यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़
(Daily Current Affairs MCQ Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)
तारीख (Date): 20, नवंबर 2020
प्रश्न 1: हाल ही में जारी किए गए वैश्विक रिश्वत जोखिम सूचकांक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. 2020 के व्यापार रिश्वत जोखिम सूचकांक की वैश्विक सूची में
भारत 45 अंकों के साथ 77 वें स्थान पर है।
2. यह रिश्वत रोधी मानक-निर्धारण संगठन TRACE द्वारा जारी किया जाता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
उत्तर: (C)
व्याख्या: हाल ही में जारी की गयी 2020 की व्यापार रिश्वत जोखिमों की वैश्विक सूची में भारत 45 अंकों के साथ 77 वें स्थान पर है। वैश्विक रिश्वत जोखिम सूचकांक, रिश्वत रोधी मानक-निर्धारण संगठन TRACE द्वारा जारी किया जाता है। इस सूचकांक में 194 देशों, क्षेत्रों और स्वायत्त और अर्ध-स्वायत्त क्षेत्रों में व्यापार रिश्वत के जोखिम को शामिल किया जाता है।
प्रश्न 2: निम्नलिखित में से कौन 'दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ क्षेत्रीय त्वरित परिवहन प्रणाली परियोजना’ के वित्त पोषण में शामिल नहीं है?
(a) एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक
(b) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(c) जापान फंड फॉर पावर्टी रिडक्शन
(d) वर्ल्ड बैंक
उत्तर: (D)
व्याख्या: 'दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ क्षेत्रीय त्वरित परिवहन प्रणाली परियोजना’ की कुल अनुमानित लागत 3,749 मिलियन डॉलर है, जिसे एनडीबी (500 मिलियन डॉलर), एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक(500 मिलियन डॉलर), एशियाई विकास बैंक(1,049 मिलियन डॉलर), जापान फंड फॉर पावर्टी रिडक्शन(3 मिलियन डॉलर3 मिलियन डॉलर) और सरकार व अन्य स्रोत (1,707 मिलियन डॉलर) से वित्त पोषित किया जाएगा।
प्रश्न 3: ब्रू जनजाति के संदर्भ में सही कथनों पर विचार करे |
1 .ब्रू जनजाति को भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से “कमज़ोर
जनजातीय समूह (PVTG - Particularly Vulnerable Tribal Groups)” के रूप में मान्यता
दी गयी हैं|
2. नागा जनजाति के बीच सांप्रदायिक संघर्ष ब्रू जनजाति के पलायन का कारण बनी|
3 ब्रू जनजाति, भारत के सभी पूर्वोत्तर राज्यों में पायी जाती हैं |
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (A)
व्याख्या: वर्ष 1997 में ब्रू जनजाति और मिज़ो जनजाति के बीच सांप्रदायिक दंगा ब्रू जनजाति के पलायन का कारण बना था | मिजोरम में, मिज़ो समुदायों के लोग ब्रू जनजाति के लोगों को बाहरी अथवा विदेशी मानते हैं, तथा इन्हें जातीय हिंसा का शिकार बनाते हैं। ब्रू अथवा रेयांग (Bru or Reang) जनजातीय समुदाय है, जो पूर्वोत्तर भारत के त्रिपुरा, मिज़ोरम और असम में निवास करती हैं।