ऑल इंडिया आईएएस प्रारम्भिक परीक्षा टेस्ट सीरीज़ - 2020
टेस्ट श्रृंखला की मुख्य विशेषताएं (Test Series Key Features):
- प्रश्नों की बदलती प्रकृति एवं प्रवृत्ति के अनुसार सिविल सेवा प्रतियोगियों को उनके अध्ययन की रणनीति एवं स्रोत को पुनः आकार देने की आवश्यकता है। अतः हमारा प्रयास प्रतियोगियों के दृष्टिकोण को प्रारंभिक परीक्षा के प्रति विस्तृत करना है।
- इस उद्देश्य हेतु हमारा मुख्य केन्द्र बिन्दु इकोनॉमिक सर्वे, इंडिया ईयर बुक, सरकारी वेबसाइटें, मंत्रलयों की वार्षिक रिपोर्ट एवं समसामयिक मुद्दों पर होगा।
- टेस्ट सीरीज यूपीएससी की परीक्षा के समरूप होगी।
- टेस्ट सीरीज में प्रतियोगियों को अधिक संख्या में सम्मिलित विद्यार्थियों के कारण उचित प्रतियोगी वातावरण प्राप्त होगा, क्योंकि यह अखिल भारतीय स्तर पर एवं हमारे सभी केन्द्रों पर आयोजित होगी।
- चूंकि अब सीसैट पेपर-II के अंक मूल्यांकन में नहीं जोड़े जाते बल्कि केवल इसे उत्तीर्ण करना आवश्यक है अतः हमने आवश्यकता के अनुरूप 5 सीसैट टेस्ट को संपूर्ण सामान्य अध्ययन टेस्ट के साथ कराने की योजना बनायी है।
- कुल टेस्ट 37 (9 फाउंडेशन टेस्ट, 13 एप्लाइड टेस्ट, 10 पूर्ण सामान्य अध्ययन टेस्ट, 5 सीसैट टेस्ट)
- परीक्षण पुस्तिका 4 सेटों A, B, C एवं D में एवं मुद्रित प्रारूप में होगी।
- प्रत्येक टेस्ट के बाद व्याख्यात्मक उत्तर प्रदान किये जायेंगे।
- परीक्षण पुस्तिका एवं व्याख्यात्मक उत्तर दोनों को यूपीएससी के अनुरूप द्विभाषी प्रारूप में निर्मित किया जायेगा।
- OMR को अखिल भारतीय रैंकिंग के अनुसार मूल्यांकित किया जायेगा।
:: शुल्क विवरण (Fee Details) ::
ऑफ़लाइन मोड (Offline Mode):
- ध्येय IAS के छात्रों के लिए शुल्क: 7000 / -
- अन्य छात्रों के लिए शुल्क: 9000 / -
- आप ध्येय IAS के किसी भी केंद्र से टेस्ट सीरीज़ खरीद सकते हैं। हमारे शाखा (Center) विवरण के लिए यहां क्लिक करें ..