होम > Blog

Blog / 21 Jan 2025

करेंट अफेयर्स पावर पैक्ड

·        भारत का हाइड्रोजन ट्रेन इंजन
भारत ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ट्रेन इंजन विकसित किया है, जिसे भारतीय रेलवे ने तैयार किया है। इसका आउटपुट 1,200 हॉर्स पावर है, जो इसे अपनी श्रेणी में सबसे आगे रखता है।

इस इंजन का पहला परीक्षण हरियाणा में जींद-सोनीपत मार्ग पर होगा। दुनिया में केवल चार देशों के पास हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली ट्रेनें हैं, जिनका आउटपुट 500 से 600 हॉर्स पावर के बीच होता है।

भारत में विकसित यह तकनीक ट्रकों, टगबोट्स और अन्य अनुप्रयोगों के लिए नई पावर ट्रेनों के निर्माण की दिशा में भी मार्गदर्शन करेगी।

भारत की पहली हाइड्रोजन-संचालित ट्रेन तमिलनाडु में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा बनाई गई है, जो देश के स्वदेशी नवाचार की एक बड़ी उपलब्धि है।

 

·        खो-खो विश्व कप में भारत की जीत
भारत की महिला टीम ने पहला खो-खो विश्व कप 2025 जीतकर इतिहास रच दिया। 19 जनवरी को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारतीय टीम ने नेपाल को 78-40 से हराया। उसी दिन पुरुष टीम ने भी नेपाल को 54-36 से मात देकर विश्व कप जीता।

टीम इंडिया की अंशु कुमारी को सर्वश्रेष्ठ अटैकर और चैत्रा बी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जबकि नेपाल की मनमती धानी को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का पुरस्कार मिला।

 

·        डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी पद की शपथ ली।

वाशिंगटन डीसी में हुए इस समारोह में मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने शपथ दिलाई।

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, टेस्ला के एलन मस्क, अमेज़न के जेफ बेजोस, मेटा के मार्क जुकरबर्ग, एप्पल के टिम कुक और ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन इस समारोह में शामिल हुए।

 

·        हैदराबाद की मूसी नदी पर डब्ल्यूएमएफ की निगरानी
विश्व स्मारक कोष (डब्ल्यूएमएफ) ने मूसी नदी के किनारे स्थित हैदराबाद की ऐतिहासिक इमारतों को 2025 की विश्व स्मारक निगरानी सूची में शामिल किया है।

सूची में भुज की जल प्रणाली भी है। मूसी नदी के किनारे ब्रिटिश रेजीडेंसी, उस्मानिया जनरल अस्पताल, तेलंगाना उच्च न्यायालय और राज्य केंद्रीय पुस्तकालय जैसे महत्वपूर्ण स्मारक हैं।

जलवायु परिवर्तन और जल संकट इन संरचनाओं के लिए खतरा हैं।

 

·        ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह बने सीआरपीएफ के महानिदेशक
ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को सीआरपीएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। वह 1991 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।  उन्हें 30 नवंबर, 2027 तक इस पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने असम पुलिस, एसपीजी और एनआईए में भी सेवाएं दी हैं।  सीआरपीएफ देश का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है।