(Video) राज्य सभा टीवी विशेष Rajya Sabha TV (RSTV) Vishesh: लोक सभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker)


(Video) राज्य सभा टीवी विशेष Rajya Sabha TV (RSTV) Vishesh: लोक सभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker)


विषय (Topic): लोक सभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker)

विषय विवरण (Topic Description):

हमारे संविधान में लोक सभा अध्यक्ष का प्रावधान करते हुए कुछ खास व्यवस्था की गई है। संविधान में लोक सभा अध्यक्ष की निष्पक्षता और स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए उपबंध हैं। दरअसल किसी भी सदन की तरह लोक सभा की कार्यवाही सहज और सुव्यवस्थित तरीके से चले इसके लिए लोक सभा अध्यक्ष का प्रावधान किया गया है। वरीयता क्रम में भी इस पद को भारत के मुख्य न्यायाधीश के समान माना गया है। दरअसल लोक सभा अध्यक्ष ही वो शख्स होते हैं जिनके ऊपर लोकसभा की कार्यवाही को बेहतर बनाने का जिम्मा होता है और ये काम भी चुनौतीपूर्ण होता है। सभी दलों के साथ तालमेल बनाकर इस पद की गरिमा कों बनाए रखते हुए सदन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने का कार्य लोक सभा अध्यक्ष ही संपन्न करते हैं। आज विशेष के इस अंक में हम बात करेंगे लोक सभा अध्यक्ष यानी स्पीकर की, जानेंगे संविधान में इस पद के लिए क्या व्यवस्था है, स्पीकर को क्या-क्या अधिकार है इन पर भी नजर डालेंगे। इसके अलावा स्पीकर के विशेषाधिकार पर भी निगाह डालेंगे और जानेंगे कि अब तक कौन-कौन लोग इस पद पर सुशोभित हो चुके हैं।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV