होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 12 Jun 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 13, जून 2022 12 Jun 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 13, जून 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 13, जून 2022


प्रश्न 1. हाल ही में खबरों में आए मंथन 2022 का संबंध किससे है?

a) स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार
b) शिक्षा क्षेत्र में सुधार
c) कौशल क्षेत्र में सुधार
d) बैंकिंग क्षेत्र में सुधार

उत्तर: (D)

व्याख्या: मंथन 2022, ज्ञानसंगम-I (2015) से शुरू होने वाले सरकार के PSB सुधार कदमों का एक सिलसिला है, जो 'इंद्रधनुष ढांचे' में बदलाव लाने वाले सुधारों का एक सेट लेकर आया है।

प्रश्न 2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

1. कृषि में संस्थागत ऋण का हिस्सा लगभग 90 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया है।
2. आंध्र प्रदेश में कृषि परिवारों पर सबसे अधिक औसत बकाया ऋण है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (B)

व्याख्या:

  • कृषि में संस्थागत ऋण का हिस्सा लगभग 70 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गया है।
  • 2019 के सर्वेक्षण में 28 राज्यों के बीच आंध्र प्रदेश में 2.45 लाख रुपये का औसत बकाया ऋण सबसे अधिक पाया गया।

प्रश्न 3. कौन सी वस्तुएं और सेवाएं जीएसटी के तहत कवर नहीं की गई हैं?

1. मानव उपभोग के लिए शराब
2. विमानन टरबाइन ईंधन
3. बिजली
4. तम्बाकू उत्पादों

नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए:

(a) केवल 1 और 3
(d) केवल 1, 2, और 3
(c) केवल 1,3, और 4
(d) 1 , 2, 3 और 4

उत्तर: (B)

व्याख्या: वस्तुएं और सेवाएं जीएसटी के तहत कवर नहीं की जाती हैं:

  • मानव उपभोग के लिए शराब
  • पांच पेट्रोलियम उत्पाद अर्थात् पेट्रोलियम क्रूड, मोटर स्पिरिट (पेट्रोल), उच्च गति डीजल, प्राकृतिक गैस और विमानन टरबाइन ईंधन
  • बिजली

तम्बाकू के पत्तों को छोड़कर सभी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों के लिए जीएसटी दर 28% है। तम्बाकू के पत्तों के लिए जीएसटी दर रिवर्स चार्ज के तहत 5% है।

प्रश्न 4. Stagflation हाल ही में खबरों में देखा अर्थव्यवस्था की एक स्थिति की तरह है

(a) बढ़ती मुद्रास्फीति और बढ़ते रोजगार
(b) स्थिर मुद्रास्फीति और बढ़ती बेरोजगारी
(c) बढ़ती मुद्रास्फीति लेकिन उत्पादन में गिरावट
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

उत्तर: (C)

व्याख्या:

  • Stagflation बढ़ती मुद्रास्फीति की अवधि है, लेकिन आउटपुट में गिरावट और बढ़ती बेरोजगारी है।
  • Stagflaton अक्सर वास्तविक आय गिरने की अवधि होती है क्योंकि मजदूरी बढ़ती कीमतों के साथ बनाए रखने के लिए संघर्ष करती है।

प्रश्न 5. स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?

1. यह हैदराबाद में स्थित, 8वीं शताब्दी के भक्ति संत शंकराचार्य की मूर्ति है।
2. यह दुनिया की सबसे ऊंची, बैठी हुई मुद्रा की मूर्ति है।
3. यह मूर्ति ‘पंचलोहा’ से बनी है, जो पांच धातुओं - सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता का एक संयोजन है।

A. 1 और 3
B. केवल 3
C. 2 और 3
D. 1, 2 और 3

उत्तर: (B)

व्याख्या: 5 फरवरी को हैदराबाद में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘समानता की मूर्ति (Statue of Equality)’ नामक संत रामानुजाचार्य की 216 फीट की मूर्ति का उद्घाटन किया गया। मूर्ति ‘पंचलोहा’ से बनी है, जो पांच धातुओं का एक संयोजन हैः सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता। यह दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची बैठी हुई मूर्ति है। स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी का उद्घाटन 12 दिवसीय श्री रामानुज सहस्रब्दी समारोह, श्री रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती समारोह का एक हिस्सा है।

प्रश्न 6. गुप्त साम्राज्य में परमभट्टारक था/थीः

A. शांति और संघर्ष की परिषद
B. विदेश मामलों के मंत्री
C. अन्न भंडार के प्रभारी
D. गुप्त राजाओं द्वारा अपनाई गई उपाधि

उत्तर: (D)

व्याख्या: गुप्त राजाओं ने ब्राह्मणवादी हिंदू धर्म को संरक्षण दिया। दूसरे शब्दों में, इस अवधि में वैष्णववाद, शैववाद, शक्ति पूजा आदि जैसे ब्राह्मणवादी धार्मिक विश्वासों का उदय हुआ। शासक स्वयं विष्णु के प्रबल उपासक थे और वैष्णव उपाधियों जैसे परम बलियागबाता, परमभट्टारक आदि को स्वीकार करते थे।

प्रश्न 7. चोल अभिलेखों में भूमि की कई श्रेणियों का उल्लेख है। उनमें से वेल्लनवगई एक भूमि थी जो/जिसेः

A. एक स्कूल के रखरखाव के लिए दिया गया
B. जैन संस्थानों को दान किया गया
C. गैर-ब्राह्मण किसान मालिक से संबंधित
D. परती खेती के लिए छोड़ी गयी भूमि

उत्तर: (C)

व्याख्या: चोल अभिलेखों में भूमि की प्रमुख श्रेणियां निम्नलिखित थीः

  • वेल्लनवगईः गैर-ब्राह्मण किसान मालिकों की भूमि
  • ब्रह्मदेयः ब्राह्मणों को उपहार में दी गई भूमि
  • शालाभोगः स्कूल के रखरखाव के लिए जमीन
  • देवदान, तिरुनमट्टक्कनीः मंदिरों को भेंट की गई भूमि
  • पल्लिच्छंदमः जैन संस्थाओं को दान की गई भूमि