होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 17 Jul 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 18, जुलाई 2022 17 Jul 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 18, जुलाई 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 18, जुलाई 2022


प्रश्न 1. भारत में दवा व्यवस्था के साथ निम्नलिखित में से कौन सा/से सही है/हैं?

1. कीमतें तय करने के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) जिम्मेदार है।
2. एनपीपीए (नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी) नई दवाओं और नैदानिक परीक्षण मानकों के बाजार प्राधिकरण को नियंत्रित करता है।

सही कोड चुनें

A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (D)

व्याख्या:

  • विकल्पों को आपस में बदल दिया गया है।
  • एनपीपीए (नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी) कीमतें तय करने के लिए जिम्मेदार है।
  • केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) नई दवाओं और नैदानिक परीक्षण मानकों के बाजार प्राधिकरण को नियंत्रित करता है।

प्रश्न 2. पश्चिमी घाट (WG) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

1) वे 5 राज्यों में फैले हैं - गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल।
2) वे भारत में चार जैव विविधता वाले हॉटस्पॉट में से एक हैं।

उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (B)

व्याख्या:

  • WG 6 राज्यों में फैला है, अर्थात् - गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु।
  • वे भारत में चार जैव विविधता वाले हॉटस्पॉट में से एक हैं।

प्रश्न 3. निम्नलिखित विकल्पों में से, जो फाइव आईज एलायंस के सभी सदस्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं, चुनिए-

a) यूएस-यूके-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड-जापान
b) यूएस-यूके-ऑस्ट्रेलिया-जापान-कनाडा
c) यूएस-यूके-ऑस्ट्रेलिया-जापान-फ्रांस
d) यूएस-यूके-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड-कनाडा

उत्तर: (A)

व्याख्या: ये हैं द फाइव आईज (FVEY) के 5 सदस्य, जो एक खुफिया गठबंधन है। वे सिग्नल इंटेलिजेंस साझा करने में सहयोग करते हैं।

प्रश्न 4. निम्नलिखित में से कौन सी संस्थाएं RBI के माइक्रोफाइनेंस ऋण के लिए नियामक ढांचे के दिशा-निर्देश, 2022 के तहत विनियमित हैं?

1. वाणिज्यिक बैंक
2. सहकारी बैंक
3. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां
4. भुगतान बैंक

निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 1 और 2
c) केवल 1,2 और 3
d) ऊपर के सभी

उत्तर: (C)

व्याख्या: भारतीय रिजर्व बैंक के माइक्रोफाइनेंस ऋण निदेश, 2022 के लिए नियामक ढांचे के तहत विनियमित किया जाता है :

  1. भुगतान बैंकों को छोड़कर सभी वाणिज्यिक बैंक (लघु वित्त बैंक, स्थानीय क्षेत्र बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सहित)
  2. सभी प्राथमिक (शहरी) सहकारी बैंक / राज्य सहकारी बैंक / जिला केंद्रीय सहकारी बैंक
  3. सभी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (माइक्रोफाइनेंस संस्थानों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों सहित)।

प्रश्न 5. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. एमएसएमई विकास अधिनियम, 2006 खरीदारों को भुगतान में देरी के लिए एमएसएमई को ब्याज का भुगतान करने के लिए समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पहला कानूनी उपाय है।
2. समाधान सरकार द्वारा एमएसएमई के लिए बकाया भुगतान न करने पर विवाद उठाने के लिए शुरू किया गया एक मंच है।

निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों 1 और 2
d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (B)

व्याख्या:

  • लघु और सहायक औद्योगिक उपक्रम अधिनियम, 1993 के लिए विलंबित भुगतान का ब्याज (आईडीपी) पहला कानूनी उपाय था, जो खरीदारों को एमएसएमई को ब्याज का भुगतान करने के लिए समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पहला कानूनी उपाय था, यदि भुगतान 30 दिनों से अधिक के लिए देय थे।
  • समाधान सरकार द्वारा एमएसएमई के लिए बकाया भुगतान न करने पर विवाद उठाने के लिए शुरू किया गया एक मंच है।

प्रश्न 6. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक(IIP) के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सत्य हैं?

1. इसे राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO), सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा मासिक रूप से संकलित और प्रकाशित किया जाता है।
2. आईआईपी के लिए आधार वर्ष 2011-2012 है।

A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2
D. ना तो 1 ना तो 2

उत्तर: (C)

व्याख्या: देश के औद्योगिक उत्पानदन सूचकांक मई में 19.6 प्रतिशत पर पंहुच गया है जबकि अप्रैल में यह 7.1 प्रतिशत था। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष मई में विनिर्माण क्षेत्र में 20.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि, खनन क्षेत्र में 10.9 प्रतिशत और बिजली क्षेत्र में 23.5 प्रतिशत की बढोतरी हुई। IIP एक संकेतक है जो एक निश्चित अवधि के दौरान औद्योगिक उत्पादों के उत्पादन की मात्रा में परिवर्तन को मापता है। इसे सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO), द्वारा मासिक रूप से संकलित और प्रकाशित किया जाता है। यह सूचकांक अर्थव्यवस्था में विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि खनिज खनन, बिजली, विनिर्माण आदि के विकास का विवरण प्रस्तुत करता है। IIP के लिये आधार वर्ष 2011-2012 है।

प्रश्न 7. बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सत्य हैं?

1. इसकी लम्बाई 296 किलोमीटर है।
2. यह उत्तरप्रदेश के 6 जिलो से होकर गुजरेगा।

A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2
D. ना तो 1 ना तो 2

उत्तर: (A)

व्याख्या: हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तंर प्रदेश में जालौन जिले के कैथैरी गांव में बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। चार लेन के 296 किलोमीटर लंबे इस एक्स्प्रेस वे के निर्माण पर लगभग 14 हजार 850 करोड रुपये की लागत आई है। बाद में इसे 6 लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा। यह चित्रकूट जिले में भरतकूप के निकट गोंडा गांव के राष्ट्रीय राजमार्ग 35 से इटावा जिले के कुदरैल गांव तक जाता है जहां यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से मिल जाता है। यह मार्ग 7 जिलों- चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से गुजरता है। सम्पर्क बढ़ाने के साथ-साथ बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। एक्सप्रेस वे निकट बांदा और जालौन जिलों में औद्योगिक गलियारा बनाने का काम शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 फरवरी 2020 को बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे के निर्माण की आधारशिला रखी थी।