होम > Brain-booster

Brain-booster / 14 Jan 2022

यूपीएससी और राज्य पीसीएस परीक्षा के लिए ब्रेन बूस्टर (विषय: भारतीय मिसाइल प्रणालियां (Indian Missile Systems)

image

खबरों में क्यों?

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा आयोजित एक सेमिनार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों को हाइपरसोनिक मिसाइल प्रौद्योगिकी विकसित करने की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया

भारत में मिसाइल प्रौद्योगिकी का इतिहास

  • हैदर अली के नेतृत्व में मैसूर ने 18वीं शताब्दी के मध्य में सेना में लोहे के आवरण वाले रॉकेटों का उपयोग करना शुरू किया था
  • टीपू सुल्तान के समय, उनकी सेना के प्रत्येक ब्रिगेड से रॉकेटियर्स की एक कंपनी जुड़ी हुई थी

भारत की स्वदेशी मिसाइल क्षमताएं

  • भारत ने 1958 में विशेष हथियार विकास दल बनाया, जिसे बाद में विस्तारित कर रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (DRDL) नाम दिया गया
  • 1972 में, मध्यम दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल के विकास के लिए ‘प्रोजेक्ट डेविल’ शुरू किया गया था. इस अवधि के दौरान बड़ी संख्या में बुनियादी ढांचे और परीक्षण सुविधाओं की स्थापना की गई
  • प्रोजेक्ट डेविल के लिए प्रणालियों के विकास ने भविष्य के आईजीएमडीपी कार्यक्रम के लिए प्रौद्योगिकी आधार का गठन किया- 1982 तक, DRDL एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (IGMDP) के तहत कई मिसाइल प्रौद्योगिकियों पर काम कर रहा था

भारत की मिसाइलों के प्रकार

भारत स्वदेशी रूप से मिसाइलों को डिजाइन और विकसित करने वाले चुनिंदा देशों में एक है

सरफेस-लॉन्च सिस्टमः

  • टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल
  1. नागः नाग को पहले ही सेवाओं में शामिल किया जा चुका है. यह सभी मौसम की आवश्यकताओं को पूरा करने वाला एकमात्र "फायर-एंड-फॉरगेट एटीजीएम" है. इसकी रेंज लगभग 20 किमी है
  2. हेलीना (HeliNa): हेलीकॉप्टर आधारित नाग के इस वर्जन को 2022 तक शामिल कर लिया जाएगा
  • सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (SAM)
  1. आकाश को पहले ही थल सेना और वायुसेना में शामिल किया जा चुका है
  2. आकाश एनजी (नई पीढ़ी) विकास के चरण में है

एयर-लॉन्च सिस्टम

हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल

  • अस्त्र:- यह एक बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (BVRAAM) है- यह भारतीय वायु सेना में शामिल की जा रही है- इसकी सीमा लगभग 100 किमी हैगति बढ़ाने के लिए ठोस ईंधन और रैमजेट प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है- इसमें स्वदेश निर्मित साधक है.

हवा से सतह में मार करने वाली मिसाइल

  • रुद्रम एक नई पीढ़ी की एंटी-रेडिएशन मिसाइल (NGRAM) है, जिसने शुरुआती परीक्षणों को पास कर लिया है- अधिकतम सीमा 200 किमी है- मिसाइल मुख्य रूप से विरोधी के संचार, रडार और निगरानी प्रणाली को लक्षित करती है
  • ब्रह्मोस को भारत और रूस ने संयुक्त रूप से विकसित किया है- तीनो सेनाएं इसका इस्तेमाल कर रही है और इसकी सीमा 290 किमी है- मिसाइल को जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों और वाहनों पर स्थापित किया जा सकता है- यह कम दूरी की, रैमजेट से चलने वाली, सिंगल वारहेड, सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है

भारत की सबसे महत्वपूर्ण मिसाइल प्रणालिया

  • अग्नि और पृथ्वी सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइले हैं- इनका उपयोग स्ट्रेटेजिक फोर्सेस कमांड द्वारा किया जाता है
  • अग्नि -5 (रेंज 5,000 किमी), अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के लिए भारत का एकमात्र दावेदार है
  • पृथ्वी एक कम दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 350 किमी है, यह एक रणनीतिक मिसाइल है
  • भारत ने अप्रैल 2019 में एक एंटी-सैटेलाइट सिस्टम ASAT का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है

हाइपरसोनिक तकनीक

  • DRDO ने सितंबर 2020 में एक हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटेड व्हीकल (HSTDV) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, और अपनी हाइपरसोनिक एयर-ब्रीदिंग स्क्रैमजेट तकनीक का प्रदर्शन किया
  • भारत ने अपना क्रायोजेनिक इंजन विकसित किया है और 23 सेकंड इंजन ने सफलता पूर्वक कार्य किया है- भारत एचएसटीडीवी का उपयोग करके हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल बनाने की कोशिश करेगा

मिसाइल प्रौद्योगिकी में भारत की उन्नति के कारण

  • आईजीएमपी के तहत डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की अध्यक्षता में भारत ने निम्न पर काम किया
  1. कम दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल
  2. कम दूरी की निम्न-स्तरीय सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल
  3. मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल
  4. तीसरी पीढ़ी की टैंक रोधी मिसाइल
  • पिनाका एमबीआरएस में एक फ्री-फ्लाइट आर्टिलरी रॉकेट शामिल है जिसकी अधिकतम सीमा 38 किमी है- पिनाका-2 रॉकेट प्रणाली की सीमा 60 किमी है

किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें