(Video) राज्य सभा टीवी विशेष Rajya Sabha TV (RSTV) Vishesh: राज्य सभा चुनाव की प्रक्रिया (Rajya Sabha Election Process)


(Video) राज्य सभा टीवी विशेष Rajya Sabha TV (RSTV) Vishesh: राज्य सभा चुनाव की प्रक्रिया (Rajya Sabha Election Process)


विषय (Topic): राज्य सभा चुनाव की प्रक्रिया (Rajya Sabha Election Process)

विषय विवरण (Topic Description):

राज्य सभा देश की सर्वोच्च संस्था हमारी संसद का उच्च सदन है। संविधान के अनुच्छेद 80 के मुताबिक राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 तय की गई है। इनमें से 12 को राष्ट्रपति मनोनीत यानि नामित करते हैं। जो आमतौर पर अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े ख्यातिलब्ध शख्सियते होती है। हमारे उच्च सदन के लिए बाकी के 238 सदस्यों को संघ और राज्य के प्रतिनिधि चुनते हैं। संविधान की अनुसूची 4 के अनुसार ये व्यवस्था की गई है कि सदस्यों का चयन राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की जनसंख्या के आधार पर किया जाता है..ऐसा इसलिए किया गया है कि संसद के उच्च सदन में सभी राज्यों को उचित प्रतिनिधित्व मिल सकें..क्योंकि यहीं तो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की खूबी है। भारत के उपराष्ट्रपति को राज्यसभा के सभापति का भी दर्जा प्राप्त है। राज्य सभा एक स्थाई सदन है जो कभा भंग नहीं होता इसके सदस्य 6 साल की अवधि के लिए चुने जाते हैं हालांकि हर दो साल पर राज्य सभा के एक-तिहाई सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो जाता है। इन्हीं सीटों को भरने के लिए हर दो साल पर राज्य सभा के रिक्त पदों के लिए चुनाव कराए जाते हैं। हमारे संविधान में इसका प्रावधान अनुच्छेद 83(1) में किया गया है। इस बार 17 राज्यों से निर्वाचित राज्य सभा के 55 सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल 2020 में समाप्त हो रहा है। राज्य सभा की जो 55 सीटें खाली हो रहीं हैं। उसके लिए 26 मार्च की तारीख तय की गई है। इसे लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत कई दलों ने अपने उम्मीद्वारों के नामों की घोषणा कर दी है।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV