यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़
(Daily Current Affairs MCQs Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)
तारीख (Date): 11, दिसंबर 2021
प्रश्न 1. पुनीत सागर' अभियान भारत में निम्नलिखित में से किसके द्वारा चलाया जा रहा है ?
A. भारतीय तट रक्षक बल
B. भारत का पर्यावरण मंत्रालय
C. एनसीसी कैडेटों द्वारा
D. पर्यावरणीय गैर सरकारी संगठनों द्वारा
उत्तर: (C)
व्याख्या : राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) समुद्र के किनारे /समुद्र तटों को प्लास्टिक और अन्य कचरे से मुक्त करने तथा इन्हें साफ रखने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान चला रहा है।
महीने भर चलने वाले 'पुनीत सागर' अभियान का उद्देश्य पहली दिसंबर, 2021 से स्थानीय आबादी और भावी पीढ़ी के बीच 'समुद्र के स्वच्छ किनारों /समुद्र तटों के महत्व' के संदेश का प्रचार-प्रसार करना है।
पहली दिसंबर से शुरू अभियान के पहले सप्ताह के दौरान, एनसीसी कैडेटों ने तटीय क्षेत्रों में समुद्र के किनारे प्लास्टिक कचरे को साफ करने के लिए उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। इसमें आठ तटीय एनसीसी निदेशालयों के लगभग 30,000 कैडेटों ने अभियान में भाग लिया।
प्रश्न 2. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें ।
1. भारत के दूरसंचार विभाग और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ ने भारत-आईटीयू
संयुक्त साइबरड्रिल 2021 की शुरुआत की है।
2. यह साइबरड्रिल भारतीय संस्थाओं विशेषकर क्रिटिकल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर ऑपरेटरों
पर केंद्रित थी।
उपरोक्त में से कौन सा कथन सत्य है?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर: (C)
व्याख्या: दूरसंचार विभाग (डॉट) और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) ने भारत-आईटीयू संयुक्त साइबरड्रिल 2021 की शुरुआत की है। यह साइबरड्रिल भारतीय संस्थाओं विशेषकर क्रिटिकल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर ऑपरेटरों के लिए महत्वपूर्ण है। यह 30 नवंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर 2021 तक चलने वाला चार दिवसीय वर्चुअल कार्यक्रम था।
इसके उद्घाटन सत्र में आईटीयू, संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ड्रग्स एंड क्राइम (यूएनओडीसी), इंटरपोल, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस), भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) और अन्य प्रतिष्ठित संगठनों के कई उच्च स्तरीय वक्ताओं, पैनलिस्ट तथा विशेषज्ञों ने भाग लिया।
इस बैठक में आईटीयू क्षेत्रीय कार्यालय, एशिया और प्रशांत क्षेत्र की निदेशक सुश्री अत्सुको ओकुडा ने आईटीयू ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी इंडेक्स (जीसीआई) में 10वीं रैंक हासिल करने में भारत की महत्वपूर्ण उपलब्धि को उजागर किया।
प्रश्न 3. मिशन कोकिंग कोल के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें ।
1. इसका उद्देश्य कोकिंग कोयले के आयात को कम करना है।
2. इसके तहत नई कोकिंग कोल वाशरीज की स्थापना की जाएगी।
3. इसमें निजी क्षेत्र के विकास के लिए कोकिंग कोल ब्लॉकों का आवंटन की बात है।
उपरोक्त में से कौन सा कथन सत्य हैं ?
A. केवल 1 और 2
B. केवल 2 और 3
C. 1 और 3
D. 1 , 2 और 3
उत्तर: (D)
व्याख्या : हाल ही में गठित अंतर-मंत्रालयी समिति ने भारत में कोकिंग कोल के उत्पादन में बढ़ोतरी की रणनीति तैयार करने के लिए अपनी सिफारिशें सौंपी हैं। इस समिति में उद्योग क्षेत्र के हितधारकों को भी शामिल किया गया है।
इसके आधार पर, कोयला मंत्रालय ने घरेलू कोकिंग कोल के उत्पादन और उपयोग को बढ़ाने को लेकर एक रोडमैप बनाने के लिए मिशन कोकिंग कोल की शुरुआत की है।
मिशन कोकिंग कोल को शुरुआत करने के पीछे की सोच कोकिंग कोयले के आयात को कम करने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने की है।
इस कार्य योजना में अन्वेषण, उत्पादन में बढ़ोतरी, नई प्रौद्योगिकियों को अपनाना, निजी क्षेत्र के विकास के लिए कोकिंग कोल ब्लॉकों का आवंटन, नई कोकिंग कोल वाशरीज की स्थापना, उन्नत अनुसंधान व विकास गतिविधियां और गुणवत्ता मानकों में सुधार शामिल हैं।
कोकिंग कोल और इस्पात क्षेत्र का एक दूसरे के साथ मजबूत आपसी संबंध है। कोकिंग कोल का उपयोग मुख्य रूप से ब्लास्ट फर्नेस के जरिए इस्पात के विनिर्माण में किया जाता है। घरेलू कोकिंग कोल उच्च राख वाला कोयला है (अधिकांश 18 फीसदी -49 फीसदी) और यह ब्लास्ट फर्नेस में सीधे उपयोग के लिए उपयुक्त नहीं है।
