होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 20 Jul 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 21, जुलाई 2022 20 Jul 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 21, जुलाई 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 21, जुलाई 2022


प्रश्न 1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा मसौदा बैटरी स्वैपिंग नीति प्रस्तावित की गई थी।
2. ड्राफ्ट बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी में वित्तीय प्रोत्साहन का प्रावधान है।

उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों1 और 2
d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (B)

व्याख्या:

  • सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने 21 अप्रैल, 2022 को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स पर लक्षित बैटरी-स्वैपिंग पॉलिसी का मसौदा जारी किया, जिसमें स्वैपेबल बैटरी वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्रोत्साहन का प्रस्ताव, स्वैपेबल बैटरी बनाने वाली फर्मों को सब्सिडी, तकनीकी और परीक्षण आवश्यकताओं और अन्य बातों के अलावा जीएसटी में कमी जैसी पहले की गई ।
  • ड्राफ्ट बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी पी बैटरी प्रदाताओं (बैटरी की लागत के लिए) और ईवी उपयोगकर्ताओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

प्रश्न 2. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. यूनिकॉर्न शब्द एक निजी तौर पर आयोजित स्टार्ट-अप कंपनी को संदर्भित करता है जिसका मूल्य $ 1 बिलियन से अधिक है।
2. एक डेकाकॉर्न एक ऐसी कंपनी है जिसने $ 10 बिलियन से अधिक का मूल्यांकन प्राप्त किया है।
3. भारत में किसी भी कंपनी ने अभी भी एक निर्णायक स्थिति हासिल नहीं की है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3

उत्तर: (A)

व्याख्या:

  • यूनिकॉर्न शब्द एक निजी तौर पर आयोजित स्टार्ट-अप कंपनी को संदर्भित करता है जिसका मूल्य $ 1 बिलियन से अधिक है। यह आमतौर पर उद्यम पूंजी उद्योग में उपयोग किया जाता है। इस शब्द को सबसे पहले उद्यम पूंजीपति ऐलीन ली ने लोकप्रिय बनाया था।
  • एक डेकाकॉर्न एक ऐसी कंपनी है जिसने $ 10 बिलियन से अधिक का मूल्यांकन प्राप्त किया है।
  • मई 2022 तक, दुनिया भर में 47 कंपनियों ने डेकाकॉर्न का दर्जा हासिल कर लिया है।
  • भारत में चार स्टार्ट-अप हैं, फ्लिपकार्ट, बायजू, नयका और सिग्गी को डेकॉर्न कॉहोर्ट में जोड़ा गया है।

प्रश्न 3. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

1. इसका गठन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार वायु प्रदूषण अधिनियम, 1981 के तहत किया गया था।
2. यह 1998 में एनसीआर में स्थापित पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण प्राधिकरण को भी भंग कर देता है।
3. आयोग की शक्तियाँ वायु प्रदूषण के मामलों में किसी अन्य निकाय की शक्ति का भी स्थान लेती हैं।

उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) ये सभी

उत्तर: (B)

व्याख्या:

  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग अध्यादेश, 2020 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए एक आयोग की स्थापना करता है।
  • लेकिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग, अधिनियम 2021 इसे एक वैधानिक दर्जा प्रदान करता है।
  • आयोग ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए ) को बदल दिया है जो 22 साल से चल रहा था ।
  • आयोग की शक्तियाँ वायु प्रदूषण के मामलों में किसी अन्य निकाय की शक्ति का भी स्थान लेंगी।

प्रश्न 4. भारत ने किस देश के साथ मिलकर ग्रीन स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप शुरू की है?

a) जर्मनी
b) यूनाइटेड किंगडम
c) संयुक्त राज्य अमेरिका
d) डेनमार्क

उत्तर: (D)

व्याख्या:

  • भारत ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई के लिए डेनमार्क के साथ अपने साझेदार के रूप में हरित रणनीतिक साझेदारी शुरू की है।
  • यह राजनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने, आर्थिक संबंधों और हरित विकास का विस्तार करने, नौकरियों के सृजन और पेरिस समझौते और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के महत्वाकांक्षी कार्यान्वयन पर ध्यान देने के साथ वैश्विक चुनौतियों और अवसरों को संबोधित करने पर सहयोग को मजबूत करने के लिए एक पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यवस्था है।

प्रश्न 5. भारत सरकार के गोल कार्यक्रम (गोल 2.0) का क्या उद्देश्य है ?

