होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 22 Mar 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 23, मार्च 2022 22 Mar 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 23, मार्च 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 23, मार्च 2022


प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौन सा अर्थव्यवस्था में मौद्रिक आधार या आरक्षित धन के घटक हैं?

1. परिसंचरण में मुद्रा
2. RBI के साथ बैंकरों की जमा राशि
3. बैंकिंग प्रणाली के साथ वर्तमान जमा
4. मांग देनदारियां बैंकिंग प्रणाली के साथ बचत जमा का हिस्सा
5. RBI के साथ 'अन्य' जमा।

सही विकल्प चुनें:

(a) केवल 1, 2,3 और 5
(b) केवल 1,3,4 और 5
(c) केवल 1, 2 और 5
(d) ये सभी

उत्तर: (C)

व्याख्या: NM0 (मौद्रिक आधार या आरक्षित धन)

M0 परिसंचरण में मुद्रा, RBI के साथ बैंकरों की जमा राशि, और RBI के साथ 'अन्य' जमा का योग है। M0 के घटक:

  • परिसंचरण में मुद्रा
  • RBI के साथ बैंकरों की जमा राशि
  • RBI के साथ 'अन्य' जमा

नोट: भारतीय रिजर्व बैंक के पास 'अन्य' जमाओं में मुख्य रूप से शामिल हैं: (i) प्राथमिक डीलरों सहित अर्ध-सरकारी और अन्य वित्तीय संस्थानों की जमा, (ii) विदेशी केंद्रीय बैंकों और सरकारों के खातों में शेष राशि, (iii) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसी अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के खाते, आदि।

प्रश्न 2. निम्नलिखित कथन पर विचार कीजिये:

1. संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) पिछले वित्तीय वर्ष में भारत के लिए शीर्ष निर्यात गंतव्य देश बना रहा।
2. पीएम गति शक्ति लॉजिस्टिक तालमेल के माध्यम से विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का निर्माण करके निर्यात को बढ़ावा देगी।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) इनमें से कोई भी नहीं

उत्तर: (C)

व्याख्या:

  • संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) पिछले वित्तीय वर्ष में भारत के लिए शीर्ष निर्यात गंतव्य देश बना रहा।
  • पीएम गति शक्ति लॉजिस्टिक तालमेल के माध्यम से विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का निर्माण करके निर्यात को बढ़ावा देगी।

प्रश्न 3. सामूहिक उद्यमों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

1. सामूहिक उद्यम मूल्य-चालित, सदस्य नियंत्रित और लोकतांत्रिक रूप से शासित उद्यम हैं।
2. सामूहिक उद्यम, भारत में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों1 और 2
d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (C)

व्याख्या:

  • सामूहिक उद्यम मूल्य-चालित, सदस्य नियंत्रित और लोकतांत्रिक रूप से शासित उद्यम हैं।
  • कुदुम्बश्री एक सामूहिक उद्यम ने केरल में महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

प्रश्न 4. ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :

1. ओटीटी ऐसी सेवाएं हैं जो दर्शकों को फिल्मों, टीवी शो और अन्य मीडिया तक सीधे इंटरनेट के माध्यम से केबल या सैटेलाइट सिस्टम को दरकिनार कर देती हैं।
2. कोविड-19 महामारी ने, भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म के तेजी से विकास में अहम भूमिका निभाई है।

उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों 1 और 2
d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (C)

व्याख्या:

  • कोविड -19 महामारी ने भारत में ओटीटी प्लेटफार्म के विकास के लिए एक सुनहरे अवसर के रूप में कार्य किया हैI
  • ओटीटी या ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म ऐसी सेवाएं हैं जो दर्शकों को फिल्मों, टीवी शो और अन्य मीडिया तक सीधे इंटरनेट के माध्यम से केबल या सैटेलाइट सिस्टम को दरकिनार करते हुए पहुँच ( एक्सेस ) प्रदान करती हैं।

प्रश्न 5. भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में टचलेस टच सेंसर प्रौद्योगिकी का विकास किस बीमारी को रोकने में कारगर हो सकता है ?

