(Video) राज्य सभा टीवी आयुष्मान भवः Rajya Sabha TV (RSTV) Ayushman Bhava : दिल का दौरा (Heart Attack)


(Video) राज्य सभा टीवी आयुष्मान भवः Rajya Sabha TV (RSTV) Ayushman Bhava : दिल का दौरा (Heart Attack)


विषय (Topic): दिल का दौरा (Heart Attack)

अतिथि (Guest):

  • Dr. Sameer Gupta, (Interventional Cardiologist, Metro Hospital& Heart Institute)
  • Dr. Mohit Mathur, (Reader, Department of Practice of Medicine, Nehru Homeopathic Medical College & Hospital)
  • Dr. Divya Kajaria, (Assistant Professor, Department of Kayachikitsa, AIIA)

विषय विवरण (Topic Description):

हृदय... हमारे शरीर का एक बेहद महत्त्वपूर्ण अंग। हमारा ह्रदय एक दिन में लगभग एक लाख बार और एक मिनट में 60 से 90 बार धड़कता है। शरीर के बाकी अंगों की तरह दिल भी कई कारणों से बीमार होता है और इसके बीमार होने से दिल का दौरा भी पड़ सकता है, जो की बहुत ही खतरनाक है। दिल का दौरा तब होता है जब आमतौर पर ब्लड क्लॉट की वजह से य़ा फिर दिल की बीमारी की वजह से पहले ही सिकुड़ चुकी कोरोनरी धमनी यानि दिल को रक्त पहुंचाने वाली रक्त वाहिका... पूरी तरह से ब्लॉक हो जाती है तो हृदय की कुछ मांसपेशियों को आहार और ऑक्सीजन नही मिल पाती। और इस स्थिति को हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा कहा जाता है। जब हार्ट अटैक की समस्या होती है, तब आमतौर पर लक्षण आधे घंटे तक लक्षणों की शुरुआत मामूली दर्द से होकर गंभीर दर्द तक पहुंच सकती है। आमतौर पर दिल बेहद स्वस्थ और मजबूत कोशिकाओं से बना होता है. लेकिन आलसी जीवनशैली, बहुत ज्यादा फैट वाला खाना खाने और बहुत ज्यादा धूम्रपान करने के अलावा आनुवांशिक कारणों से भी दिल की सेहत खराब होने लगती। ऑक्सीजन के लिए छटपटाता दिल मस्तिष्क को इमरजेंसी सिग्नल भेजता है. वहीं दूसरी तरफ पसीना आने लगता है, जी मचलने लगता है. ऐसा होने पर बिना देर किये तुरंत अस्पताल जाना चाहिए। हार्ट अटैक की उम्र नहीं होती कई मामले 30 साल की उम्र में भी देखने को मि‍ले है। हार्ट के बाद के चंद मिनट ही जिंदगी और मौत का कारण बन सकते है। इसलिए व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाना बेहद जरूरी होता है।

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें C।ick Here for Archive

Courtesy: RSTV