A. पर्यावरण संरक्षण
B. जनजातीय समुदाय का कल्याण
C. विदेशी निवेश की प्राप्ति
D. इनमें से कोई नही

उत्तर: (B)

व्याख्या: भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा जनजातीय युवाओं के डिजिटल कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से गोल कार्यक्रम (गोल 2.0) के दूसरे चरण की शुरुआत की गई है।

गोल (गोइंग ऑनलाइन एज लीडर्स) जनजातीय कार्य मंत्रालय और मेटा (पहले फेसबुक) की एक संयुक्त पहल है।

इसका उद्देश्य मेंटॉर (सलाहकार या प्रशिक्षण देने वाला) और मेंटी (प्रशिक्षु) की अवधारणा के माध्यम से जनजातीय युवाओं व महिलाओं का डिजिटल सशक्तिकरण करना है।

गोल कार्यक्रम के पहले चरण को मई, 2020 में एक प्रमुख परियोजना के रूप में शुरू किया गया था। गोल कार्यक्रम के दूसरे चरण (गोल 2.0) को 28 जून, 2022 को शुरू किया गया।

प्रश्न 6. हाल ही में गठित निधि खरे समिति का गठन किस उद्देश्य के लिए हुआ है ?

A. प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग में बदलाव के लिए
B. नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए
C. उपभोक्ताओं को राइट टू रिपेयर देने के लिए
D. व्यापारिक सुगमता को बढ़ाने के लिए

उत्तर: (C)

व्याख्या: भारत सरकार के उपभोक्ताओं मामलों के मंत्रालय ने सभी गैजेट्स जैसे मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप की रिपेयरिंग को एक उपभोक्ता अधिकार बनाने के उद्देश्य से उपभोक्ताओं को " राइट टू रिपेयर " देने के लिए एक फ्रेमवर्क बनाने की तैयारी शुरू कर दी है ।

इसके लिए निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है जो राइट टू रिपेयर पर अपनी सिफारिश देगी।

प्रश्न 7. किस देश के प्लैनेटरी डेकेडल सर्वे 2023 - 2032 में नेप्च्यून और यूरेनस ग्रहों को लेकर मिशन की बात की गई है ?

A. अमेरिका
B. जापान
C. भारत
D. चीन

उत्तर: (D)

व्याख्या: चीन के प्लैनेटरी डेकेडल सर्वे 2023 - 2032 में सौरमंडल के लिए कई तरह के अन्वेषण अभियानों का प्रस्ताव हाल ही में दिया गया है जिसमें नेप्च्यून के लिए परमाणु ऊर्जा से सम्पन्न अभियान का भी प्रस्ताव है।

इसके अलावा इस प्रस्ताव में नेप्च्यून के सबसे बड़ा उपग्रह ट्रिटॉन पर भी एक लैंडर उतारने की योजना पेश की गई है। बहुत लंबे समय के इस अभियान के लिए शोधकर्ताओ ने एक नाभकीय बैटरी का भी प्रस्ताव दिया है।

इस सर्वे में अगले दशक के लिए सौरमंडल के लिए कई और अभियान प्रस्तावित हैं।

इसमें यूरेनस ऑर्बिटर एंड प्रोब (UOP) जो यूरेनस के वायुमंडल, उसकी आंतरिक संरचना, मैग्नेटोस्फियर, उपग्रह और छल्लों का अध्ययन करेगा , के साथ ही शनि के उपग्रह के लिए एनसेलाडस ऑर्बिटर और लैंडर की बात भी की गई है।

हाल ही में नासा में भी नेप्च्यून और ट्रिटॉन के लिए अभियान प्रस्तावित किए गए थे । गौरतलब है कि अभी तक केवल वायजर 2 अभियान ही नेप्च्यून के पास से 1989 में गुजर सका है।