होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 21 Mar 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 22, मार्च 2022 21 Mar 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 22, मार्च 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 22, मार्च 2022


प्रश्न 1. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :-

1. यह पिछले 30 वर्षों में तैयार की जाने वाली पहली शिक्षा नीति है।
2. यह समग्र प्रगति कार्ड के माध्यम से समग्र शिक्षा प्रणाली के बारे में बात करता है।

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों
d) कोई नहीं

उत्तर: (C)

व्याख्या:

  • पिछली शिक्षा नीति 1986 में जारी की गई थी।
  • एचपीसी दक्षताओं का समग्र मूल्यांकन सुनिश्चित करेंगे।

प्रश्न 2. निम्न में से कौन सी संस्था ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स जारी करती है?

a) ऑक्सफैम इंटरनेशनल
b) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी)
c) विश्व आर्थिक मंच
d) विश्व बैंक

उत्तर: (C)

व्याख्या: ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा जारी किया जाता है। इसे पहली बार 2006 में लैंगिक समानता की दिशा में प्रगति को बेंचमार्क करने के लिए पेश किया गया था।

प्रश्न 3. राष्ट्रीय जलमार्ग (NW) के संदर्भ में, निम्नलिखित जोड़े पर विचार करें:

राष्ट्रीय जलमार्ग नदी प्रणाली
1. NW – 1 गंगा-भागीरथी-हुगली
2. NW – 2 ब्रह्मपुत्र
3. NW – 3 कृष्णा और गोदावरी
4. NW – 4 पश्चिमी तट नहर, चम्पाकारा नहर, और उद्योगमंडल नहर

ऊपर दिए गए युग्मों में से कौन सा/से सही मिलान किया गया है/हैं?

a) केवल 1 और 2
b) केवल 1,2 और 4
c) 1, 2, 3 और 4
d) 1, 3 और 4

उत्तर: (A)

प्रश्न 4. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :

1. स्व-रोजगार योजना श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आती है।
2. यह योजना पहचान किए गए मैला ढोने वाले को 400000/- रुपये की एकमुश्त नकद सहायता प्रदान करती है।

सही कथनों का चयन करें :

a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों सही हैं
d) दोनों गलत हैं

उत्तर: (D)

व्याख्या:

  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत स्व-रोजगार योजना (एसआरएमएस) मुक्ति और पुनर्वास के लिए आती है।
  • स्व-रोजगार योजना को मैला ढोने वालों की मुक्ति और पुनर्वास हेतु वैकल्पिक आजीविका के साथ ही उनके आश्रितों के पुनर्वास के उद्देश्य से लागू किया गया है।
  • सरकार की योजना 40,000 रुपये की एकमुश्त नकद सहायता, कौशल विकास प्रशिक्षण और स्वरोजगार परियोजनाओं के लिए पूंजीगत सब्सिडी प्रदान करना है।

प्रश्न 5. कोचरब आश्रम जिसका संबंध महात्मा गांधी से था , किस स्थान पर है?

A. दक्षिण अफ्रीका
B. अहमदाबाद
C. पोरबंदर
D. सूरत

उत्तर: (B)

व्याख्या: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने दांडी मार्च की 92वीं वर्षगांठ के अवसर पर हाल ही में अहमदाबाद के कोचरब आश्रम से दांडी साईकल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया था। कोचरब आश्रम मोहनदास कर्मचंद गांधी जी को महात्मा बनानेवाली मूल भूमि है।

गांधीजी ने कोचरब आश्रम,साबरमती आश्रम और दांडी यात्रा के दौरान गांव-गांव की छोटी-छोटी ग्राम सभाओं में जो भी बोला हुआ उसका एक -एक शब्द कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और बिहार से गुजरात तक हर गांव के हर व्यक्ति तक पहुंचता था। इसके पीछे कृतित्व की एक शक्ति थी जिसमे सत्व और साधना का तत्व था और इसी वजह से ही दांडी यात्रा ने समग्र देश में चेतना जगाई।

प्रश्न 6. स्वदेश दर्शन योजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें ।

1. इस योजना के तहत भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने देश में पर्यटन संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 'बौद्ध' विषयवस्तु सहित 13 विषयगत सर्किटों के लिए 76 परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
2. स्वदेश दर्शन योजना विषयगत पर्यटन सर्किट के एकीकृत विकास के उद्देश्य से पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014-15 में शुरू की गई एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।

उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य हैं ?

A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2

उत्तर: (C)

व्याख्या: पर्यटन का विकास मुख्य रूप से राज्य सरकारों/केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन की जिम्मेदारी है। हालांकि, पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत, इसे शुरू किए जाने के बाद से देश में पर्यटन संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 'बौद्ध' विषयवस्तु सहित 13 विषयगत सर्किटों के लिए 76 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत राज्य सरकारों/केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन के साथ परामर्श करके परियोजनाओं को विकास के लिए चिह्नित किया गया था। इसके अलावा धनराशि की उपलब्धता, उपयुक्त विस्तृत परियोजना रिपोर्ट जमा करने, योजना के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने और पहले जारी की गई निधियों के उपयोग आदि के आधार पर परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। स्वदेश दर्शन योजना भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014-15 में शुरू की गई एक केंद्रीय योजना है।

प्रश्न 7. भारत दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें ।

1. वर्ष 1997 में भारत में दूरसंचार क्षेत्र को विनियमित करने के लिए ट्राई अधिनियम लागू किया गया था।
2. ट्राई से न्‍यायनिर्णय तथा विवाद दायित्‍वों को लेने के लिए एक दूरसंचार विवाद निपटान तथा अपीली ट्रिब्‍यूनल (टीडीसैट) की स्‍थापना करते हुए इसे वर्ष 2000 में संशोधित किया गया।

उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य हैं ?

A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2

उत्तर: (C)

व्याख्या: दूरसंचार विवाद निपटान तथा अपीली ट्रिब्‍यूनल (टीडीसैट) ने 13 मार्च को ‘ट्राई अधिनियम के 25 वर्ष: हितधारकों (दूरसंचार, प्रसारण, आईटी) के लिए आगे का रास्ता’ पर एक संगो‍ष्ठी का आयोजन किया। केन्‍द्रीय संचार, इलेक्‍ट्रॉनिक एवं सूचना तथा प्रौद्योगिकी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्‍णव ने भारत दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) अधिनियम के 25 वर्ष की यात्रा पूरी होने के अवसर पर आयोजित संगो‍ष्‍ठी का उद्घाटन किया। वर्ष 1997 में भारत में दूरसंचार क्षेत्र को विनियमित करने के लिए ट्राई अधिनियम लागू किया गया था। इसने दूरसंचार के हितधारकों के बीच विवाद समाधान के लिए भी एक तंत्र उपलब्‍ध कराया। ट्राई से न्‍यायनिर्णय तथा विवाद दायित्‍वों को लेने के लिए एक दूरसंचार विवाद निपटान तथा अपीली ट्रिब्‍यूनल (टीडीसैट) की स्‍थापना करते हुए इसे वर्ष 2000 में संशोधित किया गया।


किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें