होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 27 Jan 2023

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 28, जनवरी 2023 27 Jan 2023

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 28, जनवरी 2023


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC, BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 28, जनवरी 2023


प्रश्न 1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. कर चोरी अवैध गैर-भुगतान या करों का कम भुगतान है, आमतौर पर जानबूझकर झूठी घोषणा या कर अधिकारियों को कोई घोषणा नहीं करना।
2. कर परिहार एक कर बिल को कम करने के लिए नियमों के अपवाद या अपवाद का लाभ उठाकर, या कर कोड की एक अनपेक्षित व्याख्या को अपनाने की कानूनी प्रथा है।
3. भारत अवैध व्यापार और तस्करी के प्रभाव को कम करने के लिए G20 देशों के समावेशी ढांचे में शामिल हो गया है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

a) 1 और 2 केवल
b) केवल 1 और 3
c) केवल 3
d) 1, 2 और 3

उत्तर: (A)

व्याख्या:

  • कर चोरी अवैध गैर-भुगतान या करों का कम भुगतान है , आमतौर पर जानबूझकर झूठी घोषणा या कर अधिकारियों को कोई घोषणा नहीं करना। इस प्रकार कथन 1 सही है।
  • कर परिहार एक कर बिल को कम करने के लिए नियमों के अपवाद या अपवाद का लाभ उठाकर, या कर कोड की एक अनपेक्षित व्याख्या को अपनाने की कानूनी प्रथा है। अतः कथन 2 भी सही है।
  • एमएनई कर दुरुपयोग के प्रभाव को कम करने के लिए जी20 देशों के समावेशी ढांचे में शामिल हो गया है । इस प्रकार कथन 3 सही नहीं है।

प्रश्न 2. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. भारत का संविधान संघवाद, धर्मनिरपेक्षता, मौलिक अधिकारों और लोकतंत्र के संदर्भ में अपनी 'मूल संरचना' को परिभाषित करता है।
2. 'न्यायिक समीक्षा' की शक्ति 'सिद्धांत की मूल संरचना' का हिस्सा है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) केवल 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (B)

व्याख्या:

  • केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य में 1973 के ऐतिहासिक फैसले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सिद्धांत विकसित किया गया था। सुप्रीम कोर्ट समय-समय पर इसे परिभाषित करता है। यह भारत के संविधान द्वारा परिभाषित नहीं है। अत: कथन 1 गलत है।
  • सर्वोच्च न्यायालय ने न्यायिक समीक्षा की शक्ति को संविधान की मूल विशेषता या संविधान की मूल संरचना के एक तत्व के रूप में घोषित किया है। अत: कथन 2 सही है।

प्रश्न 3. निम्नलिखित में से कौन सा विश्व बैंक के 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स' का उप-सूचकांक नहीं है? [यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक 2019]

a) कानून और व्यवस्था का रखरखाव
b) करों का भुगतान
c) संपत्ति का पंजीकरण
d) निर्माण परमिट से संबंधित कार्य

उत्तर: (A)

व्याख्या: विश्व बैंक के 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स' में 10 उप-संकेतक शामिल हैं- एक व्यवसाय शुरू करना, निर्माण परमिट से निपटना, बिजली प्राप्त करना, संपत्ति का पंजीकरण करना, ऋण प्राप्त करना, अल्पसंख्यक निवेशकों की सुरक्षा करना, करों का भुगतान करना, सीमा पार व्यापार करना, अनुबंधों को लागू करना और दिवालियापन का समाधान करना।

प्रश्न 4. ई-न्यायालय परियोजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1. इसे राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के एक भाग के रूप में 2007 से लागू किया जा रहा है।
2. परियोजना का मुख्य उद्देश्य वकीलों, वादकारियों और न्यायपालिका को नामित सेवाएं प्रदान करने के लिए आईसीटी का लाभ उठाना है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (C)

व्याख्या:

  • ई-न्यायालय परियोजना को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के एक भाग के रूप में 2007 से कार्यान्वित किया जा रहा है। अत: कथन 1 सही है।
  • ई-अदालत परियोजना का उद्देश्य देश में अदालतों के सार्वभौमिक कम्प्यूटरीकरण और न्याय प्रणाली की आईसीटी सक्षमता में वृद्धि के माध्यम से वादियों, वकीलों और न्यायपालिका को नामित सेवाएं प्रदान करना है । अत: कथन 2 सही है।

प्रश्न 5. एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया (EGI) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1. गिल्ड लाभ कमाने के लिए एक ट्रेड यूनियन के रूप में कार्य करता है।
2. इसकी स्थापना 1978 में हुई थी।
3. प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा के उद्देश्य से काम करता है ।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

a) 1 और 2 केवल
b) 2 और 3 केवल
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3

उत्तर: (B)

व्याख्या:

  • एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) भारत में स्थित पत्रकारों का एक गैर-लाभकारी संगठन है। गिल्ड ट्रेड यूनियन के रूप में कार्य नहीं करता है। इस प्रकार, कथन 1 सही है।
  • एडिटर्स गिल्ड की स्थापना 1978 में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के संपादकीय नेतृत्व के मानकों को बढ़ाने के दोहरे उद्देश्यों के साथ की गई थी । इस प्रकार, कथन 2 और 3 सही हैं।

प्रश्न 6. हाल ही में चर्चा में रहा प्रज्ज्वला चैलेंज किस मंत्रालय से सम्बंधित है?

A. सहकारिता मंत्रालय
B. महिला और बाल विकास मंत्रालय
C. नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
D. ग्रामीण विकास मंत्रालय

उत्तर: (D)

व्याख्या: ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने वाले विचारों, समाधानों और कामों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से प्रज्ज्वला चैलेंज की शुरुआत की है। इस पहल की शुरुआत दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत की गई है। पहल के माध्यम से नए प्रौद्योगिकी समाधान, समावेशी विकास, मूल्य श्रृंखला हस्तक्षेप, व्यावहारिक समाधान और स्थानीय मॉडल आदि के संबंध में विचारों एवं समाधानों की तलाश की जाएगी। इसके तहत चयनित विचारों को मेंटरशिप सपोर्ट और इनक्यूबेशन सपोर्ट देने के साथ-साथ शीर्ष 5 विचारों में से प्रत्येक को 2 लाख रुपये से पुरस्कृत भी किया जाएगा।

प्रश्न 7. भारत ने वासेनार अर्रेंजमेंट की साल 2023 के लिए वार्षिक अध्यक्षता प्राप्त की है, यह संस्था किससे सम्बंधित है?

A. पारंपरिक हथियारों के स्वैच्छिक निर्यात नियंत्रण से
B. परमाणु हथियार के अविस्तार से
C. मादक पदार्थों के प्रतिबंध से
D. सूचना प्रौद्योगिकी से

उत्तर: (A)

व्याख्या: 1 जनवरी, 2023 को भारत ने एक वर्ष के लिए वासेनार व्यवस्था की अध्यक्षता ग्रहण की। यह 42 सदस्यीय स्वैच्छिक निर्यात नियंत्रण व्यवस्था है जो पारंपरिक हथियारों और दोहरे उपयोग वाले सामानों के हस्तांतरण की निगरानी और प्रौद्योगिकी पर सूचना साझा करने और मानक सेटिंग की सुविधा प्रदान करता है। भारत वर्ष 2017 में इस व्यवस्था का सदस्य बना था।