होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 01 May 2023

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 02, मई 2023 01 May 2023

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 02, मई 2023


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC, BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 02, मई 2023


प्रश्न 1. कृषि में शून्य जुताई (जीरो टिलेज) के क्या लाभ हैं?

1. गेहूँ की बुवाई पिछली फसल के अवशेषों को जलाए बिना संभव है।
2. धान की पौध की नर्सरी की आवश्यकता के बिना भीगी मिट्टी में धान के बीजों की सीधी बुआई संभव है।
3. मिट्टी में कार्बन का पृथक्करण संभव है।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 3
d) 1, 2 और 3

उत्तर: (D)

व्याख्या:

  • शून्य जुताई (जीरो टिलेज) एक संरक्षण कृषि पद्धति है जिसमें मिट्टी को जोते बिना फसलें लगाना शामिल है। कृषि में जीरो टिलेज के लाभों में शामिल हैं:
  • गेहूँ की बुवाई पिछली फसल के अवशेषों को जलाए बिना संभव है, जो वायु प्रदूषण को कम करने और मिट्टी की नमी को संरक्षित करने में मदद करता है।
  • धान की पौध की नर्सरी की आवश्यकता के बिना, गीली मिट्टी में धान के बीजों का सीधा रोपण संभव है, जिससे समय और श्रम की बचत होती है।
  • मिट्टी में कार्बन का पृथक्करण संभव है, जो मिट्टी में कार्बन का भंडारण करके जलवायु परिवर्तन को कम करने में मदद करता है। अतः सभी कथन सही हैं।

प्रश्न 2. महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर पहल (iCET) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

1. आईसीईटी भारत और अमेरिका के बीच महत्वपूर्ण और नई तकनीकों को विकसित करने के लिए मिलकर काम करने की साझेदारी है।
2. यह महत्वपूर्ण और उभरती हुई प्रकृति के क्षेत्रों में अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञता तक पहुंच के साथ भारत की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ावा देगा।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही नहीं है/हैं?

a) केवल 1
b) 1 और 2
c) केवल 2
d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (D)

व्याख्या:

  • iCET क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर, 5G और 6G वायरलेस अवसंरचना, और चंद्र अन्वेषण जैसी नागरिक अंतरिक्ष परियोजनाओं सहित महत्वपूर्ण और नई तकनीकों को विकसित करने में एक साथ काम करने के लिए भारत और अमेरिका के बीच एक साझेदारी है।
  • इस प्रकार कथन 1 सही है।
  • आईसीईटी उन क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता तक पहुंच के साथ भारत की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ावा देगा जो महत्वपूर्ण हैं और प्रकृति में उभर रहे हैं।
  • इस प्रकार कथन 2 भी सही है।

प्रश्न 3. ईको सेंसिटिव जोन (ईएसजेड) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

1. ईएसजेड घोषित करने का उद्देश्य विशेष पारिस्थितिकी तंत्र के लिए किसी प्रकार का "शॉक एब्जॉर्बर" बनाना है, जैसे कि संरक्षित क्षेत्र या अन्य प्राकृतिक स्थल।
2. संबंधित राज्यों में ईएसजेडों की घोषणा के लिए राज्य सरकार के विचारार्थ संबंधित स्थानीय स्वशासनों द्वारा ईएसजेडों का सर्वेक्षण और पहचान की जाती है।
3. राज्य सरकार के प्रस्तावों और सिफारिशों के आधार पर पर्यावरण एवं वन मंत्रालय पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत ईएसजेडों को अधिसूचित करता है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3

उत्तर: (C)

व्याख्या:

रिपोर्ट की मुख्य बातें

  • वन्यजीव संरक्षण कार्यनीति के भाग के रूप में, वर्ष 2002 में यह निर्णय लिया गया था कि संरक्षित क्षेत्रों (पीए) के आस-पास और अधिक सुरक्षा के लिए बफर बनाने के लिए प्रत्येक संरक्षित क्षेत्र के आस-पास के क्षेत्र को इको संवेदनशील क्षेत्र के रूप में अधिसूचित किए जाने की आवश्यकता है। ईएसजेड घोषित करने का उद्देश्य विशेष पारिस्थितिकी तंत्र के लिए किसी प्रकार का "शॉक एब्जॉर्बर" बनाना है, जैसे कि संरक्षित क्षेत्र या अन्य प्राकृतिक स्थल, उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्रों से कम सुरक्षा वाले क्षेत्रों में संक्रमण क्षेत्र के रूप में कार्य करने के लिए। (इसलिए कथन 1 सही है)
  • पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफ एंड सीसी) द्वारा तैयार किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय उद्यानों और वन्यजीव अभयारण्यों के आसपास संबंधित राज्यों में ईएसजेडों की घोषणा के लिए केन्द्र सरकार के विचारार्थ संबंधित राज्य सरकारों द्वारा ईएसजेडों का सर्वेक्षण और पहचान की जाती है। (अतः कथन 2 गलत है)।
  • राज्य सरकार के प्रस्तावों और सिफारिशों के आधार पर मंत्रालय पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत ईएसजेडों को अधिसूचित करता है। (अतः कथन 3 सही है)।

चूँकि केवल पहला और तीसरा कथन सही है, इसलिए सही विकल्प (c) है।

प्रश्न 4. विश्व यकृत दिवस दिवस कब मनाया जाता है?

