होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 22 Jul 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 23, जुलाई 2022 22 Jul 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 23, जुलाई 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 23, जुलाई 2022


प्रश्न 1. प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1) इस योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन बीपीएल परिवार की महिलाओं के नाम पर होगा।
2) यह पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एक योजना है।
3) अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के अंतर्गत एक वयस्क महिला इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं है।
4) सभी PMUY लाभार्थियों को तेल विपणन कंपनियों द्वारा उनके जमा मुफ्त कनेक्शन के साथ पहले एलपीजी रिफिल और स्टोव दोनों मुफ्त प्रदान किए जाएंगे।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है?

a) केवल 1,2 और 3
b) केवल 1,2 और 4
c) केवल 2,3 और 4
d) उपरोक्त सभी

उत्तर: (B)

व्याख्या:

  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन बीपीएल परिवार की महिलाओं के नाम पर होगा।
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एक योजना है।
  • अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के तहत एक वयस्क महिला इस योजना के तहत पात्र है।
  • सभी PMUY लाभार्थियों को तेल विपणन कंपनियों द्वारा उनके जमा मुफ्त कनेक्शन के साथ पहले एलपीजी रिफिल और स्टोव दोनों मुफ्त प्रदान किए जाएंगे।

प्रश्न 2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

1) नीति आयोग द्वारा सरकारी लेखा मानक सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया था।
2) प्राकृतिक संसाधन लेखांकन आर्थिक गतिविधियों के कारण प्राकृतिक संसाधनों की कमी और पर्यावरण के क्षरण के मूल्य का अनुमान लगाने की एक प्रक्रिया है।

निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) इनमें से कोई भी नहीं

उत्तर: (B)

व्याख्या:

  • प्राकृतिक संसाधन लेखांकन एक लेखांकन प्रणाली है जो प्राकृतिक परिसंपत्तियों के स्टॉक और स्टॉक परिवर्तनों से संबंधित है, जिसमें बायोटा (उत्पादित या जंगली), उप-मिट्टी की संपत्ति (सिद्ध भंडार), पानी और भूमि उनके जलीय और स्थलीय पारिस्थितिक तंत्र शामिल होते हैं।
  • यह आर्थिक गतिविधियों के कारण प्राकृतिक संसाधनों की कमी और पर्यावरण क्षरण के मूल्य का अनुमान लगाने की एक प्रक्रिया है।
  • भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सी एंड एजी) ने दिनांक 12 अगस्त, 2002 की अधिसूचना के माध्यम से भारत सरकार के समर्थन से भारत के संविधान के अनुच्छेद 150 के तहत सरकारी लेखा मानक सलाहकार बोर्ड (GASAB) का गठन किया गया था।

प्रश्न 3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये

1) मेटावर्स को इंटरनेट 1.0 स्थापित करने के लिए कहा जाता है।
2) इसमें उपयोगकर्ताओं की भौतिक उपस्थिति शामिल है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (D)

व्याख्या:

  • मेटावर्स इंटरनेट 2.0 स्थापित करने के लिए कहा जाता है।
  • इसमें उपयोगकर्ताओं की आभासी उपस्थिति शामिल है और एआर, वीआर और ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी का उपयोग करता है।

प्रश्न 4. दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. सीआरपीसी जमानत शब्द को स्पष्ट रूप से परिभाषित करता है।
2. सीआरपीसी मजिस्ट्रेटों को अधिकार के रूप में जमानती अपराधों के लिए जमानत देने का अधिकार देता है।

उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (B)

व्याख्या:

  • सीआरपीसी जमानत शब्द को परिभाषित नहीं करता है, बल्कि भारतीय दंड संहिता के तहत अपराधों को केवल 'जमानती' और 'गैर-जमानती' के रूप में वर्गीकृत करता है। कथन 1 सही नहीं है।
  • सीआरपीसी मजिस्ट्रेटों को अधिकार के रूप में जमानती अपराधों के लिए जमानत देने का अधिकार देता है। कथन 2 सही है।

प्रश्न 5. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का आचरण अधिकारी और लोकपाल नियुक्त किया गया है ?

A. विनायक पाई
B. विनीत सरन
C. नरिंदर बत्रा
D. इनमें से कोई नही

उत्तर: (B)

व्याख्या:

  • विनीत सरन को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का आचरण अधिकारी और लोकपाल नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई के ये दोनों पद पिछले एक वर्ष से खाली थे।
  • विनीत सरन ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) डी के जैन का स्थान लिया है। जैन का कार्यकाल जून , 2021 में समाप्त हो गया था।
  • विनीत सरन ओडिशा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रहे चुके हैं और इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक और इलाहाबाद उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश के रूप में भी महत्वपूर्ण योगदान किया है।

प्रश्न 6. हाल ही में किस देश की संसद में रिस्पेक्ट फॉर मैरिज एक्ट" पारित हुआ है ?

A. जर्मनी
B. ऑस्ट्रेलिया
C. अमेरिका
D. कनाडा

उत्तर: (C)

व्याख्या:

  • अभी हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात से जुड़े अधिकार को समाप्त किया ही था कि एक और बड़ा फैसला अमेरिकी कानून निर्माताओं ने किया है।
  • अमेरिकी काँग्रेस ( अमेरिकी संसद ) के लोअर हाउस अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने समलैंगिक और अंतरनस्लीय विवाह को सुरक्षा देने वाले एक विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया है।
  • इस विधेयक का टाइटल है 'रिस्पेक्ट फॉर मैरिज एक्ट" । जब इस विधेयक को लेकर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में चर्चा हुई तो डेमोक्रेटिक सांसदों ने संघीय कानून में विवाह समानता के पक्ष में मजबूत तर्क दिए ।
  • वहीं रिपब्लिकन सांसदों ने समलैंगिक विवाहों का खुल कर विरोध किया।

प्रश्न 7. अन्नू रानी जो अभी सुर्खियों में हैं , किस खेल से संबंधित हैं ?

A. हॉकी
B. तीरंदाजी
C. निशानेबाजी
D. जैवलिन थ्रो

उत्तर: (D)

व्याख्या:

  • अन्नू रानी जैवलीन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाने वाली पहली भारतीय बनीं हैं।
  • विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय खिलाड़ी अन्नू रानी ने अपनी जगह पक्की कर ली है।
  • 59.60 मीटर तक भाला फेंकते हुए अन्नू ने फाइनल में स्थान पक्का किया है।
  • अमेरिका के ऑरेगोन में हो रही इस चैंपियनशिप में फाइनल में पहुंचने वाले एथलीट्स में पहले स्थान पर जापान की हरुका है।
  • हरुका ने इस सीजन में अपना बेस्ट प्रदर्शन देते हुए 64.32 मीटर भाला फेंका है। वहीं अन्नू का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63.82 मीटर है।
  • अन्नू रानी ने इसके पहले साल 2019 में दोहा में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन राउंड में 8वें नंबर पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था।
  • कतर की राजधानी दोहा में आयोजित उस प्रतियोगिता में अन्नू रानी ने 61.12 मीटर थ्रो किया था।