यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली स्टेटिक MCQ क्विज़
(Daily Static MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC, BPSC, RPSC & All State PSC Exams)
विषय (Subject): संविधान एवं राजव्यवस्था (Constitution and Polity)
1. राष्ट्रपति की विधायी शक्तियों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वह संसद में लंबित किसी विधेयक के संबंध में संसद के सदनों
को संदेश भेज सकता है।
2. वह प्रधानमंत्री के परामर्श से संसद सदस्यों की अयोग्यता से संबंधित प्रश्नों पर
निर्णय लेता है।
3. पुडुचेरी के मामले में राष्ट्रपति नियम बनाकर कानून बना सकते हैं लेकिन केवल तब
जब विधानसभा निलंबित या भंग हो।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (B)
व्याख्या:
- राष्ट्रपति भारत की संसद का एक अभिन्न अंग है, और उसे निम्नलिखित विधायी शक्तियाँ प्राप्त हैं। वह संसद के सदनों को संदेश भेज सकता है, चाहे वह संसद में लंबित किसी विधेयक के संबंध में हो या अन्यथा। अतः कथन 1 सही है।
- वह चुनाव आयोग के परामर्श से संसद सदस्यों की अयोग्यता से संबंधित प्रश्नों पर निर्णय लेता है। अतः कथन 2 सही नहीं है।
- वह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव की शांति, प्रगति और अच्छी सरकार के लिए नियम बना सकता है। पुडुचेरी के मामले में भी राष्ट्रपति नियम बनाकर कानून बना सकते हैं लेकिन केवल तब जब विधानसभा निलंबित या भंग हो। अतः कथन 3 सही है।
2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत के सभी उच्च न्यायालयों का क्षेत्रीय क्षेत्राधिकार एक
ही राज्य तक सीमित है।
2. जिला न्यायालय जब आपराधिक मामलों से संबंधित मामलों से निपटते हैं तो उन्हें
सत्र न्यायालय का नाम दिया जाता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2
उत्तर: (B)
व्याख्या:
- भारत के सभी उच्च न्यायालयों का क्षेत्रीय क्षेत्राधिकार किसी एक राज्य तक सीमित नहीं है। केंद्र शासित प्रदेशों का क्षेत्राधिकार विभिन्न राज्यों के उच्च न्यायालय के अंतर्गत आएगा। अतः कथन 1 सही नहीं है।
- जिला अदालत भी सत्र अदालत होती है जब वह आपराधिक प्रक्रिया संहिता के तहत आपराधिक मामलों पर अपने अधिकार क्षेत्र का प्रयोग करती है। अतः कथन 2 सही है।
3. "प्रत्येक राज्य और राज्य के भीतर प्रत्येक स्थानीय प्राधिकारी का यह प्रयास होगा कि भाषाई अल्पसंख्यक समूहों से संबंधित बच्चों को शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा के लिए पर्याप्त सुविधाएं प्रदान की जाएं।" यह है एक:
1. संविधान के भाग III के तहत मौलिक अधिकारों का हिस्सा
2. संसद के एक अधिनियम के तहत किया गया प्रावधान
3. भारत सरकार द्वारा लागू न किये जाने पर न्यायालयों में न्यायसंगत
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (D)
व्याख्या: यह निदेशक सिद्धांतों का एक हिस्सा है। भाग IV में शामिल निर्देशों के अलावा, संविधान के अन्य भागों में कुछ अन्य निर्देश भी शामिल हैं। मातृभाषा में शिक्षा अनुच्छेद 350-A के भाग XVII का हिस्सा है। अतः उपर्युक्त सभी कथन 1, 2 और 3 सही नहीं हैं, क्योंकि निर्देशक सिद्धांत गैर-न्यायसंगत हैं।
4. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
1. व्यवसाय सलाहकार समिति
2. नियम समिति
3. निजी सदस्यों के विधेयकों और संकल्पों पर समिति
4. सदन की बैठकों से सदस्यों की अनुपस्थिति संबंधी समिति
लोकसभा अध्यक्ष उपर्युक्त में से किस समिति का अध्यक्ष होता है?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार
उत्तर: (B)
व्याख्या: लोकसभा अध्यक्ष कार्य सलाहकार समिति, नियम समिति और सामान्य प्रयोजन समिति का अध्यक्ष होता है। अतः विकल्प (b) सही है।
5. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की संघीय विशेषताएं हैं/हैं?
1. संविधान लिखित है और इसमें आसानी से संशोधन नहीं किया जा सकता।
2. राज्यसभा में सभी राज्यों का समान प्रतिनिधित्व।
3. राज्य सरकारें केंद्र से अधिकार प्राप्त करती हैं।
नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर: (A)
व्याख्या:
- संविधान द्वारा स्थापित शक्तियों का विभाजन तथा संविधान की सर्वोच्चता तभी कायम रह सकती है जब इसके संशोधन की पद्धति कठोर हो। इसलिए, संविधान उन प्रावधानों की हद तक कठोर है जो संघीय ढांचे से संबंधित हैं।
- राज्य सरकारें अपना अधिकार संविधान से प्राप्त करती हैं, केंद्र से नहीं।
- जनसंख्या के आधार पर राज्यों को राज्यसभा में प्रतिनिधित्व दिया जाता है।
अतः विकल्प (a) सही है।