भर में 5G शुरू करने की तैयारी चल रही है।
  • केवल टिकटॉक पर बैन लगाने के बजाय अमेरिका, चीन की इंटरनेट कंपनी बाइटडांस पर अपने व्यवसाय को अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को सौंपने का दबाव बना रहा है।
  • खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ने माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO), सत्य नडेला के साथ बातचीत करके बाइटडांस और माइक्रोसॉफ्ट वार्ता में दखलंदाजी की है।

टिकटॉक और भारत

  • बीते दिनों भारत सरकार ने आईटी एक्ट के धारा 69 A के तहत 59 मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसमें टिकटॉक, शेयर इट, कैम स्कैनर जैसे प्रसिद्ध एप्स शामिल थे।
  • सरकार के मुताबिक भारत के करोड़ों मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए ये फ़ैसला लिया गया था.
  • इस फैसले का चीन पर न केवल आर्थिक दबाव पड़ेगा, बल्कि इससे चीन की डिजिटल सुपर पावर बनने की महत्वाकांक्षा पर भी असर पड़ने वाला है.