होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 16 Dec 2021

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 14, दिसंबर 2021 16 Dec 2021

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 14, दिसंबर 2021


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 14, दिसंबर 2021


प्रश्न 1. हाल ही में सुब्रमण्यम भारती की वर्षगांठ मनाई गई है , वह निम्नलिखित में से किस बात के लिए जाने जाते हैं ?

A. आधुनिक तमिल शैली के जनक
B. दक्षिण भारत के प्रख्यात शिल्पकार
C. स्वाधीनता आन्दोलन के दौरान के भारतीय वैज्ञानिक
D. इनमें से कोई नही

उत्तर: (A)

व्याख्या : सुब्रमण्यम भारती का जन्म 11 दिसंबर, 1882 को मद्रास प्रेसीडेंसी के ‘एट्टायपुरम’ में हुआ था। 11 दिसंबर को उनकी बर्थ एनीवर्सरी थी।

वे राष्ट्रवादी काल (1885-1920) के भारतीय लेखक थे, जिन्हें आधुनिक तमिल शैली का जनक माना जाता है। उन्हें 'महाकवि भारथियार' के नाम से भी जाना जाता है।

सामाजिक न्याय को लेकर उनकी मज़बूत भावना ने उन्हें आत्मनिर्णय और सम्मान हेतु लड़ने के लिय प्रेरित किया। वर्ष 1904 के बाद वह तमिल दैनिक समाचार पत्र ‘स्वदेशमित्रन’ से जुड़ गए।

राजनीतिक मामलों के साथ उनके इस जुड़ाव के कारण वे जल्द ही ‘भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस’ (INC) के चरमपंथी विंग का हिस्सा भी बन गए थे।

सुब्रमण्यम भारती ने अपने क्रांतिकारी विचारों का प्रचार करने हेतु लाल कागज़ पर 'इंडिया' नाम का साप्ताहिक समाचार पत्र छापा था।

प्रश्न 2. गगनयान के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

1. गगनयान अंतरिक्ष यान वर्ष 2024 में अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।
2. भारत की योजना 2030 तक एक अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की है ।
3. गगनयान की सफलता के साथ ही भारत, अमेरिका, चीन और रूस की विशिष्ट श्रेणी में शामिल होकर चौथा देश बन जाएगा।

उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?

A. 1 और 2
B. 2 और 3
C. 1 और 3
D. 1 , 2 और 3

उत्तर: (B)

व्याख्या: हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान जानकारी दी है कि भारत की योजना 2030 तक एक अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की है जो अपनी तरह का अनोखा अंतरिक्ष स्टेशन होगा।

केंद्र सरकार की 2023 तक भारत की गगनयान भेजने की योजना है , हाल ही में इसकी भी पुष्टि की गई है और उसके पहले दो मानव रहित मिशन भेजे जाएंगे। उनमें से एक मिशन अगले साल की शुरूआत में भेजा जाएगा और दूसरे मिशन को साल के अंत तक भेजे जाने की योजना है।

गगनयान की सफलता के साथ ही भारत, अमेरिका, चीन और रूस की विशिष्ट श्रेणी में शामिल होकर चौथा देश बन जाएगा और अंतरिक्ष क्षेत्र में विश्व में अग्रिम पंक्ति के देशों में शुमार हो जाएगा। बता दें कि गगनयान के साथ ही शुक्र मिशन, सौर मिशन (आदित्य) और चंद्रयान के लिए भी काम जारी है।

प्रश्न 3. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें ।

1. औषधीय पौधों के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए, भारत सरकार ने 24 नवंबर 2000 को राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की स्थापना की थी।
2. वर्तमान में यह बोर्ड भारत के पर्यावरण मंत्रालय के तहत काम कर रहा है।

उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?

A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2

उत्तर: (A)

व्याख्या : हाल ही में राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (एनएमपीबी) और लखनऊ स्थित केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान द्वारा औषधीय पौधों के बेहतर गुणवत्ता वाली रोपण सामग्री (क्वालिटी प्लांटिंग मैटेरियल-क्यूपीएम) के उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिये संयुक्त सहयोगात्मक प्रयास करने के वास्ते एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए। इस समझौते के आधार पर एनएमपीबी द्वारा चिह्नित औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों के क्यूपीएम का विकास होगा।

औषधीय पौधों (medicinal plants) के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए, भारत सरकार ने 24 नवंबर 2000 को राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (NMPB) की स्थापना की थी।

वर्तमान में यह बोर्ड आयुष मंत्रालय (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) के तहत काम कर रहा है।

एनएमपीबी का प्राथमिक उद्देश्य विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / संस्थानों के बीच समन्वय के लिए एक उपयुक्त तंत्र(appropriate mechanism) विकसित करना है।

इसके अतिरिक्त , राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तर पर औषधीय पौधों के क्षेत्र के समग्र (संरक्षण, खेती, व्यापार और निर्यात) विकास हेतु नीतियों / कार्यक्रमों को लागू करना है।

प्रश्न 4. फेन्सेड्रिल कफ सिरप के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें ।

1. फेन्सेड्रिल कफ सिरप की भारत बांग्लादेश सीमा पर तस्करी बढ़ गई है।
2. फेन्सेड्रिल कफ सिरप में को‍डीन फॉस्फेट पाया जाता है, जिसका उपयोग नशे के लिए भी किया जाता है।
3. कोडीन बेस्ड कफ सिरप खून में मार्फिन का स्तर तेजी से बढ़ा सकते हैं और इस प्रक्रिया में लिवर का एंजाइम संलग्न होता है।

उपरोक्त में से कौन सा कथन सत्य हैं?

A. 1 और 2
B. 2 और 3
C. 1 और 3
D. 1 , 2 और 3

उत्तर: (B)

व्याख्या: हाल ही में बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स ने ने भारत बांग्लादेश की सीमा पर फेनसेड्रिल कफ सिरप की 650 बोतलें जब्त की हैं जिनकी अवैध तस्करी की जा रही थी।

दरसअल फेन्सेड्रिल कोडीन फास्फेट सिरप दवा है। मौसम में बदलाव होने से आजकल लोग सर्दी और खांसी से ज्यादातर प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे मरीजों और नशे के शौकीनों को झोलाछाप डॉक्टर वैकल्पिक दवा या मादक पदार्थ के तौर पर कोडीन कफ सिरप दे रहे हैं, जो जानलेवा है।ड्रग्स तस्कर इसे ड्रग्स सप्लीमेंट के रूप में बेच रहे हैं, जो कम उम्र के लोग खासकर बच्चों के लिए प्राणघातक हो सकती है।

शरीर में लिवर एक एंजाइम की मदद से कोडीन को मॉर्फीन में बदल देता है। इस वजह से खून में मॉर्फीन का स्तर तेजी से बढ़ जाता है, जिससे बल्ड सर्कुलेशन पर असर पड़ता और लोगों की जान जा सकती है।

प्रश्न 5. निम्नलिखित में से किस नेशनल पार्क में पार्क में तेंदुआ और हायना को कालर आइडी लगाए जाने का निर्णय हाल ही में हुआ है?

A. गंगोत्री नेशनल पार्क
B. मानस नेशनल पार्क
C. दुधवा नेशनल पार्क
D. कूनो पालपुर नेशनल पार्क

उत्तर: (C)

व्याख्या: मध्य प्रदेश स्थित कूनो-पालपुर नेशनल में अब पार्क प्रबंधन पर्यटकों को तेंदुआ (लेपर्ड) और हायना (लकड़बग्घा) दिखाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विशेषज्ञों का दल तेंदुआ और हायना को कालर आइडी लगाएगा। इसका लाभ इन जानवरों की लोकेशन पता करके इन्हें पर्यटकों को दिखाने में मिल सकेगा।

साथ ही जब ये वन्य जीव ग्रामीण आबादी वाले इलाकों के आसपास पहुंचेंगे तो ग्रामीणों को इनसे बचने के लिए सचेत भी किया जा सकेगा, साथ ही इन वन्य जीवों को आबादी से दूर भी किया जा सकेगा।

यहां बता दें, कि कूनो में अफ्रीकी चीता लाने की तैयारियां चल रही हैं। इसी के चलते कूनो मेंं सुरक्षा के लिहाज से कदम उठाए जा रहे हैं। कूनो में 75 तेंदुआ और करीब 80 हायना हैं। पहले चरण में 10 तेंदुओं और 10 हायना मे रेडियो कॉलर लगाए जाएंगे। इसकी अनुमति डब्ल्यूआइआइ (वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून से भी मिल चुकी है। रेडियो कालर लगाने के लिए देहरादून से एक्टपर्ट की टीम जनवरी में कूनो आएगी।


किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें