(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : टोक्यो ओलंपिक और भारत (Tokyo Olympics and India)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : टोक्यो ओलंपिक और भारत (Tokyo Olympics and India)


विषय (Topic): टोक्यो ओलंपिक और भारत (Tokyo Olympics and India)

अतिथि (Guest):

  • Yogeshwar Dutt, (Wrestler & Winner, Bronze Medal, 2012 Summer Olympics) (योगेश्वर दत्त, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता, 2012)
  • Shekhar Luthra, (Sports Journalist) (शेखर लूथरा, खेल पत्रकार)

विषय विवरण (Topic Description):

टोक्यों में 17 दिनों तक चलने वाला खेलों का महाकुंभ रविवार यानी 8 अगस्त 2021 को समाप्त हो गया। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदकों के साथ अब तक के ओलंपिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, जिसमें एथलेटिक्स (स्वर्ण), वेटलिफ्टिंग (रजत), कुश्ती (एक रजत, एक कांस्य), हॉकी (कांस्य), बैडमिंटन (कांस्य) और बॉक्सिंग (कांस्य) में पदक है. पदक तालिका में भारत 48वें स्थान पर रहा। भारत 1900 से ओलंपिक में हिस्सा ले रहा है, तब से अब तक ये पहली बार है, जब टीम ने एक ओलंपिक में सबसे ज्यादा पदक जीते हैं। इससे पहले भारत ने 2012 के लंदन ओलंपिक में 6 पदक जीते थे….उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन पर कहा है कि- टोक्यो ओलंपिक में हमने एक नया भारत खोजा है, भविष्य के ओलंपिक खेलों में भारत टॉप-टेन में आ सकता है...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय दल को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि- भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला हर एथलीट एक चैंपियन है...भारत ने जो पदक जीते हैं, उन्होंने हमारे राष्ट्र को गौरवान्वित और प्रफुल्लित किया है. यह खेलों को जमीनी स्तर पर और लोकप्रिय बनाने के लिए काम जारी रखने का समय है, जिससे नई प्रतिभाएं सामने आएं और आने वाले समय में उन्हें भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिले।

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV