होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 14 Sep 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 15, सितंबर 2022 14 Sep 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 15, सितंबर 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC, BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 15, सितंबर 2022


प्रश्न 1. डिजिटल उधार पर हाल ही में जारी आरबीआई के दिशानिर्देशों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. इस अवधि के दौरान उधारकर्ताओं को बिना किसी जुर्माने के डिजिटल ऋण से बाहर निकलने के लिए कूलिंग-ऑफ पीरियड देना होगा।
2. ग्राहक की व्यक्तिगत जानकारी की डेटा गोपनीयता और सुरक्षा के बारे में जिम्मेदारी विनियमित संस्थाओं की होगी।
3. सभी डेटा को केवल भारत के भीतर स्थित सर्वरों में संग्रहीत किया जाना है।

उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?

a) केवल 1 और 2
b) 2 और 3 केवल
c) केवल 1 और 3
d) उपरोक्त सभी

उत्तर: (D)

व्याख्या:

  • ग्राहक की व्यक्तिगत जानकारी की डेटा गोपनीयता और सुरक्षा के बारे में जिम्मेदारी आरई की होगी, जिन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है कि सभी डेटा केवल भारत के भीतर स्थित सर्वरों में संग्रहीत किए जाएं।
  • उधारकर्ताओं को इस अवधि के दौरान बिना किसी जुर्माने के मूलधन और आनुपातिक वार्षिक प्रतिशत दर (एपीआर) का भुगतान करके डिजिटल ऋण से बाहर निकलने के लिए कूलिंग ऑफ / लुक-अप अवधि दी जानी चाहिए।

प्रश्न 2. भारत में नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. जून 2022 तक भारत की कुल स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बड़े हाइड्रो सहित 150 गीगावॉट से अधिक है।
2. कुल स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता के मामले में भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर है।
3. सऊदी अरब के जुब्बा रेगिस्तान में दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क स्थापित है।

नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:

A. केवल 1
B. केवल 2
C. केवल 1 और 3
D. केवल 1, 2 और 3

उत्तर: (A)

व्याख्या:

  • 2022 तक भारत की कुल स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 159 गीगावॉट है जिसमें लार्ज हाइड्रो भी शामिल है।
  • अप्रैल 2022 तक लगभग 56 गीगावॉट (परिचालन और गैर-परिचालन लेकिन स्थापित) की कुल ऊर्जा क्षमता के साथ भारत चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और जर्मनी के बाद 5 वें स्थान पर है।
  • दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा पार्क जोधपुर राजस्थान में स्थित भादला सौर पार्क है जिसकी क्षमता 2245 मेगावाट है।

प्रश्न 3. रेल ग्रीन पॉइंट्स (RGP) पहल के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

1. योजना का उद्देश्य मालवाहक ग्राहकों को इस बात से अवगत कराना है कि उन्होंने सड़क की तुलना में रेल द्वारा परिवहन का विकल्प चुनकर कितने कार्बन उत्सर्जन को बचाया है।
2. रेलवे से कई लाभों के लिए रेल ग्रीन पॉइंट का दावा किया जा सकता है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (A)

व्याख्या:

  • योजना का उद्देश्य मालवाहक ग्राहकों को इस बात से अवगत कराना है कि उन्होंने सड़क की तुलना में रेल द्वारा परिवहन का विकल्प चुनकर कितने कार्बन उत्सर्जन की बचत की है।
  • रेलवे से किसी भी लाभ के लिए रेल ग्रीन पॉइंट का दावा नहीं किया जा सकता है और इसे वित्तीय वर्ष के आधार पर गिना जाएगा।

प्रश्न 4. निम्नलिखित में से कौन सा सही हैं?

1. सरकारी बैंक वित्तीय समावेशन में बेहतर हैं जबकि उनके निजी समकक्ष लाभ अधिकतम करने में बेहतर हैं।
2. पीएसबी के चार सेटों के मेगा-विलय ने मजबूत, अधिक प्रतिस्पर्धी बैंक बनाए हैं।
3. पीएसबी कॉरपोरेट गवर्नेंस का पालन करते हैं जबकि निजी बैंकों ने अभी तक उनका पालन नहीं किया है।

नीचे दिए गए कूटों में से सही विकल्प का चयन कीजिए।

a) 1 और 2
b) 1 और 3
c) 2 और 3
d) उपरोक्त सभी।

उत्तर: (A)

प्रश्न 5. किस देश की सरकार द्वारा भारत के एडमिरल सुनील लांबा को सराहनीय सेवा पदक (सेना) प्रदान किया गया है ?

A. नेपाल
B. बांग्लादेश
C. सिंगापुर
D. फिजी

उत्तर: (C)

व्याख्या:

  • सिंगापुर गणराज्य की राष्ट्रपति महामहिम मैडम हलीमा याकूब ने भारतीय नौसेना के पूर्व चीफ ऑफ नेवल स्टाफ रिटायर्ड एडमिरल सुनील लांबा को प्रतिष्ठित पिंगट जसा जेमिलंग मेधावी सेवा पदक (सेना) से सम्मानित किया।
  • सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ एनजी इंग हेन ने 8 सितंबर 2022 को सिंगापुर रक्षा मंत्रालय में आयोजित एक भव्य अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति की ओर से एडमिरल सुनील लांबा (सेवानिवृत्त) को पुरस्कार प्रदान किया ।

प्रश्न 6. ऑपेरशन ऑक्टोपस जो सुर्खियों में है , किससे संबंधित है ?

A. सीआईएसएफ
B. आईटीबीपी
C. सीआरपीएफ
D. एसएसबी

उत्तर: (C)

व्याख्या:

  • हाल ही में झारखंड पुलिस और CRPF ने तीन दिन विशेष नक्सल विरोधी अभियान 'ऑक्टोपस' चलाया जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गए।
  • झारखंड के लातेहार के बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में सीआरपीएफ और पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान चलाया।
  • इस दौरान विभिन्न प्रकार की 106 लैंडमाइन्स, 360 से ज्यादा कारतूस, कोडेक्स वायर अमोनियम नाइट्रेट, बम और विभिन्न प्रकार के विस्फोटक बरामद किए गए।
  • झारखंड पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि बूढ़ा पहाड़ घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और यहां माओवादियों ने कदम-कदम पर लैंड माइंस बिछाए हुए हैं, जिसके विस्फोट से अक्सर पूरा इलका थर्रा जाता है।

प्रश्न 7. आई टू हैड अ ड्रीम निम्नलिखित में से किसकी आत्मकथा है ?

A. मदर टेरेसा
B. कोफी अन्नान
C. वर्गीज कुरियन
D. पी साईनाथ

उत्तर: (C)

व्याख्या:

  • वर्गीज कुरियन स्वतंत्र भारत के उन गिने चुने लोगों में थे जिन्होंने देश के आर्थिक विकास , कृषि , रोजगार , सहकारिता आंदोलन की मजबूती में अभूतपूर्व योगदान दिया था।
  • 1965 से 1998 तक वे राष्‍ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के संस्‍थापक अध्‍यक्ष थे । वे भारतीय श्‍वेत क्रांति के जनक थे, जिससे भारत को विश्‍व के सबसे बड़े दूध उत्‍पादक के रूप में उभरने में मदद मिली ।
  • 60 के आखिरी दशक में डॉ. कुरियन ने ऑपरेशन फ्लड नाम से एक परियोजना की शुरूआत की । 25 वर्षों तक चलने वाली परियोजना में रू. 1700 करोड़ के निवेश के माध्‍यम से, ऑपरेशन फ्लड ने प्रतिवर्ष रू. 55000 करोड़ मूल्‍य तक भारत में दूध उत्‍पादन को बढ़ाने में मदद दी जो कि विश्‍व के किसी अन्‍य विकास कार्यक्रम द्वारा प्राप्‍त उत्‍पादन से कहीं अधिक था।
  • डॉ. कुरियन ने 1979 में ‘धारा’ लांच करके खाद्य तेलों के व्‍यवसाय में भी क्रांति ला दी, तिलहन उत्‍पादकों की सहकारी परियोजना से उत्‍पादकों एवं तेलों के उपभोक्‍ताओं के बीच एक सीधा संपर्क स्‍थापित हुआ
  • डॉ. वर्गीज़ कुरियन ने अपने कार्यकाल के दौरान कई सम्‍मान एवं पुरस्‍कार प्राप्‍त किए जिनमें सामुदायिक नेतृत्‍व के लिए रोमन मेग्‍सेसे पुरस्‍कार, पद्मश्री पुरस्‍कार, पद्म भूषण पुरस्‍कार, कृषि रत्‍न पुरस्‍कार, वाटेलर शांति पुरस्‍कार, कार्नेगी फाउंडेशन पुरस्‍कार, विश्‍व खाद्य पुरस्‍कार पुरस्कार , पद्म विभूषण शामिल है ।