होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 27 Jun 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 28, जून 2022 27 Jun 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 28, जून 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 28, जून 2022


प्रश्न 1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. गुजरात में भारत का सबसे बड़ा सोलर पार्क है।
2. केरल में पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चलने वाला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।
3. गोवा में भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर फोटोवोल्टिक परियोजना है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) 1 और 2
b) केवल 2
c) 1 और 3
d) केवल 3

उत्तर: (B)

व्याख्या:

  • भारत का भादला सोलर पार्क विश्व का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क है।
  • भादला सोलर पार्क राजस्थान के सूखे और रेतीले क्षेत्र भादला में स्थित है और 14,000 एकड़ में फैला है। पार्क में 10 मिलियन से अधिक सौर पैनल हैं, जो 2245MW की परिचालन क्षमता में योगदान करते हैं।
  • केरल का कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) दुनिया का पहला हवाई अड्डा है जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चल रहा है।
  • मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ओंकारेश्वर जलाशय (नर्मदा नदी पर) पर 600 मेगावाट क्षमता की फ्लोटिंग सौर परियोजना न केवल भारत की बल्कि दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी तैरती सौर परियोजना है। इसकी कुल 600 मेगावाट क्षमता में ग्रिड से जुड़े फ्लोटिंग सोलर फोटोवोल्टिक परियोजनाओं में से प्रत्येक में 100 मेगावाट की छह इकाइयाँ शामिल होंगी

प्रश्न 2. केंद्रीय भूमि जल बोर्ड जल संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार का एक अधीनस्थ कार्यालय है। केंद्रीय भूमि जल बोर्ड (CGWB) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1) यह राष्ट्रीय शीर्ष एजेंसी है जिसे देश में भूजल संसाधनों के प्रबंधन, अन्वेषण, निगरानी, मूल्यांकन, संवर्धन और विनियमन के लिए वैज्ञानिक इनपुट प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
2) केन्द्रीय भूजल प्राधिकरण का गठन जल प्रदूषण अधिनियम, 1974 के अंतर्गत किया गया है।

उपर्युक्त में से कौन सा कथन सही नहीं है?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) केवल 3
d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

उत्तर: (C)

व्याख्या:

  • केंद्रीय भूमि जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी), जल संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार का एक अधीनस्थ कार्यालय है।
  • यह राष्ट्रीय शीर्ष एजेंसी है जिसे देश के भूजल संसाधनों के प्रबंधन, अन्वेषण, निगरानी, मूल्यांकन, संवर्धन और विनियमन के लिए वैज्ञानिक इनपुट प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्रीय भूजल बोर्ड की स्थापना 1970 में भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के तहत अन्वेषणात्मक ट्यूबवेल संगठन का नाम बदलकर की गई थी। इसे 1972 में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के भूजल विंग के साथ विलय कर दिया गया था
  • इसका गठन पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के तहत किया गया है।

अतः, तीसरा कथन सही नहीं है।

प्रश्न 3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1. भारत भौगोलिक रूप से कई टाइम जोन के बिना दूसरा सबसे बड़ा देश है।
2. भारत का मानक मेरिडियन (82° 30'E) उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरता है।
3. भारतीय मानक समय सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (एनपीएल), नई दिल्ली द्वारा बनाए रखा जाता है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1 , 2 और 3

उत्तर: (D)

व्याख्या:

  • भारत भौगोलिक रूप से चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश है जिसमें कई टाइम जोन नहीं हैं।
  • भारत में समय का रखवाला सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (एनपीएल), नई दिल्ली है, जो पांच सीज़ियम परमाणु घड़ियों का उपयोग करके समय रिकॉर्ड करता है।
  • भारत के पश्चिमी-अधिकांश भाग और पूर्वी-अधिकांश बिंदु के बीच समय का अंतर लगभग दो घंटे है, जिसका प्रभाव यह है कि सूर्य देश के बाकी हिस्सों की तुलना में उत्तर-पूर्व में बहुत पहले उगता है और डूबता है।
  • भारत के पांच राज्य जिनके माध्यम से मानक मेरिडियन गुजरता है, वे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश हैं।

प्रश्न 4. फोर्टिफाइड चावल के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. फोर्टिफाइड चावल चावल को दो सूक्ष्म पोषक तत्वों यानी आयरन और फोलिक एसिड के साथ मिश्रित करके बनाया जाता है।
2. फोर्टिफाइड चावल में सूक्ष्म पोषक तत्व भूरे या उबले चावल की तुलना में बहुत अधिक होता है।
3. भारत में फोर्टिफाइड चावल के मानक विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा तय किए जाते हैं।

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) केवल 3
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर: (B)

व्याख्या:

  • फोर्टिफाइड चावल खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार बनाया जाता है, जिसने चावल को तीन सूक्ष्म पोषक तत्वों - आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी 12 के साथ मिश्रित करने की सलाह दी है।
  • फोर्टीफाइड चावल में सूक्ष्म पोषक तत्व भूरे या उबले चावल की तुलना में बहुत अधिक होता है।
  • भारत में फोर्टिफाइड चावल के मानक FSSAI द्वारा तय किए जाते हैं।
  • भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्थापित एक वैधानिक निकाय है।

प्रश्न 5. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. भारत में 'मरम्मत के अधिकार' से संबंधित कोई कानून नहीं है।
2. 'मरम्मत का अधिकार' का विचार मूल रूप से ब्रिटेन से उत्पन्न हुआ जहां मोटर वाहन मालिकों का मरम्मत का अधिकार अधिनियम 2012 अधिनियमित किया गया था।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) उपरोक्त में कोई भी नहीं

उत्तर: (A)

व्याख्या:

  • भारत में 'मरम्मत के अधिकार' से संबंधित कोई कानून या कोई प्रावधान नहीं है। लेकिन शमशेर कटारिया बनाम होंडा सिएल कार्स इंडिया लिमिटेड के मामले में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के फैसले को एक महत्वपूर्ण मोड़ माना जाता है, जिसमें 14 ऑटोमोबाइल विनिर्माण कंपनियों को केवल अधिकृत डीलरों को स्पेयर पार्ट्स बेचकर प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं में शामिल होने और अपनी प्रमुख स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए उत्तरदायी ठहराया गया था, न कि स्वतंत्र बाजारों को।
  • यह विचार मूल रूप से यूएसए से उत्पन्न हुआ जहां मोटर वाहन मालिकों का मरम्मत का अधिकार अधिनियम 2012 अधिनियमित किया गया और मैसाचुसेट्स कानून को लागू करने वाला पहला राज्य बन गया।