होम > Daily-mcqs

Daily-mcqs 09 Nov 2020

यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़ (Daily Hindi Current Affair MCQ Quiz for UPSC/State PSC Exams) : 10, नवंबर 2020 09 Nov 2020

image
यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़ (Daily Hindi Current Affair MCQ Quiz for UPSC/State PSC Exams) : 10, नवंबर 2020


यूपीएससी और सभी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं के लिए हिंदी में डेली करेंट अफेयर्स MCQ क्विज़

(Daily Current Affairs MCQ Quiz for UPSC, IAS, UPPSC/UPPCS, MPPSC. BPSC, RPSC & All State PSC Exams)

तारीख (Date): 10, नवंबर 2020


प्रश्न 1: हाईपरलूप तकनीकी का पहला यात्री परीक्षण कहाँ किया गया है?

(a) कैलिफोर्निया, अमेरिका
(b) दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
(c) लास वेगास, अमेरिका
(d) पुणे, भारत

Answer: (C)

व्याख्या: रिचर्ड ब्रैन्सन की अमेरिका स्थित परिवहन प्रौद्योगिकी कंपनी ने हाईपरलूप तकनीकी से चलने वाले उच्च गति के पॉड सिस्टम का यात्रियों के साथ पहला परीक्षण किया है। हाईपरलूप तकनीकी का यह यात्री परीक्षण अमेरिका के नेवादा राज्य के लॉस वेगास में बनाए गए परीक्षण स्थल में किया गया।

प्रश्न 2: ‘महाबली मेंढक’(Mahabali frog) मुख्यतः कहाँ पाया जाता है?

(a) पश्चिमी घाट के दक्षिणी हिस्से में
(b) हिमालयी क्षेत्रों में
(c) नेपाल के तराई क्षेत्र
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: (A)

व्याख्या: ‘महाबली मेंढक’ (Mahabali frog), मुख्यतः पश्चिमी घाट के केरल क्षेत्र में पाया जाता है। कुछ वर्ष पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एस.डी. बीजू(S.D. Biju) ने इडुक्की(Idukki) जिले में की थी। उनके अनुसार महाबली मेंढक, मेंढक की एक दुर्लभ प्रजाति है तथा यह अनोखे उभयचरों में से एक है। महाबली मेंढक का रंग बैंगनी है। इस मेंढक का वैज्ञानिक नाम नासिकबत्रेचस सहाड्रेन्सिस(Nasikabatrachus sahyadrensis) है। यह मेंढक, आईयूसीएन की रेड लिस्ट में इनडैनजर्ड(Endangered) के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। केरल की इलायची पहाड़ियों में महाबली मेंढक के निवास स्थान में भारी क्षति देखने को मिल रही है। डबल्यूडबल्यूएफ़(WWF) के अनुसार, बैंगनी रंग के महाबली मेंढक को जैव-भूगोलविदों के द्वारा दुनिया भर में सबसे दुर्लभ जीवों में से एक माना जाता है।

प्रश्न 3: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. शिवालिक हाथी आरक्षित क्षेत्र उत्तरी भारत का सबसे बड़ा हाथी आरक्षित क्षेत्र है।
2. भारत में हथियों को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के अंतर्गत अनुसूची-II में शामिल किया गया है।
3. भारतीय हाथी आईयूसीएन की रेड लिस्ट में संकटग्रस्त श्रेणी में आता है।

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही नहीं है/हैं?

(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3

Answer: (C)

व्याख्या: शिवालिक हाथी आरक्षित क्षेत्र उत्तरी भारत के दो हाथी आरक्षित क्षेत्रों में सबसे बड़ा है। भारत में हथियों को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के अंतर्गत अनुसूची-I में और विलुप्तप्राय वनस्पतियों एवं जीवों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार अभिसमय (CITES) के परिशिष्ट-I में शामिल किया गया है। भारत में पाया जाने वाला आईयूसीएन की रेड लिस्ट में संकटग्रस्त श्रेणी में आता है।

प्रश्न 4: हाल ही में पूर्वोत्तर के किस राज्य में केसर की खेती के लिए पायलट परियोजना की शुरुआत की गयी है?

(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मेघालय
(d) सिक्किम

Answer: (D)

व्याख्या: सिक्किम के यांगयांग में केसर उगाने की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए उत्तर पूर्वी प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग एवं प्रसार केंद्र (NECTAR) द्वारा पायलट परियोजना शुरू की गयी है।

प्रश्न 5: भारत एंटी-सैटेलाइट मिसाइल क्षमता से युक्त चौथा देश है भारत के अतिरिक्त किन देशों के पास यह क्षमता है?

(a) यूएसए, रूस और फ्रांस
(b) यूएसए, फ्रांस और जापान
(c) यूएसए, रूस और जापान
(d) यूएसए, रूस और चीन

Answer: (D)

व्याख्या: मिशन शक्ति भारत का पहला एंटी-सैटेलाइट (ए-सैट) मिसाइल टेस्ट था, जिसका 27 मार्च, 2019 को उड़ीसा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक संचालन किया गया था। ‘मिशन शक्ति’ की सफलता ने भारत को पूरी दुनिया में ऐसा चौथा देश बना दिया, जो बाह्य अंतरिक्ष में अपनी संपत्तियों की रक्षा करने में समर्थ है। एंटी-सैटेलाइट मिसाइल क्षमता वाले अन्य तीन देश चीन, अमेरिका और रूस हैं।