होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 29 Apr 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 30, अप्रैल 2022 29 Apr 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 30, अप्रैल 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 30, अप्रैल 2022


प्रश्न 1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. संविधान का अनुच्छेद 239AA दिल्ली को विशेष दर्जा प्रदान करता है।
2. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के संबंध में संघ की कार्यकारी शक्तियां राज्य सूची के सभी मामलों तक सीमित हैं।

उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2
d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (A)

व्याख्या:

  • संविधान का अनुच्छेद 239AA, दिल्ली को विशेष दर्जा प्रदान करता है।
  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के संबंध में संघ की कार्यकारी शक्तियां केवल तीन विषयों अर्थात् पुलिस, लोक व्यवस्था और भूमि तक ही सीमित हैं।

प्रश्न 2. एल्नीनो के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :

1. यह पूर्वी प्रशांत जल के असामान्य रूप से गर्म होने को संदर्भित करता है, जिससे आमतौर पर दक्षिण अमेरिका के आसपास भारी बारिश होती है, लेकिन दूसरे पश्चिमी छोर में सूखा भी पड़ता है जिसका प्रभाव भारत में पड़ता है।
2. दक्षिण पूर्व एशिया में गर्मियों के मानसून से जुड़ी वर्षा सामान्य से अधिक होती है, खासकर उत्तर पश्चिम भारत और बांग्लादेश में।

कूटों का प्रयोग करके सही कथन/ कथनों को चुनें।

a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों
d) न तो 1 न 2

उत्तर: (A)

व्याख्या:

  • ला नीना वर्ष में, दक्षिण पूर्व एशिया में गर्मियों के मानसून से जुड़ी वर्षा सामान्य से अधिक हो जाती है, खासकर उत्तर पश्चिम भारत और बांग्लादेश में।
  • यह ENSO का "ठंडा चरण" है, यह एक पैटर्न है जो उष्णकटिबंधीय पूर्वी प्रशांत महासागर के असामान्य शीतलन का वर्णन करता है।
  • यह आम तौर पर भारतीय अर्थव्यवस्था को लाभान्वित करता है, जो कृषि और उद्योग के लिए मानसून पर निर्भर करता है।

प्रश्न 3. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :

1. उदय कोटक समिति कॉरपोरेट गवर्नेंस से संबंधित है।
2. आईसीएआई की अनुशासन समिति और अनुशासन बोर्ड की अध्यक्षता सबसे अनुभवी चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) करेंगे।
3. सीए, सीडब्ल्यूए और सीएस (संशोधन विधेयक) कॉर्पोरेट कुप्रबंधन से संबंधित कुछ जुर्माने और दंड को कम करता है।

उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 1 और 2
c) 2 और 3 केवल
d) उपरोक्त सभी

उत्तर: (A)

प्रश्न 4. जेंडर इक्वलिटी सील प्रोग्राम ( Gender Equality Seal Programme) के तहत किस देश को गोल्ड सर्टिफिकेशन दिया गया है ?

A. डेनमार्क
B. फ़िनलैंड
C. नॉर्वे
D. आईसलैंड

उत्तर: (D)

व्याख्या: United Nations Development Programme (UNDP) ने Gender Equality Seal Programme के तहत आईसलैंड को गोल्ड सर्टिफिकेशन दिया है। ऐसा आईसलैंड को उसके द्वारा लैंगिक समानता के लिए किए गए प्रयासों के चलते किया गया है। इन प्रयासों में एक खास आईसलैंड के विदेश मंत्रालय द्वारा UN Resolution on International Equal Pay Day का प्रस्ताव कर किया गया।

Gender pay gaps को हटाने में आईसलैंड दुनिया भर में एक रोल मॉडल है। यूएनडीपी का यह प्रोग्राम ऐसे संस्थाओं को मान्यता प्रदान करता है, उन्हें पहचान देता है जो लैंगिक समानता के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हैं । इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले देशों को ब्रोंज, सिल्वर और गोल्ड सर्टिफिकेशन दिया जाता है।

प्रश्न 5. भारत जापान के मध्य द्विपक्षीय संबंधों के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?

A. भारत और जापान के बीच स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हो चुका है।
B. दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो चुका है।
C. दोनों देशों के बीच टू प्लस टू डायलॉग संपन्न हो चुका है।
D. दोनों देशों ने 75 बिलियन डॉलर के करेंसी स्वैप एग्रीमेंट को संपन्न किया है।

उत्तर: (B)

व्याख्या: 28 अप्रैल को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और जापान के बीच राजनयिक सम्बंधों (Diplomatic relations) की स्थापना के 70 वर्ष हो जाने पर हर्ष व्यक्त किया और संबंधों को नई उभरती वैश्विक व्यवस्था में और मजबूती देने का आवाहन किया ।

भारत का अभी तक जापान के साथ मुक्त व्यापार समझौता नहीं हुआ है बल्कि भारत और जापान ने कंप्रिहेंसिव इकोनामिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर रखा है , जो FTA से ठीक पहले का समझौता माना जाता है क्योंकि इसमें आयात निर्यात पर बड़े पैमाने पर प्रशुल्कों यानी टैरिफ या ड्यूटी को खत्म कर दिया जाता है।

प्रश्न 6. आईएनएफएफ फैसिलिटी (INFF Facility ) हाल ही में किन वैश्विक संगठनों द्वारा लॉन्च की गई है ?

A. यूनेस्को और यूएनडीपी
B. यूएनडीपी , ओईसीडी और ईयू
C. वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ
D. यूएनडीपी और आईएमएफ

उत्तर: (B)

व्याख्या: Integrated National Financing Framework (INFF) Facility को हाल ही में जिन वैश्विक संगठनों द्वारा लांच किया गया है उनमें शामिल हैं :

  • The United Nations Development Programme (UNDP)
  • The United Nations Department of Economic and Social Affairs (UN DESA),
  • The Organisation for Economic Co-operation and Development (OECD)
  • The European Union (EU) and
  • The Governments of Italy and Sweden

इस फैसिलिटी का उद्देश्य 80 से अधिक देशों में सतत विकास लक्ष्यों में महत्वपूर्ण निवेशों को समर्थन देना है।