(Video) राज्य सभा टीवी आयुष्मान भवः Rajya Sabha TV (RSTV) Ayushman Bhava : मुंहासे (Acne)


(Video) राज्य सभा टीवी आयुष्मान भवः Rajya Sabha TV (RSTV) Ayushman Bhava : मुंहासे (Acne)


विषय (Topic): मुंहासे (Acne)

अतिथि (Guest):

  • Dr. Vinod Kumar Sharma, (Head, Dept. of Dermatology and Venereology, AIIMS)
  • Dr. Kishor Premji Patel, (Head, Ayurveda Treatment Centre)
  • Dr. Ashok Kumar Sharma, (CMO, Homeopathy, Directorate of AYUSH)

विषय विवरण (Topic Description):

आजकल की लाइफस्टाइल और खानपान की बिगड़ी आदतों के कारण टीन एजर्स के अलावा भी युवाओं में पिम्पल्स के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मुंहासे तब होते हैं जब तेल की ग्रंथि जम जाती है या संक्रमित हो जाती है जिसकी वजह से सूजन और लाल घाव हो जाते हैं जो मवाद से भरे होते हैं। वे ज्यादातर किशोरावस्था में ही होते हैं लेकिन किसी भी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकते हैं।मुहांसे होने के पीछे कई सारे कारक जिम्मेदार माने जाते है जिनमें से कुछ मुख्य कारणों पर नजर डाले तो इनमें अनुवांशिक, प्रदूषण, ऑयली फूड और ड्रिंक्स, मेक-अप, रूसी, तैलीय त्वचा, सफाई की कमी, कब्ज, दवाईंया, हॉर्मोनल प्रॉब्लम, डिप्रेशन और तनाव, अनियमित महावारी, नशे की आदत, खरीब जीवनशैली शामिल है। आज की युवा पीढ़ीं मे मुहासे एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. इस से जल्दी निजात पाने के लिए कई लोग बिना दुष्प्रभाव जाने बाज़ार मे मिलने वाले केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते है जो समस्या को और बढ़ा भी सकते है। अगर सही तरह से इलाज और सही जीवनशैली को अपनाया जाए तो एक्ने से निजात पाई जा सकती है।

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें C।ick Here for Archive

Courtesy: RSTV