होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 27 Jul 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 28, जुलाई 2022 27 Jul 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 28, जुलाई 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 28, जुलाई 2022


प्रश्न 1. आईएनएस सिंधुध्वज हाल ही में खबरों में रहा था यह है एक

a) विमान वाहक
b) उभयचर युद्धपोत
c) विध्वंसक
d) पनडुब्बी

उत्तर: (D)

व्याख्या: नौसेना की किलो-श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस सिंधुध्वज को 35 साल की सेवा के बाद शनिवार को विशाखापत्तनम में सेवा से हटा दिया गया। इसके साथ, नौसेना के पास अब सेवा में 15 पारंपरिक पनडुब्बियां हैं।

प्रश्न 2. भारतमाला और सागरमाला निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित हैं?

a) शिक्षा
b) स्वास्थ्य
c) बुनियादी ढांचा निर्माण
d) स्किलिंग

उत्तर: (C)

प्रश्न 3. निम्नलिखित में से भारत का कौन सा राज्य म्यांमार के साथ सीमा साझा करता है?

1. अरुणाचल प्रदेश
2. त्रिपुरा
3. मणिपुर
4. असम

सही विकल्प चुनें:

a ) केवल 1 और 2
b ) केवल 1 और 3
c ) केवल 2, 3 और 4
d ) केवल 1, 2 और 3

उत्तर: (B)

प्रश्न 4. विश्व जनसंख्या संभावनाएँ किसके द्वारा जारी की जाती हैं?

a) संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक मामलों का विभाग
b) विश्व आर्थिक मंच
c) विश्व असमानता प्रयोगशाला
d) ऑक्सफैम

उत्तर: (A)

व्याख्या:

  • संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग ने विश्व जनसंख्या संभावनाएं रिपोर्ट 2022 जारी की, जो 27वां संस्करण है।
  • डब्ल्यूपीपी 1951 से द्विवार्षिक रिपोर्ट तैयार कर रहा है।

प्रश्न 5. भारत के पहले इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज का शुभारंभ कहाँ होने जा रहा है?

A. उत्तर प्रदेश
B. महाराष्ट्र
C. गुजरात
D. केरल

उत्तर: (C)

व्याख्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जुलाई, 2022 को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में देश के पहले इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज की शुरुआत करेंगे। यह एक्सचेंज भारत में सोने के वित्तीयकरण (financialisation) को बढ़ावा देने के अलावा, जवाबदेह सोर्सिंग और क्ववालिटी के भरोसे के साथ कुशल प्राइस डिस्कवरी की सुविधा भी प्रदान करेगा। इस बुलियन एक्सचेंज को भारत में सोने के आयात का बड़ा एंट्री गेट माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब देश में जो भी सोना आएगा वो इसी एक्सचेंज के जरिए आएगा।

प्रश्न 6. हाल ही में निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य द्वारा 'फैमिली डॉक्टर प्रोजेक्ट' लांच किया गया है?

A. गुजरात
B. आंध्र प्रदेश
C. मध्य प्रदेश
D. तेलंगाना

उत्तर: (B)

व्याख्या: आंध्र प्रदेश की सरकार ने विशाखापत्तनम जिले के पद्मनाभम मंडल में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 'फैमिली डॉक्टर प्रोजेक्ट' को शुरू करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर आज भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां पर सरकार के माध्यम से बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है। यह योजना 15 अगस्त, 2022 से शुरू की जाएगी। यह उसी तरह होगा जैसे दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक काम करती है, लेकिन इसमें परिवार को केंद्र में रखा गया है। इस योजना से मौलिक अधिकार में वर्णित जीवन जीने की स्वतंत्रता को मजबूती मिलेगी।

प्रश्न 7. थांग टा और सिलंबम निम्नलिखित में से किन दो राज्यों के स्वदेशी खेल हैं ?

A. मणिपुर और तमिलनाडु
B. त्रिपुरा और केरल
C. नागालैंड और आंध्र प्रदेश
D. मिजोरम और कर्नाटक

उत्तर: (A)

व्याख्या: हाल ही में भारत के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने बताया है कि ग्रामीण और स्वदेशी/आदिवासी खेलों जैसे मल्लखंब, कलारीपयट्टू, गतका, थांग-ता, योगासन और सिलंबम की खेलो इंडिया योजना के 'ग्रामीण और स्वदेशी/आदिवासी खेलों के प्रचार' घटक के तहत पहचान की गई है और उनको बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय केन्‍द्रीय क्षेत्र की एक योजना चलाता है, जिसका नाम है, 'खेलो इंडिया - खेल के विकास के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम' योजना (खेलो इंडिया योजना), जिसमें से 'ग्रामीण और स्वदेशी/आदिवासी खेलों को बढ़ावा देने' वाला एक घटक, विशेष रूप से देश में ग्रामीण और स्‍वदेशी/आदिवासी खेलों के विकास और उन्‍हें बढ़ावा देने को समर्पित है।


किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें