विश्व हीमोफीलिया दिवस (World Hemophilia Day) : डेली करेंट अफेयर्स

अगर सामान्य खरोंच लगने पर भी रक्तस्राव बंद न हो, नाक से खून बहना न रुके और जोड़ों में तेज दर्द हो तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। यह लक्षण हीमोफीलिया के हो सकते हैं।

हीमोफीलिया एक ऐसी आनुवांशिक बीमारी है जिसमें रोगी के खून में थक्के बनने की क्षमता गंभीर रूप से कम हो जाती है। इस कारण हीमोफीलिया से पीड़ित व्यक्ति को मामूली चोट में भी बहुत अधिक खून बहने लगता है। इसे ब्रिटिश रॉयल डिजीज के नाम से भी जाना जाता है। यह बीमारी रक्त में थ्राम्बोप्लास्टिन (Thromboplastin) नामक पदार्थ की कमी से होती है। थ्राम्बोप्लास्टिक में खून को तुरंत थक्का में बदल देने की क्षमता होती है। आमतौर पर हीमोफीलिया रोग दो प्रकार का होता है - हीमोफीलिया ए और हीमोफीलिया बी। जिन लोगों में रक्त का थक्का जमाने वाले फैक्टर आठ की कमी होती है, उन्हें हीमोफीलिया ए होता है और जिनमें फैक्टर नौ की कमी होती है, उन्हें हीमोफीलिया बी होता है।

वैसे तो हीमोफीलिया एक वंशानुगत रक्तस्राव विकार है जो किसी भी लिंग को हो सकता है, लेकिन ये ज़्यादातर पुरुषों को प्रभावित करता है। इसका कारण ये है कि पुरुषों के पास X गुणसूत्र पर स्थित किसी भी जीन की केवल एक प्रति होती है, इसलिए वे उस जीन को होने वाली क्षति की भरपाई एक अतिरिक्त प्रति के साथ नहीं कर सकते, जबकि महिलाएं ऐसा कर सकती हैं। नतीजतन, हेमोफिलिया ए जैसे एक्स-लिंक्ड विकार पुरुषों में ज्यादा होते हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि हीमोफीलिया वाले को आयरन रिच डाइट लेनी चाहिए। आयरन युक्त खाद्य पदार्थों में लीवर, लीन रेड मीट, पोल्ट्री, पत्तेदार हरी सब्जियां जैसे पालक, ब्रोकोली, सूखे बीन्स, अनाज और किशमिश शामिल हैं।

हीमोफिलिया और संबंधित रक्तस्राव विकारों के बारे में विश्वव्यापी जागरूकता फ़ैलाने के लिए हर साल 17 अप्रैल को विश्व हीमोफीलिया दिवस मनाया जाता है। दरअसल 17 अप्रैल को ही वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफिलिया के संस्थापक फ्रैंक नाबेल का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को विश्व हीमोफिलिया दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर साल इस दिवस को मनाने के लिए वर्ल्ड हीमोफिलिया फेडरेशन द्वारा एक थीम रखी जाती है। विश्व हीमोफिलिया दिवस 2023 (World Hemophilia Day 2023) की थीम है "सभी के लिए पहुंच: देखभाल के वैश्विक मानक के रूप में रक्तस्राव की रोकथाम "। इस थीम के पीछे का विचार स्थानीय नीति निर्माताओं और सरकारों को उपचार और देखभाल तक बेहतर पहुंच के लिए प्रोत्साहित करना है, जिसमें रक्तस्राव विकारों (PWBD) वाले सभी व्यक्तियों के लिए बेहतर नियंत्रण और रक्तस्राव की रोकथाम पर ध्यान केंद्रित किया गया है।