(Video) राज्य सभा टीवी विशेष Rajya Sabha TV (RSTV) Vishesh: कोरोना वायरस - सरकार के कदम (Corona Virus - Government Steps)


(Video) राज्य सभा टीवी विशेष Rajya Sabha TV (RSTV) Vishesh: कोरोना वायरस - सरकार के कदम (Corona Virus - Government Steps)


विषय (Topic): कोरोना वायरस - सरकार के कदम (Corona Virus - Government Steps)

विषय विवरण (Topic Description):

कोरोना वायरस यानि कोविड-19 ने देश और दुनिया में तबाही मचा रखी है। लोगों का जीना दुष्वार कर रखा है। एक एक करके लगभग 160 से ज्यादा देशों में इसने अपने पांव पसार लिए हैं। हालांकि इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया के देश लगातार लगे हुए है। भारत में भी सरकार कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने की हर स्तर पर कोशिश कर रही है। सरकार लगातार ऐसे प्रभावी दिशानिर्देश जारी कर रही है जिससे इस ख़तरनाक वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। यही नहीं विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर सरकार काम कर रही है। लोगों को सार्वजनिक स्थानों से बचने की सलाह दी जा रही है। वहीं स्कूल, सिनेमा घर और पर्यटन स्थल पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। सबसे ज्यादा संवेदनशील यानी एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले नागरिकों की ख़ास जांच की जा रही है।अब तक लाखों लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। कई देशों के नागरिकों को भारत आने से रोक दिया गया है। औऱ विदेशों में फंसे भारतियों को भी सही सलामत वापस बुलाने का इंतज़ाम किया जा रहा है। मास्क और सैनिटाइजर की कमी ना हो इसलिए इसे आवश्यक वस्तु अधिनियम में शामिल किया गया है। देश में लैब की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। राज्य सरकारों के साथ ही अधिकारियों, डॉक्टरों और तमाम एस्पर्ट्स के ज़रिए इससे निपटने का काम जारी है।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV