होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 11 Mar 2022

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 12, मार्च 2022 11 Mar 2022

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में करेंट अफेयर्स MCQs क्विज़ : 12, मार्च 2022


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 12, मार्च 2022


प्रश्न 1. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :

1. सूक्ष्म वित्त क्षेत्र ने भारत के सकल मूल्यवर्धन में लगभग 20% का योगदान दिया है।
2. भारत में सूक्ष्म वित्त उद्योग का सकल ऋण पोर्टफोलियो 25 ट्रिलियन रुपए है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं। कूट का प्रयोग कर सही विकल्प का चयन करें।

a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों 1 और 2
d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (D)

व्याख्या:

  • राष्ट्रीय परिषद के एक अध्ययन एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) के अनुसार, माइक्रोफाइनेंस क्षेत्र ने भारत के सकल मूल्य वर्धित (जीवीए), अर्थव्यवस्था की उत्पादकता में लगभग 2% योगदान दिया, जबकि 2018-19 में पूरे वित्तीय क्षेत्र का कुल योगदान लगभग 5.5% है।
  • माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क (एमएफआईएन) के अनुसार, मार्च 2012 और दिसंबर 2021 के बीच उद्योग का सकल ऋण पोर्टफोलियो 17,264 करोड़ रुपए से बढ़कर 2.51 ट्रिलियन रुपए हो गया।

प्रश्न 2. जंगल की आग के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :

1. भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट, 2019 के अनुसार पूर्वोत्तर और मध्य भारत के क्षेत्रों के वन आग के लिए सबसे संवेदनशील क्षेत्र हैं।
2. भारत में, मार्च और अप्रैल के दौरान जंगल की आग की सूचना सबसे अधिक मिलती है, जब जमीन में बड़ी मात्रा में सूखी लकड़ी, लॉग, मृत पत्तियां, स्टंप, सूखी घास और खरपतवार होते हैं।

नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए।

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर: (C)

व्याख्या:

  • भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट, 2019 के अनुसार पूर्वोत्तर और मध्य भारत के क्षेत्रों के वन आग के लिए सबसे संवेदनशील क्षेत्र हैं।
  • भारत में, मार्च और अप्रैल के दौरान जंगल की आग की सूचना सबसे अधिक मिलती है, जब जमीन में बड़ी मात्रा में सूखी लकड़ी, लॉग, मृत पत्तियां, स्टंप, सूखी घास और खरपतवार होते हैं।

प्रश्न 3. ईंधन सेल प्रौद्योगिकी के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :

1. ईंधन सेल प्रौद्योगिकी, स्वच्छ तरीक़े और प्रभावी ढंग से बिजली उत्पन्न करने के लिए हाइड्रोजन की रासायनिक ऊर्जा पर निर्भर करती है।
2. ईंधन सेल वाहन परिवहन के सबसे स्वच्छ साधनों में से हैं क्योंकि वे कोई ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन नहीं करते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों 1 और 2
d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर: (C)

व्याख्या:

  • ईंधन सेल प्रौद्योगिकी, स्वच्छ प्रक्रिया और प्रभावी ढंग से विद्युत उत्पन्न करने के लिए हाइड्रोजन की रासायनिक ऊर्जा पर निर्भर करती है।
  • ईंधन सेल वाहन परिवहन के सबसे स्वच्छ साधनों में से हैं क्योंकि वे कोई हरितगृह गैस (ग्रीनहाउस गैस) उत्सर्जित नहीं करते हैं।

प्रश्न 4. निम्नलिखित में से कौन सा घटक मौद्रिक नीति अकाउंटिंग का भाग नहीं है ?

a) रेपो दर
b) बैंक दर
c) उपकर
d) ओपन मार्केट ऑपरेशन

उत्तर: (C)

व्याख्या: राजकोषीय नीति के दो मुख्य उपकरण कर तथा राजकोषीय व्यय हैं। कर, सरकार को कुछ क्षेत्रों में कितना पैसा खर्च करना है तथा कितना पैसा व्यक्तियों को खर्च करना चाहिए, को निर्धारित करके अर्थव्यवस्था को प्रभावित करते हैं। उदाहरणस्वरूप सेस

प्रश्न 5. हट्टी समुदाय ( Hatti community) जिसे अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग हो रही है , किस राज्य की है ?

