होम > Daily-static-mcqs

Daily-static-mcqs 01 Jan 2024

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली स्टेटिक MCQs क्विज़ : संविधान एवं राजव्यवस्था "Constitution and Polity" (02, जनवरी 2024) 01 Jan 2024

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली स्टेटिक MCQs क्विज़ : संविधान एवं राजव्यवस्था "Constitution and Polity" (02, जनवरी 2024)


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली स्टेटिक MCQ क्विज़

Daily Static MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams

विषय (Subject): संविधान एवं राजव्यवस्था (Constitution and Polity)(02 जनवरी 2024)


1. निम्नलिखित राष्ट्रपतियों पर विचार कीजिए:

1. वराहगिरि वेंकट गिरि
2. डॉ. फखरुद्दीन अली अहमद
3. बीडी जत्ती (कार्यवाहक)
4. नीलम संजीव रेड्डी

उपर्युक्त राष्ट्रपतियों का कालक्रम निर्धारित कीजिए?

(a) 1, 2, 4, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 2, 3, 1, 4

Answer: (B)

व्याख्या: प्रश्नगत भारत के राष्ट्रपतियों का कालक्रम इस प्रकार है:

राष्ट्रपति कार्यकाल
1. वराहगिरि वेंकट गिरि 1969-1974
2. डॉ. फखरुद्दीन अली अहमद 1974-1977
3. बीडी जत्ती (कार्यवाहक) 1977-1979
4. नीलम संजीव रेड्डी 1979-1984


2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. लोकसभा अध्यक्ष को संसद का संयुक्त सत्र बुलाने का अधिकार है।
2. धन विधेयकों को राज्य विधान सभाओं में राज्यपाल की पूर्व सहमति के बाद ही प्रस्तुत किया जा सकता है।
3. किसी कानूनी मामले पर राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च न्यायालय से मांगी गई सलाह राष्ट्रपति के लिए बाध्यकारी होती है।

उपरोक्त में से कितने कथन सही हैं?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) तीनों
(d) कोई नहीं

Answer: (D)

व्याख्या: राष्ट्रपति को संसद का संयुक्त सत्र बुलाने का अधिकार है, जबकि संयुक्त सत्र की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करता है। अतः कथन 1 सही नहीं है।
राज्य के राज्यपाल की पूर्व सहमति के बाद ही राज्य विधानसभा में धन विधेयक पेश किया जा सकता है। धन विधेयक को विधान परिषद में पेश नहीं किया जा सकता। अतः कथन 2 सही है।
राष्ट्रपति कानून से संबंधित मामलों पर सर्वोच्च न्यायालय में अपील करते हैं। धारा 143 के तहत मांगी गई सलाह राष्ट्रपति पर बाध्यकारी नहीं है। अतः कथन 3 सही नहीं है।


3. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

1. संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
2. राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
3. दिल्ली और पुडुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य

उपर्युक्त में से कौन भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेते हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Answer: (C)

व्याख्या: भारतीय संविधान का अनुच्छेद 54 राष्ट्रपति निर्वाचक मंडल के सदस्यों के लिए प्रावधान करता है, जिसमें निम्नलिखित सदस्य होते हैं:
(1) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
(2) राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(3) दिल्ली और पुडुचेरी की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य (70वें संवैधानिक संशोधन, 1992 द्वारा सम्मिलित किया गया)।
इस निर्वाचक मंडल में राज्यों की विधान परिषदों के सदस्य शामिल नही होते हैं।


4. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

1. 14 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा
2. शराबबंदी
3. गौ-रक्षा

उपर्युक्त में से कौन नीति निदेशक सिद्धांतों में शामिल हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

Answer: (B)

व्याख्या: संविधान में अनुच्छेद 47 के तहत शराबबंदी और अनुच्छेद 48 के तहत गो-रक्षा राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत हैं। 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान पहले अनुच्छेद 45 के तहत नीति निर्देशक सिद्धांत था, लेकिन 86वें संवैधानिक संशोधन (2002) के बाद अब यह अनुच्छेद 21(A) के तहत एक मौलिक अधिकार बन गया है। अब आर्टिकल 45 के तहत '6 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्री-चाइल्ड केयर और शिक्षा का प्रावधान' शामिल किया गया है।


5. निम्नलिखित में से किस लोकसभा में इस बात पर सहमति बनी कि अध्यक्ष सत्तारूढ़ दल से और उपाध्यक्ष मुख्य विपक्षी दल से होना चाहिए?

(a) 10वीं
(b) 11वां
(c) 12वीं
(d) 13वाँ

Answer: (B)

व्याख्या: 10वीं लोकसभा तक, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों आमतौर पर सत्तारूढ़ दल से चुने जाते थे। 11वीं लोकसभा के बाद से आम सहमति रही है कि अध्यक्ष का पद सत्तारूढ़ दल को दिया जाता है और उपाध्यक्ष का पद मुख्य विपक्षी दल को दिया जाता है।





किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें