होम > Daily-static-mcqs

Daily-static-mcqs 07 Aug 2023

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली स्टेटिक MCQs क्विज़ : संविधान एवं राजव्यवस्था "Constitution and Polity" (08, अगस्त 2023) 07 Aug 2023

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली स्टेटिक MCQs क्विज़ : संविधान एवं राजव्यवस्था "Constitution and Polity" (08, अगस्त 2023)


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली स्टेटिक MCQ क्विज़

(Daily Static MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC, BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

विषय (Subject): संविधान एवं राजव्यवस्था (Constitution and Polity)


1. धन्यवाद प्रस्ताव के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. धन्यवाद प्रस्ताव में संशोधन दोनों सदनों में ऐसे रूप में पेश किया जा सकता है जिसे लोकसभा अध्यक्ष उचित समझे।
2. धन्यवाद प्रस्ताव को अविश्वास प्रस्ताव माना जाता है।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (B)

व्याख्या: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में संशोधन की सूचनाएं राष्ट्रपति द्वारा अपना अभिभाषण देने के बाद पेश की जा सकती हैं। संशोधन में अभिभाषण में शामिल मामलों के साथ-साथ उन मामलों का भी उल्लेख हो सकता है, जिनका उल्लेख सदस्य की राय में अभिभाषण में नहीं किया गया है। धन्यवाद प्रस्ताव में संशोधन ऐसे रूप में पेश किया जा सकता है जिसे लोकसभा में अध्यक्ष और राज्यसभा में सभापति उचित समझे। अतः कथन 1 सही नहीं है।

इस धन्यवाद प्रस्ताव पर संसद सदस्य मतदान करते हैं। यह प्रस्ताव दोनों सदनों में पारित होना चाहिए. धन्यवाद प्रस्ताव पारित कराने में विफलता सरकार की हार के समान है और सरकार के पतन की ओर ले जाती है। यही कारण है कि धन्यवाद प्रस्ताव को अविश्वास प्रस्ताव माना जाता है। अतः कथन 2 सही है।

2. प्रथम विधि आयोग की स्थापना लॉर्ड मैकाले की अध्यक्षता में किसके द्वारा की गई थी?

(a) भारत सरकार अधिनियम 1935
(b) 1833 का चार्टर अधिनियम
(c) विधि आयोग अधिनियम, 1867
(d) 1919 का भारत सरकार अधिनियम

उत्तर: (B)

व्याख्या: प्राचीन काल में कानून सुधार संस्थागत न होकर तदर्थ था। हालाँकि, उन्नीसवीं सदी के तीसरे दशक के बाद से सरकार द्वारा समय-समय पर विधि आयोगों का गठन किया गया। पहला कानून आयोग 1833 के चार्टर अधिनियम के तहत 1834 में स्थापित किया गया था। इसके बाद, दूसरे, तीसरे और चौथे कानून आयोगों का गठन क्रमशः 1853, 1861 और 1879 में किया गया, जिससे अंग्रेजी कानूनों को भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल बनाने में मदद मिली। स्वतंत्र भारत का पहला विधि आयोग 1955 में स्थापित किया गया था, जिसके अध्यक्ष भारत के तत्कालीन अटॉर्नी-जनरल श्री एम. सी. सीतलवाड थे। अतः विकल्प (b) सही है।

3. 1976 के 42वें संशोधन अधिनियम के तहत निदेशक सिद्धांतों में निम्नलिखित में से क्या जोड़ा गया?

1. बच्चों के स्वस्थ विकास के लिए अवसर सुरक्षित करना।
2. उद्योगों के प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना।
3. आय, स्थिति, सुविधाओं और अवसरों में असमानताओं को कम करना।

उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कितने सही हैं?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं

उत्तर: (B)

व्याख्या: 1978 के 44वें संशोधन अधिनियम में एक और निदेशक सिद्धांत जोड़ा गया, जिसके तहत राज्य को आय, स्थिति, सुविधाओं और अवसरों में असमानताओं को कम करने की आवश्यकता है (अनुच्छेद 38) । अतः कथन 3 सही नहीं है।

4. लोकसभा के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. लोकसभा में किसी ठोस प्रस्ताव के अलावा अध्यक्ष के कार्य और आचरण पर चर्चा और आलोचना नहीं की जा सकती।
2. अध्यक्ष की सहमति से दिए गए प्रस्ताव के अलावा सामान्य सार्वजनिक महत्व के किसी मामले पर कोई चर्चा नहीं हो सकती है।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (C)

व्याख्या: किसी ठोस प्रस्ताव के अलावा लोकसभा में अध्यक्ष के कार्य और आचरण पर चर्चा या आलोचना नहीं की जा सकती है: ऐसा अध्यक्ष के कार्यालय की स्वतंत्रता और निष्पक्षता की रक्षा करने की दृष्टि से किया जाता है क्योंकि यह बहुत प्रतिष्ठा, पद और प्रतिष्ठा से संपन्न होता है। अधिकार। जैसा भी मामला हो, अध्यक्ष/सभापति की सहमति से किए गए प्रस्ताव के अलावा सामान्य सार्वजनिक महत्व के किसी मामले पर कोई चर्चा नहीं हो सकती है। अतः दोनों कथन सही हैं।

5. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है जिसमें शामिल हैं:

1. संसद के निर्वाचित सदस्य।
2. संसद के मनोनीत सदस्य।
3. राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य

नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

उत्तर: (A)

व्याख्या: उपराष्ट्रपति का चुनाव अप्रत्यक्ष चुनाव विधि द्वारा किया जाता है। उनका चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों वाले निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाता है। इस प्रकार, यह निर्वाचक मंडल निम्नलिखित दो मामलों में राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल से भिन्न है:

  • इसमें संसद के निर्वाचित और मनोनीत दोनों सदस्य शामिल होते हैं (राष्ट्रपति के मामले में, केवल निर्वाचित सदस्य) ।
  • इसमें राज्य विधान सभाओं के सदस्य शामिल नहीं हैं (राष्ट्रपति के मामले में, राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल हैं) ।

किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें