इंफोपीडिया Info-pedia : ATL मैराथन 2023-24 (ATL Marathon 2023-24)

इंफोपीडिया  Info-pedia : ATL मैराथन 2023-24 (ATL Marathon 2023-24)

संदर्भ:

अटल इनोवेशन मिशन (AIM), NITI आयोग, शिक्षा मंत्रालय, YuWaah और UNICEF के सहयोग से, 'ATL मैराथन 2023-24' के लिए आवेदन आरंभ कर दिया गया है।

ATL मैराथन के बारे में:

  • यह भारत में युवा नवोन्मेषियों के लिए राष्ट्रीय स्तर की नवाचार प्रतियोगिता है ।
  • उद्देश्य: सामुदायिक समस्याओं को हल करना और कार्यशील प्रोटोटाइप के रूप में अभिनव समाधान विकसित करना।
  • होस्टिंग पार्टनर: अमेज़ॅन वेब सर्विसेज (AWS)।
  • इसके पिछले संस्करण में स्कूली छात्रों के 12,000 से अधिक नवाचार देखे गए।
  • थीम: "भारत का 75वां गणतंत्र दिवस।"
  • समस्या कथन श्रेणियाँ: अंतरिक्ष, कृषि, समावेशी, आपदा प्रबंधन, गतिशीलता, स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास।
  • यह मैराथन पूरे भारत के सभी स्कूलों के लिए खुला है, चाहे वह अटल टिंकरिंग लैब से जुड़ा हो या नहीं।
  • ATL मैराथन 2022-23 8 थीमों को अपनाएगी - जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल अर्थव्यवस्था आदि।

अटल इनोवेशन मिशन (AIM):

  • इसे 2016 में NITI आयोग द्वारा लॉन्च किया गया।
  • यह नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की प्रमुख पहल।