A. अल्जाइमर
B. मंकी फीवर
C. कोरोनावायरस
D. इनमें से कोई नही

उत्तर: (C)

व्याख्या: भारतीय वैज्ञानिकों ने कम लागत वाला एक टच-कम-प्रॉक्सिमिटी सेंसर अर्थात स्पर्श-सह-सामीप्य संवेदक विकसित करने के लिए प्रिंटिंग तकनीक के जरिये एक किफायती समाधान प्रदान किया है जिसे टचलेस टच सेंसर कहा जाता है।

हाल ही में भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के स्वायत्त संस्थानों के नैनो और सॉफ्ट मैटर साइंसेज (सीईएनएस) तथा जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस एंड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर), बेंगलुरु के वैज्ञानिकों ने प्रिंटिंग एडेड पैटर्न (लगभग 300 माइक्रोन का रिजॉल्यूशन) पारदर्शी इलेक्ट्रोड के उत्पादन के लिए एक अर्ध-स्वचालित उत्पादन संयंत्र स्थापित किया है जिसमें उन्नत टचलेस स्क्रीन प्रौद्योगिकियों में उपयोग किए जाने की क्षमता है।

प्रश्न 6. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम के जरिये हुआ था।

A. 76 वां संशोधन
B. 82 वां संशोधन
C. 89 वां संशोधन
D. 91वां संशोधन

उत्तर: (C)

व्याख्या: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा "अनुसूचित क्षेत्रों में जनजातियों के स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य प्रणाली का मूल्यांकन" विषय पर दिनांक 15 मार्च से 16 मार्च 2022 तक दो दिवसीय राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन इण्डिया हैबिटैट सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली में किया गया।

इस सम्मेलन का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में चुनौतियों को सामने लाना और इन क्षेत्रों में जनजातियों के स्वास्थ्य और स्वास्थ्य प्रणाली को उन्नत बनाने हेतु संभाव्य समाधानों पर विमर्श करना है।

अनुसूचित जनजाति आयोग की स्थापना अनुच्छेद 338 में संशोधन करके और संविधान (89वां संशोधन) अधिनियम, 2003 के माध्यम से संविधान में एक नया अनुच्छेद 338क जोड़कर की गयी थी। इस संशोधन द्वारा तत्कालीन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को 19 फरवरी, 2004 से दो अलग-अलग आयोगों (i) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, और (ii) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में विभक्त किया गया था।

प्रश्न 7. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने संयुक्त रूप से वानिकी पहलों (Forestry initiatives) के माध्यम से कितनी प्रमुख नदियों के कायाकल्प पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट हाल में जारी की गई है ?

A. 10 प्रमुख नदियां
B. 13 प्रमुख नदियां
C. 16 प्रमुख नदियां
D. 20 प्रमुख नदियां 

उत्तर: (B)

व्याख्या: केंद्रीय पर्यावरण मंत्री और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने संयुक्त रूप से वानिकी पहलों के माध्यम से 13 प्रमुख नदियों के कायाकल्प पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट जारी की है।

झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास, सतलुज, यमुना, ब्रह्मपुत्र, लूनी, नर्मदा, गोदावरी, महानदी, कृष्णा और कावेरी इन 13 नदियों के लिए डीपीआर जारी किए गए हैं।

विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को राष्ट्रीय वनीकरण और पर्यावरण विकास बोर्ड (एमओईएफ एंड सीसी) द्वारा वित्तपोषित किया गया और इसे भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (आईसीएफआरई) देहरादून, द्वारा तैयार किया गया।

13 नदियां सामूहिक रूप से 18,90,110 वर्ग किमी के कुल बेसिन क्षेत्र को आच्छादित करती हैं, जो देश के भौगोलिक क्षेत्र का 57.45 फीसदी हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है। परियोजना के अंतर्गत 202 सहायक नदियों सहित 13 नदियों की लंबाई 42,830 किमी है।


किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें