होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 28 Mar 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 29, मार्च 2022 28 Mar 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 29, मार्च 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 29, मार्च 2022


प्रश्न 1. 3-D मुद्रण के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. इसे एडिटिव मैन्यूफैक्चरिंग प्रक्रिया के रूप में भी जाना जाता है।
2. 3 डी प्रिंटिंग में, एक 3 डी प्रिंटर एक सीएडी (कंप्यूटर-एडेड डिज़ाइन) फ़ाइल से त्रि-आयामी ऑब्जेक्ट बनाता है।
3. 3-डी प्रिंटिंग हमें पारंपरिक विनिर्माण विधियों की तुलना में कम सामग्री का उपयोग करके जटिल आकार का उत्पादन करने में सक्षम बनाता है।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिये।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1,2 और 3

उत्तर: (D)

व्याख्या:

  • इसे एडिटिव मैन्यूफैक्चरिंग प्रक्रिया के रूप में भी जाना जाता है।
  • 3 डी प्रिंटिंग में, एक 3 डी प्रिंटर एक सीएडी (कंप्यूटर-एडेड डिज़ाइन) फ़ाइल से त्रि-आयामी ऑब्जेक्ट बनाता है।
  • यह हमें पारंपरिक विनिर्माण विधियों की तुलना में कम सामग्री का उपयोग करके जटिल आकार का उत्पादन करने में सक्षम बनाता है।

प्रश्न 2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1. बेसल मानदंडों का उद्देश्य अधिकांश बैंकिंग गतिविधियों को बनाना है जैसे कि उनकी ट्रेडिंग बुक गतिविधियों को अधिक पूंजी-गहन बनाना।
2. जून 2010 में शुरू किए गए बेसल III मानदंडों ने वित्तीय क्षेत्र में पहली बार परिचालन जोखिम की अवधारणा को बताया।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं

उत्तर: (A)

व्याख्या:

  • बेसल मानदंडों का उद्देश्य अधिकांश बैंकिंग गतिविधियों को बनाना है जैसे कि उनकी ट्रेडिंग बुक गतिविधियों को अधिक पूंजी-गहन बनाना।
  • जून 2004 में बैंकिंग पर्यवेक्षण पर बेसल समिति (बीसीबीएस), बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट (बीआईएस) द्वारा बेसल-II समझौता व्यक्त किया गया था, जिसने वित्तीय क्षेत्र के शब्दकोश में पहली बार परिचालन जोखिम की अवधारणा को बताया था।

प्रश्न 3. डीएसटी – सीआईआई प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. डीएसटी – सीआईआई प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के साथ साझेदारी में उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है।
2. शिखर सम्मेलन का फोकस स्मार्ट शहरों, अंतरिक्ष, उद्योग 4.0 और उन्नत इंजीनियरिंग, हेल्थकेयर, प्रेसिजन मेडिसिन, आदि को बनाना होगा।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

उत्तर: (B)

व्याख्या: भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), नई दिल्ली ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के साथ साझेदारी में, भारत सरकार ने 23 और 24 फरवरी 2022 को डीएसटी - सीआईआई प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन के 28 वें संस्करण की मेजबानी की शिखर सम्मेलन का फोकस स्मार्ट शहरों, अंतरिक्ष, उद्योग 4.0 और उन्नत इंजीनियरिंग, हेल्थकेयर, प्रेसिजन मेडिसिन, आदि को बनाना होगा।

प्रश्न 4. ERD technology जो हाल में सुर्खियों में है , किससे संबंधित है ?

A. वेस्ट मैनेजमेंट से
B. फ़ॉरेस्ट फायर नियंत्रण से
C. प्राकृतिक आपदा पहचान से
D. ऑयल ड्रिलिंग से

उत्तर: (D)

व्याख्या: भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है कि प्रोटेक्टेड फॉरेस्ट एरियाज में "एक्सटेंडेड रीच ड्रिलिंग टेक्नोलॉजी" ( ERD technology) को वन संरक्षण अधिनियम , 1980 के तहत अनिवार्य मंजूरी ( mandatory clearances) से छूट दी जाए अथवा नही। इस मामले में पर्यावरण मंत्रालय ने ERD टेक्नोलॉजी के प्रभाव पर Directorate General of Hydrocarbons (DGH) से एक रिपोर्ट मांगी है।

ERD technology एक ऐसी प्रौद्योगिकी है जिसके जरिये ड्रिलिंग स्पॉट्स से भी आगे के underground oil/natural gas deposits तक पहुँचने के लिए कुँओं की vertically ड्रिलिंग के बजाय एक high inclination angle यानी उच्च झुकाव कोण पर
longer horizontal wells ( अधिक लंबे क्षैतिज कुँओं ) की ड्रिलिंग की जाती है।

पिछले साल पर्यावरण मंत्रालय ने Dibru Saikhowa National Park में हाइड्रोकार्बन की ड्रिलिंग के लिए मंजूरी दी थी।

प्रश्न 5. Sawfish के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

1. Sawfish मछली भारत के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम , 1972 के तहत एक शेड्यूल 1 जीव घोषित है ।
2. इसे "कारपेंटर शार्क " के नाम से भी जाना जाता है ।
3. भारत में इसके अंगों की अवैध तस्करी जारी है।

उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य है / हैं ?

A. 1 और 2
B. 2 और 3
C. 1 और 3
D. 1 , 2 और 3

उत्तर: (D)

व्याख्या: हाल ही में कर्नाटक के उडुपी जिले के तटीय क्षेत्र में अति संकटापन्न ( Critically Endangered) Sawfish पकड़ी गई है। यह एक extremely rare और critically endangered मछली है जिसे Carpenter sharks के नाम से भी जानते हैं । भारत में यह शेड्यूल 1 स्पीसीज के रूप में सूचीबद्ध है। इसकी तस्करी fins, teeth and saw के लिए होती है जिसके चलते इसकी संख्या में बहुत अधिक गिरावट आ चुकी है।

IUCN ने sawfish की 5 प्रजातियों को संकटापन्न अथवा अति संकटापन्न घोषित कर रखा है। CITES कन्वेंशन के तहत इसके अंगों के व्यापार पर रोक भी लगाई गई है लेकिन चोरी छिपे इसका अवैध व्यापार जारी है।

प्रश्न 6. नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने भारतीय युवाओं के बीच ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) कौशल को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में स्नैप इंक के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। स्नैप इंक किस देश की कंपनी है ?

A. फ्राँस
B. जर्मनी
C. अमेरिका
D. डेनमार्क

उत्तर: (C)

व्याख्या: नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने भारतीय युवाओं के बीच ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) कौशल को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में स्नैप इंक के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है।

स्नैप इंक एक अमेरिकी वैश्विक कैमरा कंपनी है और स्नैप का कैमरा लोगों को उनके आसपास की दुनिया का अनुभव करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिसे वे वास्तविक दुनिया में देखते हैं और जो उनके लिए डिजिटल दुनिया में उपलब्ध है। उम्मीद की जाती है कि दो साल की समय सीमा में स्नैप इंक अटल टिंकरिंग लैब्स से जुड़े 12,000 से अधिक शिक्षकों को ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) पर प्रशिक्षित करेगी, जिससे एटीएल के स्कूलों के नेटवर्क से संबद्ध लाखों छात्रों तक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की पहुंच संभव हो सकेगी।

प्रश्न 7. स्त्री मनोरक्षा परियोजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें ।

1. भारत सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय “स्त्री मनोरक्षा परियोजना” का शुभारंभ किया गया है।
2 स्त्री मनोरक्षा परियोजना” के तहत देशभर में 10 हजार वन-स्टॉप केंद्रों के पदाधिकारियों को मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य है/ हैं ?

A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2 

उत्तर: (A)

व्याख्या: महिला और बाल विकास मंत्रालय ने 1 से 8 मार्च, 2022 तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह मनाया जो ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के देशव्यापी जश्न के क्रम में मनाया गया। सप्ताह भर चले समारोहों के तहत महिला और बाल विकास मंत्रालय ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें निमहांस के सहयोग से तैयार की गई “स्त्री मनोरक्षा परियोजना” का शुभारंभ महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने किया।

इस परियोजना का लक्ष्य है देशभर में छह हजार वन-स्टॉप केंद्रों (ओएससी) के पदाधिकारियों को मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण प्रदान करना।


किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें