Home > DNS

Blog / 13 Dec 2018

(Daily News Scan - DNS) विज्ञान आजकल: हाइसिस उपग्रह (HysIS Satellite)

image


(Daily News Scan - DNS) विज्ञान आजकल: हाइसिस उपग्रह (HysIS Satellite)


मुख्य बिंदु:

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन इसरो ने 28 नवम्बर को हाइसिस उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया । इस उपग्रह को इसरो के श्री हरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से भेजा गया था।
  • ये सैटेलाइट अत्याधुनिक तकनीकी से लैश है। जिसे PSLV-C 43 के ज़रिये प्रक्षेपित किया गया है । हाइसिस उपग्रह का पूरा नाम हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट है जिसका कुल वजन 380 किलोग्राम है।
  • इस उपग्रह को 645 किलोमीटर ऊपर SUNCRONOUS POLOR ORBIT में प्रक्षेपित किया गया है जिसे इस कक्षा तक पहुंचने में कुल लगभग 17 मिनट का समय लगा ।
  • SUNCRONOUS POLOR ORBIT को सूर्य तुल्यकालिक कक्षा के नाम से जाना जाता है जो की निम्न भू-कक्षा और भू निकट कक्षा का एक प्रकार है, जो कि पृथ्वी से 1000 किमी की ऊँचाई पर स्थित होती है।
  • इस ऑर्बिट में IRS श्रृंखला वाले उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जाता है। जिसका काम कृषि, वन , भूविज्ञान, जल,और समुद्र जैसे अलग अलग संसाधनों का मानचित्रण, अध्ययन,और निगरानी करना है।
  • हाइसिस सैटेलाइट का काम भी पृथ्वी के SURFACE को ELECTROMAGNETIC SPECTRUM के ज़रिये विज़िबल वेवलेंथ,नियर इंफ्रारेड वेव लेंथ और शार्ट वेव्स की तस्वीरों को पृथ्वी पर प्रसारित करना है।
  • इस सैटेलाइट को मुख्य रूप से पृथ्वी की निगरानी करने के लिहाज से तैयार किया है । जिसका इस्तेमाल कृषि, वन, और सेना के साथ साथ इनलैंड वाटर तथा तटीय क्षेत्रों की जानकारी के लिए किया जाएगा।
  • हाइसिस उपग्रह के प्रक्षेपण के दौरान ही इसरो ने PSLV-C43 ROCKET के द्वारा 30 अन्य विदेशी सैटेलाइट का भी सफलता पूर्वक प्रक्षेपण किया है । इन सैटेलाइटों में 1 सूछ्म और 29 अति सूछ्म सैटेलाइटें शामिल हैं।
  • इन सभी उपग्रहों को इसरो ने अपनी वाणिज्यिक संस्था ANTRIX के ज़रिये भेजा है। जिसमे ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया कनाडा कोलंबिया फिनलैण्ड मलेशिया नीदरलैंड स्पेन और अमेरिका जैसे देश हैं।
  • इन सभी उपग्रहों को इसरो ने अपनी वाणिज्यिक संस्था एंट्रिक्स के ज़रिये भेजा है। जिसमे ऑस्ट्रेलिया कोलंबिया मलेशिया और स्पेन जैसे देशों की सैटेलाइट इसरो द्वारा पहली बार भेजी गयी है।
  • इसरो का ये अब तक का कुल 68 वां मिशन था जिसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इसरो इस साल अभी तक कुल ५ उपग्रहों का प्रक्षेपण कर चूका है जबकि हाइसिस इसरो का 6 मिशन था।
  • इसरो इस साल के आख़िरी महीने में 2 और उपग्रहों का प्रक्षेपण कर सकता है जिसमें GSAT -11 को अमेरिका के स्पेस सेंटर फ्रेंच गुआना से तथा GSAT -7 A को श्री हरिकोटा से लांच किये जाने की संभावना है।