होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 23 May 2023

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 24, मई 2023 23 May 2023

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 24, मई 2023


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC, BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 24, मई 2023


प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौन सा समृद्धि के लिए इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (आईपीईएफ) का एक स्तंभ नहीं है?

A. व्यापार
B. आपूर्ति श्रृंखला
C. स्वच्छ अर्थव्यवस्था
D. सामाजिक कल्याण

उत्तर: (D)

व्याख्या:

  • IPEF के चार स्तंभ हैं:
  • व्यापार
  • आपूर्ति श्रृंखला
  • स्वच्छ अर्थव्यवस्था
  • निष्पक्ष अर्थव्यवस्था।
  • सामाजिक कल्याण को ढांचे के स्तंभ के रूप में शामिल नहीं किया गया है। इस प्रकार, विकल्प (D) सही उत्तर है।

प्रश्न 2. किस भारतीय राज्य ने गिग श्रमिकों के लिए भारत के पहले कल्याण कोष की स्थापना की घोषणा की?

A. महाराष्ट्र
B. राजस्थान
C. उत्तर प्रदेश
D. कर्नाटक

उत्तर: (B)

व्याख्या: राजस्थान सरकार ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि राज्य राजस्थान प्लेटफॉर्म-आधारित गिग वर्कर्स सामाजिक सुरक्षा और कल्याण कोष नामक भारत का पहला कल्याण कोष स्थापित करेगा। इस प्रकार, विकल्प (B) सही उत्तर है।

प्रश्न 3. सेंदाई फ्रेमवर्क के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. एक स्वैच्छिक समझौते के रूप में, सेंदाई फ्रेमवर्क कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं है।
2. सेंदाई फ्रेमवर्क ह्योगो फ्रेमवर्क फॉर एक्शन (2005-2015) के उत्तराधिकारी के रूप में कार्य करता है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों 1 और 2
d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (C)

व्याख्या:

  • आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए सेंदाई फ्रेमवर्क एक स्वैच्छिक समझौता है, जिसका अर्थ है कि यह कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं है।
  • यह ह्योगो फ्रेमवर्क फॉर एक्शन के उत्तराधिकारी के रूप में कार्य करता है, जो 2005 से 2015 तक था, और आपदा जोखिम को कम करने और लचीलापन बढ़ाने के वैश्विक प्रयासों के लिए एक रूपरेखा प्रदान करता है। अतः दोनों कथन सही हैं। उत्तर (c) है।

प्रश्न 4. टेलीकॉम सिम सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन (ASTR) के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड फेशियल रिकॉग्निशन पावर्ड सॉल्यूशन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. ASTR संभावित धोखाधड़ी वाले मोबाइल कनेक्शन का पता लगाने और ब्लॉक करने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा विकसित एक फेशियल रिकॉग्निशन टूल है।
2. ASTR ग्राहकों की छवियों में मानवीय चेहरों को एनकोड करने के लिए कन्वेन्शनल न्यूरल नेटवर्क (CNN) मॉडल का उपयोग करता है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2
d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (C)

व्याख्या: DoT द्वारा विकसित ASTR, एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित फेशियल रिकॉग्निशन टूल है जिसे धोखाधड़ी वाले मोबाइल कनेक्शन का पता लगाने और ब्लॉक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह समानता की पहचान करने के लिए कम से कम 97.5 प्रतिशत की मिलान सीमा को नियोजित करते हुए ग्राहक छवियों में मानव चेहरों की तुलना करने के लिए एक दृढ़ तंत्रिका नेटवर्क (सीएनएन) मॉडल का उपयोग करता है। इस प्रकार, दोनों कथन सही हैं।

प्रश्न 5. पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) अधिनियम 1996 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

1. इसे दिलीप सिंह भूरिया समिति की अनुशंसा के आधार पर पारित किया गया था।
2. वर्तमान में 7 राज्यों ने इसके नियमों को अधिसूचित कर लिया है।
3. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग इस अधिनियम को राज्य में लागू करने वाला नोडल संस्थान है।

निम्नलिखित कूट का प्रयोग कर सही विकल्प का चयन करें :

(a) केवल एक कथन सही है।
(b) केवल दो कथन सही हैं।
(c) तीनों कथन सही हैं।
(d) कोई भी कथन सही नही है।

उत्तर: (B)

व्याख्या: हाल ही में छत्तीसगढ़ ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम 1996 को लागू करने के लिए नियमों को अधिसूचित किया है। वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ ऐसा करने वाला सातवां राज्य बना है इसके पूर्व आंध्र प्रदेश, गुजरात हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान व तेलंगाना पेसा नियमों को अधिसूचित कर चुके हैं।

पेसा अधिनियम 1996 को दिलीप सिंह भूरिया समिति की सिफारिशों के आधार पर लागू किया गया था। पंचायती राज्य मंत्रालय पेसा अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने के लिए नोडल मंत्रालय है।

  • पेसा अधिनियम को संविधान के भीतर संविधान कहा जाता है। यह संविधान के भाग 9 के अनुच्छेद 244 के अंतर्गत आने वाले 10 राज्यों में लागू होता है। इन 10 राज्यों में आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, राजस्थान तथा तेलंगाना है।
  • पेसा अधिनियम के पारित किए जाने के बाद केंद्र ने आदर्श पेसा नियम बनाए थे। अब तक सात राज्यों के द्वारा इन नियमों को अधिसूचित किया जा चुका है। इस प्रकार कथन 1 तथा 2 सही है जबकि कथन 3 सही नहीं है अतः विकल्प b सही होगा।

1964 - 65 में वर्गीज कुरियन के साथ मिलकर शास्त्री जी ने नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की स्थापना की जो कि आगे चलकर श्वेत क्रांति का मूलाधार बना।

ट्रांबे में प्लूटोनियम प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना 1965 में शास्त्री जी द्वारा ही की गई। इस प्रकार तीनों ही लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रधानमंत्रित्व काल में आरंभ किए गए थे। अतः विकल्प d सही है।

प्रश्न 6. निम्नलिखित में से कौन-सा/से सही कथन है/हैं?

1. लेब्राडोर जलधारा के कारण उत्तरपूर्वी कनाडा का तापमान कम रहता है।
2. उत्तरी अटलांटिक प्रवाह के कारण उत्तर पश्चिम यूरोप में सालों भर वर्षा होती है।
3. अटाकामा मरूस्थल और नामिब मरूस्थल क्रमश: पेरू जलधारा तथा बेंगुला जलधारा के प्रभाव में हैं।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

उत्तर: (D)

व्याख्या: दिए गए तीनों कथन सही हैं। जलधाराओं का प्रभाव तटीय क्षेत्र के मौसम पर आवश्यक रूप से पड़ता है। जैसे- लैब्राडोर जलधारा के कारण उत्तर पूर्वी कनाडा का तापमान कम रहता है। ठण्डी जलधाराओं के कारण उष्ण मरूस्थल महाद्वीपों के पश्चिमी तट पर स्थित है जैसे अटाकामा और नामिब मरूस्थल |

प्रश्न 7. कृषि पारिस्थितिकी तंत्र में, 'मल्चिंग और हरी खाद के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा / से सही कथन है/हैं?

1. यह वर्षाजल के फैलाव को रोकता है जिससे रोगाणुओं के प्रसार में कमी आती है।
2. फलीदार पौधो से तैयार की गई हरी खाद से पौधों को नाइट्रोजन प्राप्त होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / से सही कथन है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

उत्तर: (C)

व्याख्या: दिए गए दोनों कथन सही हैं। सामान्यतः हरी खाद का मतलब ऐसे फलीदार पौधों से है जिन्हें फसल की बुवाई से पूर्व जोत कर मिट्टी में मिलाए जाने के लिए बोया जाता है। मल्चिंग तथा हरी खाद, वर्षा जल के फैलाव को रोकता है जिससे रोगाणुओं के प्रसार में कमी आती है। इसके द्वारा मृदा में कार्बनिक पदार्थों की आपूर्ति सतत रूप से होती रहती है फलीदार पौधों से बनाई गई हरी खाद के द्वारा पौधों को नाइट्रोजन प्राप्त होता है।


किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें