यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़
(Daily Current Affairs MCQ Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)
तारीख (Date): 11, नवंबर 2020
प्रश्न 1: न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1 न्यू डेवलपमेंट बैंक की स्थापना वर्ष 2014 में छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान 100 अरब डॉलर की शुरुआती
अधिकृत पूंजी के साथ की गई थी।
2.इसका मुख्यालय चीन देश के शंघाई शहर में है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सहीं है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Answer: (C)
व्याख्या: न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की स्थापना वर्ष 2014 में छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान100 अरब डॉलर की शुरुआती अधिकृत पूंजी के साथ की गई थी। न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) का मुख्यालय चीन देश के शंघाई शहर में है। इस बैंक को शुरू करने का मकसद इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए कर्ज उपलब्ध कराना है। न्यू डेवलपमेंट बैंक, ब्रिक्स और अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के साथ-साथ विकासशील देशों में बुनियादी ढाँचा एवं सतत् विकास परियोजनाओं में निवेश हेतु धन उपलब्ध कराता है। न्यू डेवलपमेंट बैंक में किसी भी सदस्य को वीटो का अधिकार नहीं दिया गया है। दक्षिण अफ्रिका के जोहांसबर्ग में न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) का क्षेत्रीय कार्यालय बनाया गया है। भारत ने हाल ही में ब्रिक्स के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक गवर्नर (एफएमसीबीजी) की बैठक में न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) की सदस्यता का विस्तार करने का समर्थन किया है।
प्रश्न 2: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत शंघाई सहयोग संगठन का संस्थापक सदस्य है।
2. तापी (TAPI) गैस पाइपलाइन परियोजना में शामिल सभी सदस्य शंघाई सहयोग संगठन
के सदस्य हैं।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही नहीं है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Answer: (C)
व्याख्या: जून 2001 में चीन, रूस और चार मध्य एशियाई देशों कजाकिस्तान, किर्गिज़स्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के नेताओं ने शंघाई सहयोग संगठन शुरू किया था। वर्ष 2005 में भारत और पाकिस्तान को इस समूह के पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल किया गया था। दोनों देशों को वर्ष 2017 में एससीओ का पूर्ण सदस्य बनाया गया। इसके अलावा चार पर्यवेक्षक देश अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान और मंगोलिया हैं।
प्रश्न 3: गिरि विकासम योजना(Giri Vikasam scheme) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. गिरि विकासम योजना, तेलंगाना की अनुसूचित जनजातियों के लिए एक भूमि विकास योजना है।
2. इसके माध्यम से सतत कृषि विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सहीं है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
Answer: (C)
व्याख्या: गिरि विकासम योजना, तेलंगाना राज्य सरकार की वहाँ के अनुसूचित जनजातियों के लिए एक भूमि विकास योजना है। इस योजना को तेलंगाना राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। गिरि विकासम योजना के माध्यम से सतत कृषि विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से छोटे और सीमांत आदिवासी किसानों की भूमि को कृषि भूमि में परिवर्तित किया जा रहा है। यह योजना आदिवासी किसानों की आय में सुधार करने के लिए एक कदम है। हाल ही में कुछ लोगों का कहना है कि कोविड-19 महामारी और भूवैज्ञानिकों(geologists) की कमी ने तेलंगाना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गिरि विकासम योजना(Giri Vikasam scheme) के कार्यान्वयन में बड़ी बाधा उत्पन्न की है।
प्रश्न 4: हाल ही में किस देश ने SARS-CoV-2 वायरस के संक्रमण को फार्म मिंक से मनुष्यों में फैलने से रोकने के लिए 17 मिलियन से अधिक मिंक की आबादी को नष्ट करने का निर्णय लिया है?
(a) डेनमार्क
(b) नीदरलैंड
(c) स्वीडन
(d) इटली
Answer: (A)
व्याख्या: डेनमार्क में मिंक फार्म (Mink Farm) से जुड़े SARS-CoV-2 वेरिएंट का संक्रमण मनुष्यों में फैल रहा है, ऐसे संक्रमण के 200 से अधिक मामले सामने आ चुके है। डेनिश पब्लिक हेल्थ अथॉरिटी (स्टेटेंस सीरम इंस्टीट्यूट) द्वारा मिंक में कोरोनोवायरस के उत्परिवर्तित संस्करण पता लगाने के बाद डेन्मार्क की सरकार ने मिंक की 17 मिलियन से अधिक आबादी खत्म करने का फैसला किया