यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़
Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams
तारीख (Date): 11 नवंबर 2023
1. 'दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016' के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:’
1. यह भारत का दिवालियापन कानून है जो दिवालियापन को हल करने के लिए एक समयबद्ध प्रक्रिया प्रदान करता है।
2. संहिता के प्रावधान कंपनियों, सीमित देयता संस्थाओं, फर्मों पर लागू होते हैं, लेकिन व्यक्तियों पर नहीं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Answer: (A)
व्याख्या:यह भारत का दिवालियापन कानून है जो दिवालियापन और दिवालियापन के लिए एक एकल कानून बनाकर मौजूदा ढांचे को मजबूत करने का प्रयास करता है। यह दिवालियेपन को हल करने के लिए एक समयबद्ध प्रक्रिया प्रदान करता है। अतः कथन 1 सही है।
संहिता के प्रावधान कंपनियों, सीमित देयता संस्थाओं, फर्मों और व्यक्तियों (अर्थात वित्तीय सेवा प्रदाताओं के अलावा सभी संस्थाओं) पर लागू होते हैं। अतः कथन 2 सही नहीं है।
2. 'केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य' के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह पश्चिमी हिमालय का सबसे बड़ा संरक्षित क्षेत्र है।
2. यह अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में स्थित है।
3. अभयारण्य 1972 में स्थापित किया गया था, जो कुल 975.20 किमी2 क्षेत्र को कवर करता है।
4. इसका प्राथमिक उद्देश्य लुप्तप्राय हिमालयी कस्तूरी मृग की रक्षा करना है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार
Answer: (D)
Explanation:
केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य (KWS):
• केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य, जिसे केदारनाथ कस्तूरी मृग अभयारण्य के नाम से जाना जाता है, उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में स्थित है। अतः कथन 4 सही है।
• इसका नाम प्रसिद्ध हिंदू मंदिर केदारनाथ के नाम पर रखा गया था, जो अभयारण्य की उत्तरी सीमा के बाहर स्थित है।
• इसका वैकल्पिक नाम लुप्तप्राय हिमालयी कस्तूरी मृग की रक्षा के इसके प्राथमिक उद्देश्य से आया है।
• यह पश्चिमी हिमालय का सबसे बड़ा संरक्षित क्षेत्र है। अतः कथन 1 सही है।
• अभयारण्य की स्थापना 1972 में की गई थी, जिसका कुल क्षेत्रफल 975.20 किमी2 है। अतः कथन 3 सही है।
• यह अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में स्थित है। अतः कथन 2 सही है।
• इसकी ऊंचाई 1,160 से 7,068 मीटर तक है।
• इसकी सीमा उत्तर में केदारनाथ (6940 मीटर), मंदानी (6193 मीटर) और चौखम्बा (7068 मीटर) चोटियों से लगती है।
• यह क्षेत्र पैलेरक्टिक क्षेत्र में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1.यह कृष्णा नदी की एक प्रमुख सहायक नदी है।
2. यह कर्नाटक के कडलूर (रायचूर) में कृष्णा नदी में मिल जाती है।
3. पंढरपुर इस नदी के दाहिने किनारे पर स्थित एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है।
उपर्युक्त कथन निम्नलिखित में से किस नदी को संदर्भित करते हैं?
(a) पूर्णा नदी
(b) मुसी नदी
(c) भीमा नदी
(d) घटप्रभा नदी
Answer: (C)
व्याख्या:भीमा नदी पश्चिमी और दक्षिण भारत की एक प्रमुख नदी है। इसे चंद्रभागा नदी के नाम से भी जाना जाता है। भीमा नदी कृष्णा नदी में शामिल होने से पहले, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना राज्यों से होकर 861 किलोमीटर (535 मील) तक दक्षिण-पूर्व में बहती है। यह कृष्णा नदी की एक प्रमुख सहायक नदी है। भीमा नदी कर्नाटक के कडलूर (रायचूर) में कृष्णा नदी में मिल जाती है।
भीमा नदी एक अच्छी तरह से घिरी हुई घाटी में है, और इसके किनारों पर भारी आबादी है। नदी का कुल बेसिन क्षेत्र 48,631 वर्ग किमी है, जिसमें से 75 प्रतिशत महाराष्ट्र राज्य में स्थित है। नदी वर्षा आधारित है, और नदी का आयतन मानसूनी परिवर्तनों के आधार पर बदलता रहता है। प्रमुख सहायक नदियाँ सिना और नीरा नदियाँ हैं। पंढरपुर भीमा नदी के दाहिने किनारे पर स्थित एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है।
4. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में 'भारत वित्त रिपोर्ट' जारी की?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) नीति आयोग
(c) सेंटर फॉर एडवांस्ड फाइनेंशियल रिसर्च एंड लर्निंग (सीएएफआरएएल)
(d) वित्त मंत्रालय
Answer: (C)
व्याख्या: सेंटर फॉर एडवांस्ड फाइनेंशियल रिसर्च एंड लर्निंग (CAFRAL) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्थापित एक स्वतंत्र निकाय है। भारत वित्त रिपोर्ट का पहला संस्करण CAFRAL द्वारा प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट में भारत के गैर-बैंक वित्तीय कंपनी क्षेत्र का जायजा लिया गया, जिसे छाया बैंकिंग क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है। CAFRAL ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए बैंक वित्तपोषण में वृद्धि पर चिंता जताई।
5.राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. एनआईए भारत की केंद्रीय आतंकवाद विरोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी है।
2. यह एक कार्यकारी संकल्प द्वारा बनाई गई संस्था है।
3. एजेंसी को राज्यों की विशेष अनुमति से राज्यों में आतंक संबंधी अपराधों की जांच से निपटने का अधिकार है।
उपर्युक्त कथनों में से कितने सही हैं/हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं
Answer: (C)
व्याख्या: एनआईए भारत की केंद्रीय आतंकवाद-रोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी है जो भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और अखंडता को प्रभावित करने वाले सभी अपराधों की जांच करने के लिए अधिकृत है। अतः कथन 1 सही है
इसका गठन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अधिनियम, 2008 के तहत किया गया था। अतः कथन 2 सही है
एजेंसी को गृह मंत्रालय की लिखित उद्घोषणा के तहत राज्यों की विशेष अनुमति के बिना राज्यों में आतंकवाद से संबंधित अपराधों की जांच से निपटने का अधिकार है। अतः कथन 3 सही है