संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार भी महिलाओं ने टॉप रैंक्स में अपना दबदबा बनाए रखा है। शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर UPSC 2024 की टॉपर बनी हैं। उनके बाद हर्षिता गोयल ने रैंक 2 और डोंगरे अर्चित पराग ने रैंक 3 हासिल की। टॉप 5 में शाह मरगी चिराग और आकाश गर्ग भी शामिल हैं, जो प्रतिभा और विविधता का बेहतरीन मेल दिखाते हैं।
इस साल कुल 1009 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है। इनमें से 335 जनरल, 109 EWS, 318 OBC, 160 SC, और 87 ST वर्ग से हैं — जो इस बेहद प्रतिस्पर्धी परीक्षा में सामाजिक समावेशिता को दर्शाता है।
|
|
|
Shakti Dubey |
Harshita Goyal |
Dongre Archit Parag |
UPSC टॉपर कौन हैं?
शक्ति दुबे, जो UPSC 2024 की टॉपर हैं, एक साधारण शैक्षणिक पृष्ठभूमि से आती हैं। हालांकि अभी उनके बारे में आधिकारिक जानकारी आनी बाकी है, लेकिन उम्मीदवार उनके एजुकेशन, कोचिंग (अगर ली हो), प्रयासों की संख्या और स्ट्रैटेजी को लेकर उत्सुक हैं। आमतौर पर UPSC टॉपर्स एक सख्त दिनचर्या, स्कोरिंग ऑप्शनल सब्जेक्ट्स, NCERT किताबें, लक्ष्मीकांत (राजव्यवस्था के लिए), और The Hindu या Indian Express जैसे अख़बारों से तैयारी करते हैं।
कोचिंग या खुद की पढ़ाई: किससे मिली सफलता?
अक्सर पूछा जाता है कि क्या टॉपर्स ने कोचिंग ली थी या खुद से पढ़ाई की थी? हाल के वर्षों में देखा गया है कि कई टॉपर्स ने ऑनलाइन संसाधनों, सीमित कोचिंग और सेल्फ-स्टडी का मिलाजुला तरीका अपनाया है। Dhyeya IAS जैसी ऑफ़लाइन और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स भी इसमें मददगार रही हैं, खासकर दूर-दराज़ के छात्रों के लिए।
अभिभावकों की भूमिका और उम्मीदवारों की मानसिकता
यूपीएससी की तैयारी में माता-पिता का सहयोग बहुत अहम होता है — चाहे वो मानसिक तनाव को संभालने में हो या आर्थिक मदद देने में। कोचिंग की औसत लागत सालाना ₹1.5 से ₹2.5 लाख तक हो सकती है। इसके बावजूद, कई उम्मीदवार बिना कोचिंग भी सफल हुए हैं — यह साबित करता है कि लगन और सही रणनीति सबसे ज़्यादा मायने रखती है।
माता-पिता अक्सर पूछते हैं कि क्या उनके बच्चे को तैयारी के लिए एक साल का गैप लेना चाहिए या ग्रेजुएशन के बाद शुरू करना चाहिए? इसका कोई तय जवाब नहीं है, लेकिन फोकस्ड और प्लान्ड अप्रोच से अच्छा रिज़ल्ट आता है — चाहे आप स्टूडेंट हों, वर्किंग प्रोफेशनल या देर से शुरू करने वाले।
2024 परीक्षा चक्र की मुख्य बातें:
- प्रिलिम्स: 16 जून 2024 को हुई, नतीजे 1 जुलाई को आए
- मेन्स: 20 से 29 सितंबर 2024 के बीच हुई, रिज़ल्ट 9 दिसंबर को आया
- इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट): 17 अप्रैल 2025 को खत्म हुआ
उम्मीदवार अपने परिणाम और रैंक लिस्ट www.upsc.gov.in पर देख सकते हैं। मार्कशीट और इंटरव्यू स्कोर जल्द जारी होंगे। गौर करने वाली बात ये है कि टॉप 10 में कई उम्मीदवार इंजीनियरिंग, मेडिकल और ह्यूमैनिटीज बैकग्राउंड से हैं — जो इस परीक्षा के मल्टीडिसिप्लिनरी नेचर को दर्शाता है।
आगे की तैयारी: UPSC 2025
UPSC 2025 की प्रिलिम्स परीक्षा 25 मई को होने वाली है। एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाले हैं, ऐसे में अब समय है कि उम्मीदवार अपनी रिवीजन को फोकस करें — खासकर करेंट अफेयर्स, CSAT और पिछले वर्षों के ट्रेंड्स पर।