(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : वित्त वर्ष 2021-2022 : अर्थव्यवस्था और विकास दर (Financial Year 2021-2022 : Economy and Growth Rate)


(Video) राज्य सभा टीवी देश देशांतर Rajya Sabha TV (RSTV) Desh Deshantar : वित्त वर्ष 2021-2022 : अर्थव्यवस्था और विकास दर (Financial Year 2021-2022 : Economy and Growth Rate)


विषय (Topic): वित्त वर्ष 2021-2022 : अर्थव्यवस्था और विकास दर (Financial Year 2021-2022 : Economy and Growth Rate)

अतिथि (Guest):

  • Dr. Arvind Virmani, (Former Advisor, Ministry of Finance, GoI & Chairman, EGROW, Foundation)
  • A. K. Bhattacharya, (Editorial Director, Business Standard)

विषय विवरण (Topic Description):

कोविड-19 की दूसरी लहर के बावजूद चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर आर्थिक समीक्षा के अनुमान के अनुरूप 11 फीसदी रहेगी। मुख्य आर्थिक सलाहकार के वी सुब्रमण्यम ने सोमवार को कहा कि अर्थव्यवस्था पर दूसरी लहर का असर बहुत बड़ा नहीं होगा. भारतीय निर्माण उपकरण विनिर्माता संघ के कार्यक्रम में मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा है कि इस साल हम ऊंची वृद्धि दर हासिल करेंगे। 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 से 7 फीसदी रहने की उम्मीद है। इस साल की वृद्धि दर पिछले साल के निचले आधार प्रभाव की वजह से हासिल होगी. इसे विभिन्न संरचनात्मक सुधारों मसलन श्रम और कृषि कानूनों से समर्थन मिलेगा। सीईए ने कहा कि भविष्य की वृद्धि मुद्रास्फीति के साथ नहीं होगी. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भारत ने संरचनात्मक सुधारों के जरिए विभिन्न आपूर्ति पक्ष की दिक्कतों को दूर किया है. आर्थिक समीक्षा 2020-21 जनवरी में जारी की गई थी. इसमें अनुमान लगाया गया है कि 2021-22 में जीडीपी की वृद्धि दर 11 फीसदी रहेगी. समीक्षा में कहा गया था कि वृद्धि को सुधारों और नियमनों में ढील के जरिए आपूर्ति पक्ष को समर्थन से मदद मिलेगी. साथ ही, इसे बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश, विनिर्माण के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना, दबी मांग, विवेकाधीन खर्च में बढ़ोतरी और टीकाकरण से भी मदद मिलेगी. बजट लक्ष्य के बारे में उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र में खर्च को पूरा किया जाएगा. वित्त मंत्री ने विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों से अपनी पूंजीगत खर्च योजना का व्यय पहले ही करने को कहा है. बजट लक्ष्य के बारे में उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र में खर्च को पूरा किया जाएगा. वित्त मंत्री ने विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों से अपनी पूंजीगत खर्च योजना का व्यय पहले ही करने को कहा है. साथ ही बजट लक्ष्य के बारे में उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र में खर्च को पूरा किया जाएगा. वित्त मंत्री ने विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों से अपनी पूंजीगत खर्च योजना का व्यय पहले ही करने को कहा है. आम बजट 2021-22 में 5.54 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय capitol expenditure का प्रावधान किया गया है. यह 2020-21 के budget expenditure बजट अनुमान से 34.5 फीसदी ज्यादा है।
 

Click Here for RSTV The Big Picture

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें Click Here for Archive

Courtesy: RSTV