यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़
(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC, BPSC, RPSC & All State PSC Exams)
तारीख (Date): 20, अगस्त 2022
प्रश्न 1. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत कार्बन बाजार सबसे पहले पेरिस
समझौते के तहत स्थापित किए गए थे।
2. जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए क्योटो प्रोटोकॉल एक स्वच्छ विकास तंत्र लाया
है।
ऊपर दिए गए दो कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (B)
व्याख्या:
- अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत कार्बन बाजार पहले क्योटो प्रोटोकॉल (1996) के तहत स्थापित किए गए और 2000 में चालू हो गए।
- जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए क्योटो प्रोटोकॉल ने एक स्वच्छ विकास तंत्र लाया है।
प्रश्न 2. चल रहे ताइवान संकट के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1. चीन ने ताइवान के संबंध में अपनी घोषित 'एक देश और दो प्रणाली'
नीति को त्याग दिया है।
2. जनवरी 2022 में, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ताइवान के "फॉर्मोसा बांड" जारी
करने वाले 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए, जो ऐसा करने वाली पहली भारतीय वाणिज्यिक
इकाई थी।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2
d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर: (C)
प्रश्न 3. आर्थिक जनगणना (ईसी) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. चुनाव आयोग हर 5 साल के बाद आयोजित किया जाता है।
2. इसमें कृषि और गैर-कृषि दोनों क्षेत्रों में वस्तुओं/सेवाओं के उत्पादन या वितरण
में लगे सभी प्रतिष्ठानों को शामिल किया गया है।
3. इसमें घरेलू उद्यम शामिल हैं, जो अपने उपभोग के एकमात्र उद्देश्य के लिए वस्तुओं/सेवाओं
के उत्पादन या वितरण में लगे हुए हैं।
4. राज्य स्तर पर 7वीं ईसी के अनंतिम परिणामों की स्वीकृति राज्यों के मुख्यमंत्री
की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय समन्वय समिति का अधिदेश है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
a) केवल 1
b) केवल 1 और 2
c) केवल 1,2 और 3
d) केवल 3 और 4
उत्तर: (A)
व्याख्या:
- चुनाव आयोग हर 5 साल के बाद आयोजित किया जाता है।
- इसमें गैर-कृषि और गैर-कृषि क्षेत्र में घरेलू उद्यमों सहित सभी प्रतिष्ठान शामिल हैं, जो वस्तुओं/सेवाओं (स्वयं के उपभोग के एकमात्र उद्देश्य के अलावा) के उत्पादन या वितरण में लगे हुए हैं।
- राज्य स्तर पर 7वीं ईसी के अनंतिम परिणामों का अनुमोदन राज्य/संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय समन्वय समिति का अधिदेश है।
प्रश्न 4. देश में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
1. 21वीं सदी में नारीवादी आंदोलनों की एक श्रृंखला रही है,
जिसने पितृसत्तात्मक और लिंग मानदंडों को चुनौती दी है जिसके कारण भारत में राजनीति
में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है।
2. नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, हाल के दिनों में महिला प्रतिनिधियों ने संसद में
लिंग संबंधी मुद्दों पर अधिक प्रश्न पूछे हैं।
3. संसद में पूछे गए प्रश्नों के अध्ययन के अनुसार। पुरुष विधायकों ने अपनी महिला
समकक्षों की तुलना में महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर अधिक प्रश्न पूछे हैं।
उपरोक्त में से कौन से कथन गलत हैं?
a) केवल 1
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3
उत्तर: (A)
व्याख्या:
- पिछले दो दशकों में कोई बड़ा नारीवादी आंदोलन नहीं हुआ है, हालांकि शैक्षिक और आर्थिक सशक्तिकरण ने राजनीति में महिलाओं की भागीदारी में वृद्धि की है।
- नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, हाल के दिनों में महिला प्रतिनिधियों ने महिलाओं से संबंधित मुद्दों के अलावा अन्य मुद्दों पर अधिक प्रश्न पूछे हैं।
- पुरुष विधायकों ने अपनी महिला समकक्षों की तुलना में महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर अधिक प्रश्न पूछे हैं।
प्रश्न 5. निम्नलिखित बंदरगाहों को उत्तर से दक्षिण की ओर व्यवस्थित करें:
1. ग्वादर
2. कोचीन पोर्ट
3. कोलंबिया
4. हंबनटोटा
निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सही है?
a) 1-2-3-4
b) 1-3-2-4
c) 2-1-4-3
d) 1-2-4-3
उत्तर: (A)
प्रश्न 6. ‘डूरंड कप’ के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सत्य हैं?
1. ये भारत में आयोजित होने वाली एक वार्षिक घरेलू हॉकी
प्रतियोगिता है।
2. इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे सफल टीमें ईस्ट बंगाल क्लब और मोहन बागान एसी की
हैं।
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (B)
व्याख्या: बीते 16 अगस्त को फुटबाल टूर्नामेंट ‘डूरंड कप’ के 131वें संस्करण की शुरुआत कोलकाता में किया गया। बता दें कि डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट, जिसे आमतौर पर डूरंड कप के नाम से भी जाना जाता है, भारत में एक वार्षिक घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता है। पहली बार इसका आयोजन साल 1888 में शिमला में किया गया था। डूरंड फुटबॉल टूर्नामेंट सोसाइटी (डीएफटीएस) द्वारा आयोजित ये टूर्नामेंट एशिया का सबसे पुराना और दुनिया का तीसरा सबसे पुराना क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे सफल टीमें ईस्ट बंगाल क्लब और मोहन बागान एसी की हैं। इन दोनों टीमों ने अब तक 16-16 यानी कुल 32 कप जीतें हैं।
प्रश्न 7. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सत्य हैं?
1. ये संघ देश भर में फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने का
काम करता है।
2. फीफा द्वारा अभी इसे निलंबित किये जाने के कारण भारतीय पुरुष एवं महिला फुटबॉल
टीम किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच में हिस्सा नहीं ले पाएगी।
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C)
व्याख्या: हाल ही में विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित कर दिया है। फीफा का कहना है कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने नियमों का गंभीर उल्लंघन किया है। बता दें कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) एक राष्ट्रीय संघ है। इसकी स्थापना साल 1937 में शिमला स्थित सेना मुख्यालय में हुई थी। ये संघ देश भर में फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने का काम करता है। अभी इस मौजूदा निलंबन के कारण भारतीय पुरुष एवं महिला फुटबॉल टीम किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच में हिस्सा नहीं ले पाएगी। इसके अलावा, भारत में 11 से 30 अक्तूबर के बीच होने वाला फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप भी टल गया है।