A. अरुणाचल प्रदेश
B . त्रिपुरा
C. हिमाचल प्रदेश
D. लद्दाख

उत्तर: (C)

व्याख्या: हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जनजातीय मामलों के मंत्री ने कहा है कि hatti समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने का प्रस्ताव अभी केंद्र सरकार के पास लंबित पड़ा हुआ है। केंद्र सरकार की इसपर मंजूरी आनी अभी बाकी है।

हिमाचल प्रदेश के सरकार ने देश के जनजातीय मामलों के मंत्रालय को सिरमौर के trans giri area में रहने वाली hatti समुदाय को ST का दर्जा देने के लिए ethnographical proposal भी भेजा है।

गौरतलब है कि गिरी नदी सिरमौर जिले की सबसे बड़ी नदी है जो शिमला जिले के कोटखाई- जुब्बल की कुप्पड पहाडियो से निकलती है और दक्षिण-पूर्व दिशा में बहती है। यह अंततः पॉँवटा साहिब के पास यमुना नदी में मिलती है। इस नदी में बहुत सी सहायक नदियां शामिल हो जाती है, उनमें से जलाल प्रमुख नदी है। 

प्रश्न 6. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन की स्थापना को किस जगह स्वीकृति दी है ?

A. लखनऊ
B. भोपाल
C. सूरत
D. जामनगर

उत्तर: (D)

व्याख्या: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के बीच एक मेजबान देश समझौते पर हस्ताक्षर के साथ गुजरात के जामनगर में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (डब्ल्यूएचओ जीसीटीएम) की स्थापना को स्वीकृति दे दी है।

आयुष मंत्रालय के तहत जामनगर में डब्ल्यूएचओ जीसीटीएम की स्थापना की जाएगी। यह दुनिया भर में पारंपरिक चिकित्सा के लिए प्रथम और एकमात्र आउटपोस्टिड वैश्विक केंद्र (कार्यालय) होगा।

प्रश्न 7. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

1.25 सितंबर,2014 को आरंभ की गई दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना ( डीडीयू-जीकेवाई ) भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित एक राष्ट्रव्यापी प्लेसमेंट-लिंक्ड कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम है।
2. यह भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा चलाया गया कार्यक्रम है।

उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य हैं ?

A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2

उत्तर: (A)

व्याख्या: केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव द्वारा 10 मार्च को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना ( डीडीयू-जीकेवाई ) के तहत ‘ कैप्टिव नियोक्ता ‘ पहल को बढ़ावा देने पर आयोजित एक वेबिनार की अध्यक्षता की। 16 से अधिक सेक्टर कौशल परिषदों तथा 180 से अधिक हितधारकों ने भी इस वेबिनार में भाग लिया।

25 सितंबर, 2014 को आरंभ की गई दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना ( डीडीयू-जीकेवाई ) भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित एक राष्ट्र व्यापी प्लेसमेंट-लिंक्ड कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम है।

डीडीयू-जीकेवाई का उद्देश्य निर्धन ग्रामीण युवाओं के प्लेसमेंट से जुड़े कौशलों का निर्माण करना तथा उन्हें अर्थव्यवस्था के विभिन्न सेक्टरों में मजदूरी रोजगार उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम की कम से कम 70 प्रतिशत प्रशिक्षित उम्मीदवारों के लिए गारंटीकृत प्लेसमेंट के साथ एक परिणाम केंद्रित डिजाइन है तथा यह न्यूनतम अनिवार्य प्रमाणन की दिशा में आगे बढ़ रहा है।


किसी भी प्रश्न के लिए हमसे संपर्क करें