होम > Daily-static-mcqs
Daily-static-mcqs 28 Mar 2024
Q1:
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. जब कोई अर्थव्यवस्था उच्च मुद्रास्फीति के दौर से गुजरती है, तो संभावना है कि बेरोजगारी दर कम हो जाएगी। 2. आरबीआई की मौद्रिक नीति का “लागत-जन्य” मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने पर सीधा प्रभाव पड़ता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A: केवल 1
B: केवल 2
C: 1 और 2 दोनों
D: न तो 1 और न ही 2
उत्तर: C
स्पष्टीकरण:
मुद्रास्फीति और बेरोजगारी के बीच एक व्यापार संबंध है। आमतौर पर, जब कोई अर्थव्यवस्था उच्च मुद्रास्फीति के दौर से गुजरती है, तो संभावना है कि बेरोजगारी दर कम हो जाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऊंची कीमतों के लालच में कंपनियां अधिक लोगों की भर्ती करके उत्पादन बढ़ाने की कोशिश करती हैं। अतः कथन 1 सही है।
आरबीआई मौद्रिक नीति के माध्यम से ब्याज दरों को नियंत्रित करता है। जब आरबीआई ब्याज दरों को बढ़ाता है, तो यह उधार लेने को महंगा बना देता है। इससे कंपनियों और उपभोक्ताओं के पास कम पैसा खर्च करने के लिए होता है, जिससे मुद्रास्फीति दर कम होती है। अतः कथन 2 सही है।
Q2:
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. फिलिप्स वक्र एक आर्थिक अवधारणा है, जिसके अनुसार मुद्रास्फीति और बेरोजगारी का एक स्थिर और उलटा संबंध होता है। 2. स्टैगफ्लेशन एक आर्थिक परिदृश्य है जहां एक अर्थव्यवस्था एक ही समय में उच्च मुद्रास्फीति और निम्न विकास एवं उच्च बेरोजगारी का सामना करती है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A: केवल 1
B: केवल 2
C: 1 और 2 दोनों
D: न तो 1 और न ही 2
उत्तर: C
स्पष्टीकरण:
फिलिप्स वक्र एक आर्थिक अवधारणा है जिसके अनुसार मुद्रास्फीति और बेरोजगारी का एक स्थिर और उलटा संबंध होता है।
स्टैगफ्लेशन एक आर्थिक परिदृश्य है जहां एक अर्थव्यवस्था एक ही समय में उच्च मुद्रास्फीति और कम विकास (और उच्च बेरोजगारी) दोनों का सामना करती है। अतः कथन 1 और 2 दोनों सही है।
Q3:
निम्नलिखित में से किसे वैधानिक पत्र कहते हैं?
A: प्राइवेट बंधपत्र
B: करेंसी नोट
C: आवधिक जमा पत्र
D: शेयर
उत्तर: B
स्पष्टीकरण:
करेंसी नोट सिक्कों को कागजी मुद्रा या वैधानिक पत्र भी कहते हैं, क्योंकि देश के किसी भी नागरिक के द्वारा इसके किसी भी प्रकार के संव्यवहार (Transaction) को अस्वीकार नहीं किया जा सकता है। प्रत्येक करेंसी नोट पर भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा एक वादा किया जाता है। यदि कोई भारतीय रिज़र्व बैंक अथवा किसी व्यावसायिक बैंक को नोट प्रस्तुत करता है तो भारतीय रिज़र्व बैंक उस नोट पर अंकित मूल्य के बराबर क्रय शक्ति प्रदान करने के लिये उत्तरदायी है।
अतः विकल्प (b) सही है।
Q4:
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 1. भारत में करेंसी नोट और सिक्के भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किये जाते हैं। 2. बचत खाते और चालू खाते को आधुनिक अर्थव्यवस्था में मुद्रा कहा जाता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A: केवल 1
B: केवल 2
C: 1 और 2 दोनों
D: न तो 1 और न ही 2
उत्तर: B
स्पष्टीकरण:
भारत में करेंसी नोट भारतीय रिज़र्व बैंक जारी करता है जो कि भारत का मौद्रिक प्राधिकरण है, किंतु सिक्के भारत सरकार द्वारा जारी किये जाते हैं। अतः कथन 1 सही नहीं है।
व्यावसायिक बैंकों में लोगों द्वारा खोले गए बचत खाते और चालू खाते को आधुनिक अर्थव्यवस्था में मुद्रा कहा जाता है, क्योंकि इन खातों से आहरित चेकों का उपयोग संव्यवहार (Transaction) के लिये किया जाता है। बचत खाते अथवा चालू खाते में आहरित चेक को किसी के भी द्वारा अस्वीकार किया जा सकता है, अतः यह वैध मुद्रा नहीं है। अतः कथन 2 सही है।
Q5:
एक कठोर मुद्रा (Hard currency) वह है जो:
A: विदेशी मुद्रा बाजार में प्रचुर मात्रा में विद्यमान हो।
B: उच्च स्तर की तरलता के साथ थोड़े समय के दौरान अपेक्षाकृत स्थिर हो।
C: अंतरराष्ट्रीय बाजार में संचरण के सापेक्ष उसके मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं होता हो।
D: विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में परिवर्तनीय नहीं हो।
उत्तर: B
स्पष्टीकरण:
यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा है जिसमें सबसे अधिक विश्वास दिखाया जाता है और हर अर्थव्यवस्था को इसकी आवश्यकता होती है। दुनिया की सबसे मजबूत मुद्रा वह है जिसमें उच्च स्तर की तरलता होती है, यानी लोग इसमें दिखाए गए उच्च आत्मविश्वास के कारण इसे बेचने या खरीदने के लिए आसानी से तैयार होते हैं। अतः विकल्प (b) सही है।