होम > Daily-static-mcqs

Daily-static-mcqs 12 Dec 2023

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली स्टेटिक MCQs क्विज़ : भारत एवं विश्व का भूगोल "Geography of India and the World" (13, दिसंबर 2023) 12 Dec 2023

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली स्टेटिक MCQs क्विज़ : भारत एवं विश्व का भूगोल "Geography of India and the World" (13, दिसंबर 2023)


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

Daily Static MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams

विषय (Subject): भारत एवं विश्व का भूगोल [13, दिसंबर 2023](Geography of India and the World)


1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. पैठिक लावा में सिलिका की अधिक होने की वजह से यह दूर-दूर तक फ़ैल जाता है।
2. इटली में स्ट्राम्बोली तथा फ़्रांस में पाई डी डोम पैठिक लावा शंकु के उदहारण है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

Answer: (D)

व्याख्या: पैठिक लावा में सिलिका की मात्रा कम होती है और यह अम्ल लावा की अपेक्षा अधिक तरल तथा पतला होता है। इसलिए यह दूर-दूर तक फैल जाता है और कम ऊँचाई तथा मन्द ढाल वाले शंकु का निर्माण करता है। हवाई द्वीप का मोनालोआ शंकु इसका उत्तम उदाहरण है। अतः कथन 1 सही नहीं है।
अम्ल लावा शंकु का निर्माण अम्ल लावा से होता है। इस लावा में सिलिका की मात्रा अधिक होती है अत: यह काफी गाढ़ा तथा चिपचिपा होता है। इस प्रकार यह ज्वालामुखी से निकलने के तुरन्त बाद उसके मुख के आस-पास जम जाता है और तीव्र ढाल वाले गुम्बद का निर्माण कर देता है। इटली में स्ट्राम्बोली तथा फ़्रांस में पाई डी इसके अच्छे उदहारण है। अतः कथन 2 सही नहीं है।


2. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः

1. वलन अंतर्जनित प्रक्रिया
2. अपक्षय बहिर्जनिक प्रक्रिया
3. ज्वालामुखी उद्गार बहिर्जनिक प्रक्रिया

उपर्युक्त में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं?

(a) केवल एक युग्म
(b) केवल दो युग्म
(c) सभी तीन युग्म
(d) कोई भी नहीं

Answer: (B)

व्याख्या: वलन से तात्पर्य अंतर्जात बलों जैसे टेक्टोनिक प्लेट गति और संपीड़न के कारण चट्टान की परतों के मुड़ने या विरूपण से है। यह अंतर्जात संचलन का एक उदाहरण है। अतः युग्म 1 सही सुमेलित है ।
पानी, तापमान परिवर्तन और रासायनिक प्रतिक्रियाओं जैसे विभिन्न मौसम कारकों के संपर्क के कारण पृथ्वी की सतह पर या उसके निकट चट्टानों का टूटना और विघटित होना अपक्षय है। अपक्षय एक बहिर्जनिक प्रक्रिया का एक उदाहरण है। अतः युग्म 2 सही सुमेलित है ।
ज्वालामुखी विस्फोट में ज्वालामुखीय छिद्रों या दरारों के माध्यम से पृथ्वी की सतह पर पिघली हुई चट्टान, राख और गैसों का निर्वहन शामिल होता है। यह ज्वालामुखी गतिविधि से जुड़ी अंतर्जनित प्रक्रियाओं के कारण होता है, जो इसे अंतर्जनित संचलन का एक उदाहरण बनाता है। अतः युग्म 3 सुमेलित नहीं है ।


3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. जिन क्षेत्रों में भूकंपीय तरंगें अभिलेखित हो जाती हैं उन क्षेत्रों को भूकंपीय छाया क्षेत्र कहा जाता है।
2. 'P' तरंगों का छाया क्षेत्र 'S' तरंगों के छाया क्षेत्र से अधिक विस्तृत है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Answer: (D)

व्याख्या:भूकंपलेखी यंत्र पर दूरस्थ स्थानों से आने वाली भूकंपीय तरंगें अभिलेखित होती हैं। यद्यपि, कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं जहाँ कोई भूकंपीय तरंग अभिलेखित नहीं होती। ऐसे क्षेत्र को भूकंपीय छाया क्षेत्र कहा जाता है। विभिन्न भूकंपीय घटनाओं के अध्ययन से पता चलता है कि एक भूकंप का छाया क्षेत्र दूसरे भूकंप के छाया क्षेत्र से सर्वथा भिन्न होता है। अतः कथन 1 सही नहीं है।
105º से परे पूरे क्षेत्र में 'S' तरंगें नहीं पहुँचती। 'S' तरंगों का छाया क्षेत्र 'P' तरंगों के छाया क्षेत्र से अधिक विस्तृत है। भूकंप अधिकेंद्र के 105º से 145º तक 'P' तरंगों का छाया क्षेत्र एक पट्टी के रूप में पृथ्वी के चारों तरफ प्रतीत होता है। 'S' तरंगों का छाया क्षेत्र न केवल विस्तार में बड़ा है, वरन् यह पृथ्वी के 40 प्रतिशत भाग से भी अधिक है। अतः कथन 2 सही नहीं है।


4. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी सिंधु नदी से सीधी मिलती है/हैं?

1. जास्कर
2. व्यास
3. गोमल
4. श्योक

उपर्युक्त में से कितने सही है?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

Answer: (C)

व्याख्या: सिंधु नदी एशिया की एक सीमा पार नदी है। यह तिब्बती पठार से निकलती है और भारत और पाकिस्तान से होकर बहती है। कई सहायक नदियाँ, जैसे, जास्कर, श्योक, गोमल, इत्यादि इससे सीधी मिलती हैं। सतलुज, व्यास, रावी, चेनाब और झेलम सिंधु में मिठानकोट, पाकिस्तान के पास मिलने से पूर्व आपस में संयुक्त हो जाती हैं। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।


5. सक्रिय ज्वालामुखी के संदर्भ, में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. सिसली द्वीप का स्ट्राम्बोली भूमध्य सागर का प्रकाश मीनार कहलाता है।
2. विश्व का सबसे ऊँचा सक्रिय ज्वालामुखी कोतोपेकसी है।
3. हवाई द्वीप के दक्षिण-मध्य भाग में स्थित मौना लोआ सक्रिय ज्वालामुखी का उदहारण है।

उपर्युक्त में से कितने कथन सही है?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं


Answer: (C)

व्याख्या: सक्रिय ज्वालामुखी वे ज्वालामुखी हैं जिनके मुख से हमेशा धूल, धुआं, वाष्प, गैसें, राख, चट्टानखंड, लावा, आदि पदार्थ निकलते रहते हैं। इनमें समय-समय पर विस्फोट और उद्भेदन होते हैं। सिसली द्वीप का स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी प्रत्येक 15 मिनट बाद फटता है और भूमध्य सागर का प्रकाश मीनार कहलाता है। अतः कथन 1 सही है।
संयुक्त राज्य का सेंट हेलेना तथा फिलिपींस का पिनाट्बो सक्रिय ज्वालामुखी के अन्य उदहारण है। विश्व का सबसे ऊँचा सक्रीय ज्वालामुखी कोतोपेकसी है। यह इक्वेडोर के दक्षिण में स्थित है और चमकती चोटी के नाम से विख्यात है। अतः कथन 2 सही है। मौना लोआ दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी है। यह हवाई द्वीप के दक्षिण-मध्य भाग में स्थित है। यह अपने आकार में सर्वोत्कृष्ट ढाल ज्वालामुखी है। अतः कथन 3 सही है।