A. 19 अप्रैल
B. 20 अप्रैल
C. 14 अप्रैल
D. 21 अप्रैल

उत्तर: (A)

व्याख्या: बीते 19 अप्रैल को विश्व यकृत दिवस मनाया गया। इस दिवस का उद्देश्य यकृत से संबंधित समस्याओं और बीमारियों के प्रति जागरूकता बढाना है क्योंकि यकृत बहुत पेचीदा अंग है जो मेटाबोलिज्म, रोग प्रतिरोधक क्षमता और पाचन शक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यकृत से संबंधित बीमारियां भारत में मृत्यु का दसवां सामान्य कारण बनती हैं। विश्व यकृत दिवस 2023 का विषय है - सतर्क रहें, नियमित रूप से यकृत की जांच कराएं, मोटे यकृत से किसी को भी नुकसान हो सकता है।

प्रश्न 5. हाल ही में किस राज्य ने देश पहली बार वाटर बजट का कांसेप्ट अपनाया गया है?

A. राजस्थान
B. मध्य प्रदेश
C. केरल
D. मणिपुर

उत्तर: (C)

व्याख्या: हाल ही में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 15 ब्लॉक पंचायतों में 94 ग्राम पंचायतों को कवर करते हुए राज्य में जल बजट के कांसेप्ट को लागू किया है। इस तरह देश में जल बजट लाने वाला केरल पहला राज्य बन गया है। इस बजट से अब न केवल पानी जैसे बहुमूल्य प्राकृतिक संसाधन का उचित इस्तेमाल होगा बल्कि इसके अपव्यव पर भी रोक लगेगा। दरअसल केरल के ऐसे कई इलाके हैं जहां हर वर्ष गर्मी के दौरान पानी का संकट खड़ा हो जाता है। हालाँकि राज्य में नदियों, झीलों, तालाबों और जलधाराओं की कमी नहीं है न ही मॉनसून के दौरान कम बारिश होती है पर फिर भी पानी की बर्बादी के चलते यहाँ पानी की कमी हो जाती है।

प्रश्न 6. हाल ही चर्चा में रहे राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के सम्बन्ध में निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सत्य हैं?

1. ये मिशन Department of Science & Technology के अंडर संचालित किया जाएगा।
2. इस मिशन को दिशा-निर्देश देने के लिए एक गवर्निंग बॉडी यानी मिशन सचिवालय होगा।

A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (C)

व्याख्या: हाल ही में केंद्र सरकार ने लगभग 6,003 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय क्वांटम मिशन को मजूरी दी है। Department of Science & Technology के अंडर में संचालित होने वाले इस मिशन को दिशा-निर्देश देने के लिए एक गवर्निंग बॉडी यानी मिशन सचिवालय होगा। राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के तहत रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए देश के विभिन्न संस्थानों में चार विषयगत केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। इस मिशन के जरिए संचार, स्वास्थ्य, फार्मा, वित्तीय क्षेत्र, ऊर्जा, रक्षा और डेटा सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षत्रों में काफी लाभ मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा यह मिशन सटीक समय, संचार और नेविगेशन के लिए परमाणु प्रणालियों और परमाणु घड़ियों में high-sensitivity मैग्नेटोमीटर विकसित करने में मदद करेगा और डिजिटल इंडिया मिशन को भी बढ़ावा मिलेगा।

प्रश्न 7. राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सत्य हैं?

1. राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण का गठन 1 अक्टूबर, 2015 को किया गया था।
2. इसे कंपनी एक्ट, 2013 की धारा 132 के तहत गठित किया गया था।

A. इनमें से कोई नहीं
B. केवल 1
C. 1 और 2 दोनों
D. केवल 2

उत्तर: (D)

व्याख्या: हाल ही में राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण ने भारत के कॉर्पोरेट के कुछ सेक्शंस द्वारा भारतीय लेखा मानकों का पालन न किए जाने पर डांट लगाई है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण का गठन 1 अक्टूबर, 2018 को किया गया था। इसे कंपनी एक्ट, 2013 की धारा 132 के तहत गठित किया गया था। NFRA इस बात की समीक्षा करता है कि कंपनियां अपना एकाउंटिंग भारतीय लेखा मानकों के मुताबिक कर रही हैं कि नहीं।


किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें