यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़
(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)
तारीख (Date): 30, जुलाई 2022
प्रश्न 1. पोषण अभियान के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. यह बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली
माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करने के लिए महिला और बाल विकास
मंत्रालय का प्रमुख कार्यक्रम है।
2. इसका उद्देश्य 2030 तक कुपोषण मुक्त भारत की प्राप्ति सुनिश्चित करना है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) तो 1 और न ही 2
उत्तर: (A)
व्याख्या:
- पोषण (समग्र पोषण के लिए प्रधान मंत्री की व्यापक योजना) अभियान बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करने के लिए MWCD का प्रमुख कार्यक्रम है।
- इसका उद्देश्य 2022 तक कुपोषण मुक्त भारत की प्राप्ति सुनिश्चित करना है।
प्रश्न 2. एमटीपी संशोधन अधिनियम, 2021 के तहत निम्नलिखित में से किस श्रेणी की महिलाओं को चौबीस सप्ताह तक की अवधि के लिए गर्भावस्था की समाप्ति के लिए पात्र माना जाएगा?
1) यौन उत्पीड़न से बची पीड़ित
2) मानसिक रूप से बीमार महिलाएं
3) शारीरिक विकलांगता की महिलायें
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:
a) केवल 1
b) केवल 1 और 2
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3
उत्तर: (D)
व्याख्या:
- एमटीपी अधिनियम के तहत निर्धारित नियमों की धारा 3 बी में कहा गया है: "अधिनियम की उपधारा (2) धारा 3 के खंड (बी) के तहत महिलाओं की निम्नलिखित श्रेणियों को चौबीस सप्ताह तक की अवधि के लिए गर्भावस्था की समाप्ति के लिए पात्र माना जाएगा, अर्थात्:
- यौन उत्पीड़न या बलात्कार या अनाचार के बचे हुए लोग;
- नाबालिग;
- चल रही गर्भावस्था (विधवापन और तलाक) के दौरान वैवाहिक स्थिति में परिवर्तन;
- शारीरिक रूप से विकलांग महिलाएं [विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 के तहत निर्धारित मानदंडों के अनुसार प्रमुख विकलांगता
- मानसिक मंदता सहित मानसिक रूप से बीमार महिलाएं;
- भ्रूण की विकृति जिसमें जीवन के साथ असंगत होने का पर्याप्त जोखिम होता है या यदि बच्चा पैदा होता है तो वह गंभीर रूप से विकलांग होने के लिए इस तरह की शारीरिक या मानसिक असामान्यताओं से पीड़ित हो सकता है; और
- मानवीय रूप से विशेष स्थिति या आपदा या आपातकालीन स्थितियों में गर्भावस्था वाली महिलाएं, जैसा कि सरकार द्वारा घोषित किया जा सकता है।
प्रश्न 3. उदय योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. यह राज्य सरकारों को, जिनके पास DISCOM का स्वामित्व है, अपने
ऋण का 75 प्रतिशत से अधिक लेने और बांडों को बेचकर ऋणदाताओं का भुगतान करने की
अनुमति देता है।
2. राज्य के राजकोषीय घाटे की गणना के लिए ऋण को सम्मिलित किया जाना है।
3. राज्यों के शामिल होने के लिए योजना अनिवार्य है।
4. यह योजना केवल राज्य के स्वामित्व वाली DISCOMS पर लागू है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-से सही हैं?