इसे देखते हुए राख की मात्रा को कम करने के लिए कोकिंग कोल को धोया जाता है और ब्लास्ट फर्नेस में इसका उपयोग करने से पहले इसे आयातित कोकिंग कोल के साथ मिश्रित किया जाता है।
देश में वार्षिक आधार पर लगभग 50 मीट्रिक टन कोकिंग कोयले का आयात किया जाता है और वित्तीय वर्ष 2020-21 में 45,435 करोड़ रुपये के कोकिंग कोयले का आयात किया गया था। इस तरह, घरेलू कोकिंग कोल की आपूर्ति बढ़ाने से न केवल कोकिंग कोल के आयात को कम करने में सहायता मिलेगी, बल्कि विदेशी मुद्रा की बचत होने से हमारे विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने में भी यह सहायक होगा।
प्रश्न 4. केन बेतवा नदी जोड़ों परियोजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें ।
1. केन-बेतवा नदी को आपस में जोड़ने की परियोजना के लिये वित्तपोषण तथा
क्रियान्वयन को हाल ही में मंजूरी दे दी गई है।
2. केन-बेतवा लिंक परियोजना की कुल लागत 44,605 करोड़ रुपये का अनुमान किया गया है।
उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2
उत्तर: (C)
व्याख्या: भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8 दिसंबर को केन-बेतवा नदी को आपस में जोड़ने की परियोजना के लिये वित्तपोषण तथा क्रियान्वयन को मंजूरी दे दी है।
केन-बेतवा लिंक परियोजना की कुल लागत 44,605 करोड़ रुपये का अनुमान किया गया है, जो 2020-21 की कीमतों के आधार पर है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परियोजना के लिये केंद्रीय समर्थन के रूप में 39,317 करोड़ रुपये, सहायक अनुदान के रूप में 36,290 करोड़ रुपये और ऋण के रूप में 3,027 करोड़ रुपये की धनराशि को मंजूर किया है।
इस परियोजना के तहत केन का पानी बेतवा नदी में भेजा जायेगा। यह दाऊधाम बांध के निर्माण तथा दोनों नदियों से नहर को जोड़ने, लोअर उर परियोजना, कोठा बैराज और बीना कॉम्प्लेक्स परियोजना के जरिये पूरा किया जायेगा।
परियोजना से 10.62 लाख हेक्टेयर रकबे की वार्षिक सिंचाई हो सकेगी, लगभग 62 लाख की आबादी को पीने का पानी मिलेगा तथा 103 मेगावॉट पन बिजली और 27 मेगावॉट सौर ऊर्जा पैदा होगी। परियोजना को उत्कृष्ट प्रौद्योगिकी के साथ आठ वर्षों में क्रियान्वित कर लेने का प्रस्ताव है।
यह परियोजना पानी की कमी से जूझते बुंदेलखंड इलाके के लिये बहुत फायदेमंद है। यह पूरा इलाका मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश राज्यों में फैला है। इस परियोजना से मध्यप्रदेश के पन्ना, टीकमगढ़, सागर, दमोह, दतिया, विदिशा, शिवपुरी और रायसेन तथा उत्तरप्रदेश के बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर को बहुत लाभ होगा।
प्रश्न 5. भारत में थियेटर कमांड जो अभी सुर्खियों में है , के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें ।
1. थिएटर कमांड्स का सबसे सही उपयोग युद्ध के दौरान तब होता है जब बात तीनों
सेनाओं के बीच समन्वय की होती है।
2. देश की भौगोलिक और रणनीतिक क्षेत्र को देखते हुए देश की तीनों सेनाओं और अन्य
सैन्य बलों को इसके तहत एकसाथ लाया जाता है ।
3. थियेटर कमांड का एक ही ऑपरेशनल कमांडर होता है।
उपरोक्त में से कौन से कथन सत्य हैं ?
A. 1 और 2
B. 2 और 3
C. 1 और 3
D. 1, 2 और 3
उत्तर: (D)
व्याख्या: हाल ही में मिग 17 प्लेन क्रैश में दिवंगत जनरल बिपिन रावत ने देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बनते ही कहा था कि भविष्य में देश में थिएटर कमांड्स (Theater Commands) बनाए जाएंगे ताकि युद्ध के दौरान दुश्मन को प्रभावहीन करने के लिए रणनीति आसानी से बन सके। देश में हैं 17 कमांड, इन्हें मिलाकर 6 थिएटर कमांड बन सकते हैं।
युद्ध के मौके पर तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाए रखने के लिए ये कमांड बेहद उपयोगी होता है। यहां से बनी रणनीतियों के अनुसार दुश्मन पर अचूक वार करना आसान हो जाता है। यही कारण है कि भारत में सेना, वायुसेना और नौसेना को एकसाथ लाकर इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड बनाने की बात हो रही है।
इस कमांड का एक ही ऑपरेशनल कमांडर होता है। भौगोलिक क्षेत्रों का चयन इसलिए किया जाता है ताकि समान भूगोल वाले युद्ध क्षेत्र को आसानी से हैंडल किया जा सके। जैसे- हिमालय के पहाड़, राजस्थान के रेगिस्तान, गुजरात का कच्छ आदि।