होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 29 Dec 2021

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 30, दिसंबर 2021 29 Dec 2021

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 30, दिसंबर 2021


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 30, दिसंबर 2021


प्रश्न 1. हूती विद्रोही जो हाल में सुर्खियों में हैं , किस देश से संबंधित हैं?

A. ईरान
B. लेबनॉन
C. यमन
D. सीरिया

उत्तर: (C)

व्याख्या : हूती विद्रोहियों का मूल विद्रोह स्थल देश यमन है । ये हाल में सुर्खियों में इसलिए है क्योंकि सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी साना में हूती विद्रोहियों ( Houthi Rebels) के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी अरब ईरान समर्थक हूती विद्रोहियों के खिलाफ लगातार हवाई हमले कर रहा है। सऊदी गठबंधन सेना ने कहा कि उसने विद्रोहियों का हथियारों का गोदाम नष्ट कर दिया है।

अभी कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने हूती विद्रोहियों को भेजी जा रही 1400 एके-47 राइफल को अरब सागर में एक मछली पकड़ने वाली नौका से पकड़ा था।

गौरतलब है कि सऊदी अरब ने करीब 12 देशों के गठजोड़ में हूती विद्रोहियों के खिलाफ़ कुछ वर्षों पूर्व ऑपरेशन डिसाइसिव स्टॉर्म चलाया था जिसका मुख्य उद्देश्य होती विद्रोहियों का यमन से सफाया था।

प्रश्न 2. हाल ही में किस दक्षिण एशियाई देश ने पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को मंजूरी दी है?

A. नेपाल
B. बांग्लादेश
C. श्रीलंका
D. पाकिस्तान

उत्तर: (D)

व्याख्या: हाल ही में पाकिस्तान ने पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा नीति ( National Security Policy)को अपने यहां मंजूरी दी है। पाकिस्तान की शीर्ष सुरक्षा समिति ने 27 दिसंबर को वर्ष 2022-26 के लिए अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति (एनएसपी) को मंजूरी प्रदान करते हुए आर्थिक सुरक्षा को इसके केंद्र में रखा है।

नागरिक-केंद्रित सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान का यह अपनी तरह का पहला दस्तावेज है।

प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की 36वीं बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक में ज्वाइंट चीफ्स आफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल नदीम रजा और तीनों सेनाओं के प्रमुख शरीक हुए।

प्रश्न 3. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

1. 17 दिसंबर 2021 को संसद में राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग विधेयक 2021 पेश किया गया है।
2. भारत में NDTL की स्थापना वर्ष 2008 में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) एवं वर्ल्ड एण्टी डोपिंग एजेंसी द्वारा स्थायी रूप से मान्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से की गई थी।

उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य है / हैं?

A . केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2
D. न तो 1 न ही 2

उत्तर: (C)

व्याख्या : हाल ही में भारत के राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) ने विश्व एंटी-डोपिंग एजेंसी (डब्ल्यूएडीए) की मान्यता फिर से प्राप्त कर ली है। वाडा द्वारा एनडीटीएल को सूचित किया गया है कि इसकी मान्यता बहाल कर दी गई है। इसके साथ ही एनडीटीएल का एंटी-डोपिंग परीक्षण और अन्य क्रियाकलाप तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू हो जाएंगे।

सितंबर 2018 में प्रयोगशाला के ऑन-साइट मूल्यांकन के दौरान पाए गए गैर-अनुपालनों के आधार पर NDTL की WADA की मान्यता 20 अगस्त, 2019 को निलंबित कर दी गई थी।

सरकार देश में और अधिक डोप परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित करने और उन्हें मान्यता देने की इच्छुक है। ऐसी प्रयोगशालाएं देश में बड़ी जनसंख्या और खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिक संख्या में नमूनों के परीक्षण की क्षमता को मजबूत करेंगी। इससे देश में खेल आयोजनों की मेजबानी करने में भी सुविधा होगी।

17 दिसंबर 2021 को संसद में पेश किया गया राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग विधेयक 2021, भारत के खेल महाशक्ति बनने की दिशा में एक और कदम है।

राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (NDTL) एक प्रमुख विश्लेषणात्मक परीक्षण एवं अनुसंधान संगठन के अधीन एक स्वायत्त संस्था के रूप में स्थापित है। यह संस्था युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के अधीन कार्य करती है। यह भारत में मानव खेल के डोप परीक्षण के लिए देश की एकमात्र प्रयोगशाला है। भारत में NDTL की स्थापना वर्ष 2008 में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) एवं वर्ल्ड एण्टी डोपिंग एजेंसी द्वारा स्थायी रूप से मान्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से की गई थी, ताकि मानव खेलों में प्रतिबंधित दवाओं का परीक्षण किया जा सके।

प्रश्न 4. हेनरी विवियन डेरेजियो के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?

A. वह आधुनिक भारत के प्रथम राष्ट्रवादी कवि थे।
B. 1817 में उन्होंने हिन्दू कॉलेज के गठन में राजा राम मोहन राय को सहयोग दिया था।
C. उन्होंने डिबेटिंग क्लब का गठन किया था और ईस्ट इंडिया नामक दैनिक पत्र भी चलाया था।
D. उन्होंने हिन्दू कॉलेज में एक फैकल्टी के रूप में योगदान दिया था।

उत्तर: (B)

व्याख्या: हाल ही में 26 दिसंबर को हेनरी विवियन डेरेजियो की पुण्यतिथि मनाई गई थी। प्रश्न में दिए गए B ऑप्शन को छोड़कर सभी सही हैं । हिन्दू कॉलेज की स्थापना में राजा राम मोहन राय और डेविड हेयर की भूमिका थी , डेरेजियो की भूमिका इस कॉलेज में एक शिक्षक के रूप में थी।

समाज सुधार हेतु ‘एकेडेमिक एसोसिएशन’ एवं ‘सोसायटी फ़ॉर द एक्वीजीशन ऑफ़ जनरल नॉलेज’ की स्थापना की। इसके अलावा डेरोजियो ने ‘एंग्लो-इंडियन हिन्दू एसोसिएशन’, 'बंगहित सभा' व ‘डिबेटिंग क्लब’ का भी गठन किया।

डेरेजियों ने ‘ईस्ट इंडिया’ नामक दैनिक पत्र का भी संपादन किया। उनके प्रमुख शिष्य थे-कृष्णमोहन बनर्जी, रामगोपाल घोष, महेशचन्द्र घोष। डेरेजियो ने अपने अनुयायियों , शिष्यों के साथ मिलकर बंगाल में एक सांस्कृतिक सामाजिक क्रांति का पर्यावरण निर्मित कराने में अभूतपूर्व योगदान दिया था । 26 दिसंबर , 1831 को उनका देहांत हो गया था ।

प्रश्न 5. सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रैकिश वॉटर एक्वाकल्चर जो अभी जीनोम सिक्वेंसिंग को लेकर चर्चा में है , निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है?

A. कोलकाता
B. सूरत
C. चेन्नई
D. कोच्चि

उत्तर: (C)

व्याख्या: चेन्नई स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्रैकेट वॉटर एक्वाकल्चर इंडियन व्हाइट श्रीम्फ ( झींगा मछली) के पूरे जीनोम की सिक्वेंसिंग करने में सफलता पाई है । वैज्ञानिकों ने इसे दो कारणों से एक बड़ी उपलब्धि बताया है।

पहली तो यह कि , व्हाइट स्पॉट सिंड्रोम वायरस डिजीज की रोकथाम के लिए रणनीति बनाने में इससे मदद मिलेगी। श्रीम्फ फार्मर्स जो एक सबसे बड़ी समस्या झेलते हैं , वह यही डिजीज है । जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद सीफूड ट्रेड में बाधाओं को दूर किया जा सकेगा। इंडियन व्हाइट श्रीम्फ की पूर्ण जीनोम सिक्वेंसिंग के चलते अमेरिका से पैसिफिक व्हाइट श्रीम्फ पर निर्भरता घटेगी । ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत इंडियन व्हाइट श्रीम्फ का मूल निवास स्थान ( Native Place) है। यानी यह भारत की मूल प्रजाति है और इसे दुनिया में सर्वाधिक महत्वपूर्ण समुद्री आहार वस्तु (seafood commodity) है।