होम > Blog

Blog / 15 Feb 2025

इनोवेटिव कंडक्टिव टेक्सटाइल का निर्माण

संदर्भ:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी के वैज्ञानिकों ने एक खास कपड़ा विकसित किया है जो केवल पानी से बचाव करता है बल्कि बिजली और सूरज की रोशनी को गर्मी में बदल सकता है। यह नई तकनीक ठंड के कारण होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं, जैसे रक्त के थक्के जमना, सांस लेने में तकलीफ और कमजोर इम्यूनिटी जैसी दिक्कतों से बचाव में मदद कर सकती है। यह कपड़ा खासतौर पर बाहरी और चिकित्सा उपयोग के लिए बनाया गया है और बेहद ठंडी परिस्थितियों में शरीर को गर्म रखने में सहायक साबित हो सकता है।

मुख्य विशेषताएं:

1. पारंपरिक कंडक्टिव टेक्सटाइल की समस्याओं का हल

अब तक के कंडक्टिव (विद्युत-संचालित) टेक्सटाइल में टिकाऊपन की कमी, ज्यादा बिजली खपत और पानी के संपर्क में आने पर खराब होने जैसी समस्याएँ आती थीं। IIT गुवाहाटी के वैज्ञानिकों ने इन दिक्कतों को हल करने के लिए कपास के कपड़े पर बेहद बारीक सिल्वर नैनोवायर (चांदी के महीन तार) की कोटिंग की है। ये नैनोवायर इंसानी बाल से भी हजारों गुना पतले होते हैं और कपड़े को लचीला मुलायम बनाए रखते हुए बिजली सुचारू रूप से प्रवाहित करने में सक्षम बनाते हैं, जिससे गर्मी पैदा होती है।

2. जल-प्रतिरोधी और मजबूत डिजाइन

इस कपड़े की मजबूती बढ़ाने के लिए इसे कमल के पत्तों जैसी संरचना वाला वॉटर-रिपेलेंट (पानी से बचाने वाला) कोटिंग दिया गया है। इस कोटिंग की माइक्रोस्कोपिक बनावट पानी को कपड़े में समाने नहीं देती, जिससे यह सूखा और कंडक्टिव बना रहता है। यह कोटिंग पसीने, बारिश और दाग-धब्बों से भी बचाव करती है, जिससे यह रोजमर्रा के इस्तेमाल और बाहरी गतिविधियों के लिए बेहतरीन विकल्प बन जाता है।

3. असरदार और लंबे समय तक गर्मी देने वाला टेक्सटाइल

यह टेक्सटाइल एक छोटी रिचार्जेबल बैटरी या सौर ऊर्जा (सोलर पावर) से चल सकता है और 40°C से 60°C तक तापमान बनाए रख सकता है, वह भी 10 घंटे से ज्यादा समय तक। इसे पहनने योग्य (wearable) घुटने और कोहनी बैंड में टेस्ट किया गया है, जिससे यह साबित होता है कि यह सर्द मौसम में लंबे समय तक गर्मी बनाए रख सकता है और गठिया (arthritis) जैसे रोगों के इलाज में भी मददगार हो सकता है।

टेक्निकल टेक्सटाइल क्या होते हैं?

टेक्निकल टेक्सटाइल वे खास तरह के कपड़े होते हैं जो केवल दिखने के लिए नहीं बल्कि उनकी कार्यक्षमता और तकनीकी खूबियों के लिए बनाए जाते हैं। इनका उपयोग कृषि, सड़कों, रेलवे ट्रैक, स्पोर्ट्सवियर, स्वास्थ्य सेवा और सैन्य उपकरणों (मिलिट्री गियर) में किया जाता है। इसके अलावा, इन्हें बुलेटप्रूफ जैकेट, आग से बचाने वाले कपड़े, ऊँचाई वाले क्षेत्रों में पहनने के लिए विशेष पोशाक और अंतरिक्ष यात्राओं में भी इस्तेमाल किया जाता है।

भारत सरकार द्वारा टेक्निकल टेक्सटाइल को बढ़ावा देने की पहल:

1. राष्ट्रीय टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन (NTTM)

इस मिशन का उद्देश्य भारत को टेक्निकल टेक्सटाइल क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाना है।

  • कार्यकाल: वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक
  • प्रमुख मंत्रालय: वस्त्र मंत्रालय (Ministry of Textiles)

2. प्रमुख सरकारी योजनाएँ

  • पीएलआई (Production Linked Incentive) स्कीम: देश में टेक्सटाइल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए
  • पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (MITRA) स्कीम: बड़े पैमाने पर टेक्सटाइल पार्क विकसित करने के लिए
  • स्कीम फॉर इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क्स (SITP): टेक्सटाइल उद्योग के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए

यह नई टेक्नोलॉजी पहनने योग्य वस्त्रों में एक बड़ा बदलाव ला सकती है, खासतौर पर ठंड से बचाव और चिकित्सा उपचार में इसकी उपयोगिता इसे बेहद खास बनाती है।