a ) केवल 1 और 2
b ) केवल 2 और 3
c ) केवल 3 और 4
d ) केवल 1 और 4
उत्तर: (D)
व्याख्या:
- यह राज्य सरकारों को ( जिनके पास DISCOM का स्वामित्व है) 30 सितंबर, 2015 तक अपने ऋण का 75 प्रतिशत से अधिक लेने की अनुमति देता है, और उन्हें बांड बेचकर ऋणदाताओं को वापस भुगतान करता है।
- राजकोषीय घाटे की गणना के लिए इस योजना के अधीन लिए गए ऋण को शामिल नहीं किया जाना है।
- DISCOMs से अपने शेष 25 प्रतिशत ऋण के लिए बांड जारी करने की अपेक्षा की जाती है।
- राज्यों के शामिल होने के लिए यह योजना वैकल्पिक है।
- यह योजना केवल राज्य के स्वामित्व वाली DISCOMS पर लागू है।
प्रश्न 4. प्रभावी स्कूल स्वास्थ्य (FRESH) पर संसाधनों पर ध्यान केंद्रित करना, एक अंतर-एजेंसी ढांचा, द्वारा विकसित किया गया है:
1. यूनेस्को
2. यूनिसेफ
3. कौन
4. विश्व बैंक
5. ओईसीडी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
a) केवल 2 और 3
b) केवल 2, 3 और 4
c) केवल 1, 2, 3, और 4
d) केवल 1, 2, 3, 4 और 5
उत्तर: (C)
व्याख्या:
- FRESH प्रभावी स्कूल स्वास्थ्य पर संसाधनों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक संक्षिप्त शब्द है, जो यूनेस्को, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ और विश्व बैंक द्वारा विकसित एक अंतर-एजेंसी ढांचा है, जिसे डकार एजुकेशन फोरम, 2000 में लॉन्च किया गया है, जो इन और अन्य एजेंसियों के अनुभव और विशेषज्ञता को शामिल करता है। संगठन।
- यह स्कूली बच्चों और युवाओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिए एक विश्वव्यापी कार्यक्रम है।
प्रश्न 5. हाल ही में देश की पहली सेमीकंडक्टर पॉलिसी किस राज्य ने लांच की है ?
A. मध्यप्रदेश
B. राजस्थान
C. गुजरात
D. उत्तर प्रदेश
उत्तर: (C)
व्याख्या:
- गुजरात सरकार ने हाल ही में राज्य की पहली सेमीकंडक्टर नीति की घोषणा की है।
- इसके साथ ही यह देश का भी पहला राज्य है जिसने ऐसी नीति की घोषणा की है।
- गुजरात की सेमीकंडक्टर नीति का उद्देश्य इस क्षेत्र में नए निवेश को आकर्षित करना है।
- इस नीति के तहत राज्य सरकार अहमदाबाद के पास ‘धोलेरा सेमीकॉन सिटी’ स्थापित करेगी।
- नई नीति के तहत राज्य सरकार प्रोत्साहन और सब्सिडी की पेशकश कर रही है। गुजरात सेमीकंडक्टर नीति’ 2027 तक लागू रहेगी।
- प्रस्तावित धोलेरा सेमीकॉन सिटी’ में पात्र परियोजनाओं को विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी।
- इस प्रकार राज्य सरकार का कहना है कि गुजरात अब सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले उत्पादन क्षेत्र के लिए एक समर्पित नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
- इस नीति से राज्य में अगले पांच वर्षों के दौरान सेमीकंडक्टर क्षेत्र में दो लाख नई नौकरियां पैदा करने की बात की गई है ।
- साथ ही यह भी कहा गया है कि इस नीति को केंद्र के भारत सेमीकंडक्टर मिशन के अनुसार तैयार किया गया है।
प्रश्न 6. भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज- आईआईबीएक्स का भी शुभारंभ कहा किया गया है?
A. महाराष्ट्र
B. मध्यप्रदेश
C. राजस्थान
D. गुजरात
उत्तर: (D)
व्याख्या:
- हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री ने गिफ्ट सिटी, गांधीनगर में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) के मुख्यालय भवन की आधारशिला रखी।
- भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा गिफ्ट-आईएफएससी में भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्सएफ) का भी शुभारंभ किया गया।
- उन्होंने एनएसई आईएफएससी-एसजीएक्स कनेक्ट की भी शुरुआत की।
- इसके साथ ही भारत अब यूएसए, यूके और सिंगापुर जैसे दुनिया के उन देशों की कतार में खड़ा हो रहा है जहां से ग्लोबल फाइनेंस को दिशा दी जाती है।
प्रश्न 7. विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस’ कब मनाया जाता है?
A. 30 जुलाई
B. 5 अगस्त
C. 20 मई
D. 18 जून
उत्तर: (A)
व्याख्या:
- संयुक्त राष्ट्र हर साल 30 जुलाई को मानव तस्करी के खिलाफ दिवस मनाता है।
- महासभा ने वर्ष 2013 में 30 जुलाई को मानव तस्करी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए तय किया।
- इस दिन का उद्देश्य दूसरों को शिक्षित करना है कि व्यक्तियों की तस्करी एक अपराध है।
- ड्रग्स एंड क्राइम पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओडीसी) 2003 से ही इस दिशा में सक्रियता से काम कर रहा है।
- विश्व में बाल श्रम , बलात श्रम और यौन अपराध के लिये की जाने वाली मानव तस्करी से लगभग 25 मिलियन वयस्क तथा बच्चे पीड़ित हैं।